ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर में चलती बस में लगी आग,मची चीख पुकार लोगो ने कूदकर बचाई जान

राजधानी रायपुर में चलती बस में अचानक आग लग गई। आज देर शाम रायपुर- धरसींवा के पास यह हादसा हुआ। आग लगते ही बस में मौजूद ड्राइवर और सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री सरोरा तिल्दा के कर्मचारियों को घर लेकर जा रही थी। बस से कूद जान बचाने के बाद ड्राइवर समेत सवारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।


आपको बता दें कि महेंद्र स्पंज एंड पावर लिमिटेड की फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सिलतरा में स्थित है। यहां से रविवार शाम करीब 7 बजे बस कर्मचारियों को घर छोड़ने के लिए निकली थी। कुछ देर बाद ही धरसींवा के पास सिक्स लेन पर बस से लपटें निकलने लगी। किसी तरह बस को ड्राइवर ने रोका और कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि इस बस को कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री के ठेकेदार ने किराए पर लिया था। आशंका है बस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। फायर ब्रिगेड के साथ धरसींवा पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image