रायपुर में चलती बस में लगी आग,मची चीख पुकार लोगो ने कूदकर बचाई जान
राजधानी रायपुर में चलती बस में अचानक आग लग गई। आज देर शाम रायपुर- धरसींवा के पास यह हादसा हुआ। आग लगते ही बस में मौजूद ड्राइवर और सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह बस महेंद्र स्पंज फैक्ट्री सरोरा तिल्दा के कर्मचारियों को घर लेकर जा रही थी। बस से कूद जान बचाने के बाद ड्राइवर समेत सवारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।