छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट इस जिले में फूटा आज कोरोना बम आज राज्य में 476 नए मरीज सामने आए वही...
रायपुर। CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 476 नए मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 53 केस रायपुर जिले से मिले है। वहीं राज्य में आज कुल 95 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2222 हो चुकी है। आज प्रदेश में 5620 टेस्ट हुए है।
।