ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में शर्मसार पोर्न वीडियो देख कर 5 साल की बच्ची से नाबालिग ने किया रेप फिर कर दी हत्या

 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 14 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले पॉर्न वीडियो देखा, इसके बाद बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने उसे छत पर लेकर गया. वारदात के वक्त जब मासूम चिल्लाने लगी तो आरोपी ने ईंट और बत्ते से मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद वहां से फरार हो गया. 


बच्ची का शव स्वर्णिम एरा कॉलोनी की बिल्डिंग की छत पर मिला था. मृतक बच्ची बिल्डिंग में काम करने वाले एक मजदूर की बेटी थी. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.


चॉकलेट लेने गई थी बच्ची

बच्ची की मां ने बताया कि सोमवार शाम को वह चॉकलेट लेने गई थी, इसके बाद से लापता थी. परिवार ने बेटी की हर जगह तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली थी. मंगलवार सुबह बच्ची मृत हालत में बिल्डिंग की छत पर मिली. परिवार ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इस दौरान करीब 50 से ज्यादा संदेहियों से, पास के चॉकलेट बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की गई. सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार बच्ची को एक नाबालिग के साथ देखा गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 


शोर मचाने पर बच्ची को मारा

एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि मोबाइल में पॉर्न वीडियो देखने के बाद आरोपी बच्ची को चॉकलेट खिलाने का लालच देकर छत पर ले गया. जब बच्ची ने विरोध किया तो उसने बच्ची को घसीटा. जब बच्ची शोर मचाने लगी तो उसके सिर पर लकड़ी के बत्ते से मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी लड़के के पैर पर भी खून के निशान मिले हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image