पत्नी ने इतना प्रताड़ित किया कि ,पति ने कर लिया सुसाइड, बहन को फोन कर कहा मुझे नही जीना देखे सुसाइड नोट में क्या कहा
छत्तीसगढ़ के गौरेला - पेंड्रा - मरवाही ( GPM ) जिले में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया है । जान देने के पहले उसने अपनी बहन से फोन पर करके कहा कहा था कि , अब मुझे जीना ही नहीं है । इसके अलावा उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है । जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी , साला और साली को बताया है । मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है मूल रूप से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गोरखपुर का रहने वाला रीबल सलूजा ( 36 ) की शादी गौरेला के अंधियारखो की रहने वाली रानी सलूजा ( 34 ) से हुई थी शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं । बताया गया है कि रीबल कुछ काम नहीं करता था । इसी वजह से पति - पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था । इसी बात से नाराज होकर रानी उसे छोड़कर अपने मायके आ गई थी । उसके दोनों बच्चे भी अपनी मां के ही साथ थे ।

बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से रीबल काफी दुखी था । इसके चलते रविवार को वह भी गौरेला आ गया था । इसके बाद उसने अपनी बहन को फोन भी किया था रीबल ने अपनी बहन को फोन कर कहा था कि मुझे बस रानी ही दिखती है । मगर उसने मुझे काफी परेशान कर रखा है । बच्चों को भी साथ ले आई है । मैं बच्चों के बिना नहीं जी सकता हूं । बच्चे भी मेरे साथ जाने को तैयार नहीं हैं । रीबल ने अपनी बहन से कहा कि मुझे कुछ हो जाएगा तू देखना तू इन सबको । ये बहुत सारा लोन लेकर आ गई है । लोग घर पर आकर पैसे मांगते हैं मेरे ससुरालवाले मुझे प्रताड़ित करते हैं , कहते हैं पहले कुछ काम कर फिर तेरे साथ जाऊंगी । मुझे पता नहीं इन लोगों ने क्या कर दिया है .. बहन तू देख लेना । रीबल ने अपनी बहन से फोन पर ये भी कहा था कि कई बार मैं रानी से कहा चुका हूं कि मैं मर जाऊंगा तो वो बोली मुझे कोई मतलब नहीं है । इस बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है । इसी बातचीत के बाद ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है ।

परिजनों ने बताया कि मायके आने के बाद रानी गौरेला के किसी कपड़ा दुकान में काम करने लगी थी । उसने गौरेला में किराए का मकान ले रखा था । इसी किराए के मकान में युवक ने सुसाइड किया है । रविवार को पत्नी जब वापस काम करके लौटी थी तब उसने ही रीबल को फंदे पर लटका हुआ देखा था । जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई थी । पुलिस ने पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है । मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है । सुसाइड नोट में रीबल ने लिखा है कि मुझे मेरी पत्नी रानी , साला जॉनी सलूजा और साली तारा चौहान प्रताड़ित करते थे । यही मेरी मौत के जिम्मेदारी हैं ।