छत्तीसगढ़ / रायपुर

आधा गंजा कर बीच सड़क में पुलिस ने निकाला चाकुबाजो का जुलूस हत्या के नियत से मारा था चाकू....

रायपुर में कुछ आपराधिक किस्म के लड़के ऑटो चालक बने घूम रहे हैं। इसी किस्म के कुछ बदमाशों ने शनिवार रात एक घटना को अंजाम दिया। इन बदमाशों ने पहने ऑटो संघ के सचिव पर चाकू से हमला करने की धमकी दी। इसके बाद संगठन के एक नेता का रास्ता रोककर उसकी हत्या करने की नीयत से वार कर दिया। ये सभी हमलावर ऑटो चालक हैं जो घायल हुआ वो भी ऑटोचालक है ।


अब रविवार को इस कांड का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई। इन बदमाशों को पकड़ा गया। थाने लाकर पुलिस ने इनकी पूछताछ की। फिर उसी जगह पर इनका जुलूस निकाला गया, जहां इन बदमाशों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। सभी बदमाश युवकों की हेयर स्टाइल बिगाड़ दिया गया था, इनके सिर को बीच से गंजा कर दिया गया था।

मामला रायपुर के रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड से जुड़ा है। रेलवे स्टेशन के तेलघानीनाका चौक के पास स्थित है होटल राजपुताना । यहीं बीती रात 10 बजे इन बदमाशों ने ऑटो संघ के नेता को चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश की। नेता का नाम हनुमान दास मानिकपुरी है। हनुमान ने पुलिस को बताया कि ऑटो रिक्शा संघ के सचिव संजय शर्मा को आटो चालक मोनू और उसके 7 साथियों ने चाकू मारने की धमकी दी। आपसी झगड़े की वजह से उन्होंने ऐसा किया

Leave Your Comment

Click to reload image