छत्तीसगढ़ / बस्तर

छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली को पुलिस ने किया ढ़ेर,नक्सलियों ने जारी की फोटो

छत्तीसगढ़ के टेकलगुड़ेम गांव में हुई मुठभेड़ में 2 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। संगठन ने मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी की है। जिसमें सेक्शन कमांडर कंपनी नंबर 2 की महिला नक्सली माड़वी राजे और बटालियन नंबर 1 का सदस्य माड़वी बोज्जा शामिल है। वहीं नारायणपुर में शुक्रवार शाम पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव बरामद किए गए हैं।


बता दें कि टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में 3 जवान शहीद और 14 जवान घायल हुए थे। नक्सलियों ने शहीदों के पास से लूटे गए सामान का वीडियो भी जारी किया है। नक्सलियों द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में इस हमले का जिम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा को बताया है। तो वहीं, सुरक्षाबलों ने दावा यह किया था, कि मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। जिसे झूठा बताया है।

नक्सलियों ने तस्वीर और प्रेस नोट किया जारी
नक्सलियों द्वारा तस्वीर और प्रेस नोट जारी किया गया। प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि, पुलिस फोर्स टेकलगुड़ेम में नया कैंप लगाने आई थी। जिस पर नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने हमला किया। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए, जबकि 16 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image