छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 14 यात्री घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

 कोंडागांव छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ़्तार के चलते भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस्तर के कोंडागांव जिले में तेज रफ़्तार बस गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

बस बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 के नारंगी नदी पुल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. हादसे की शिकार हुई बस पायल ट्रेवल्स की है. वहीं हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है.

 

Leave Your Comment

Click to reload image