शिक्षा
PRSU पूरक परीक्षाओं के परिणाम इसी सप्ताह होंगे जारी, उत्तर-पुस्तिकाओं का चल रहा है मूल्यांकन
रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पूरक परीक्षाएं चल रही हैं। इसी सप्ताह से परीक्षा के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पूरक परीक्षाओं के सारे परिणाम जारी हो जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। पूरक परीक्षाओं के परिणाम समय से जारी करने के लिए परीक्षाओं के साथ ही उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।]
दिसंबर-जनवरी सेमेस्टर की आवेदन प्रक्रिया शुरू
एमए, एमकाम, एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन 30 नवंबर तक
खुशखबरी : 12वीं में बायोलॉजी नहीं पढ़ने वाले भी अब बन सकेंगे डॉक्टर,NMC ने जारी की नई गाइडलाइंस
आपने फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ से 12वीं पास की है तो भी डॉक्टर बन सकते हैं. मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए 12वीं में बायोलॉजी की पढ़ाई करना ही जरूरी नहीं है ।
कई स्टूडेंट्स 11वीं में मैथ विषय से पढ़ाई करते हैं. फिर उनका मन बदल जाता है और वह डॉक्टर बनने की इच्छा जताने लगते हैं. लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें 11वीं. 12वीं की पढ़ाई फिर से यानी बायोलॉजी विषयों के साथ करनी पड़ती थी. इसमें बहुत वक्त बर्बाद हो जाता था. हालांकि एनएमसी के नए नियमों में ऐसे उम्मीदवारों को एक ऑप्शन दिया जा रहा है। नए नियम के तहत, 12वीं में बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी विषय न होने पर भी आप नीट परीक्षा दे सकते हैं।
सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट
12वीं पास करने के बाद 10+2 स्तर की बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षा अलग से पास करने वाले स्टूडेंट्स विदेशी मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन ले सकेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन इन स्टूडेंट्स को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट इश्यू करेगा। उसके आधार पर यह स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्य माने जाएंगे।
बिना बायोलॉजी के कैसे बनें डॉक्टर?
रिपोर्ट के मुताबिक, एनएमसी ने नए निर्देश जारी किए हैं (How to Become Doctor Without Biology). इनके मुताबिक, 12वीं में बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी विषय नहीं होने पर 10+2 स्तर की उसकी परीक्षा अलग से पास कर सकते हैं।
PM कल दुर्ग में लेंगे चुनावी सभा : भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने हुंकार भरेंगे मोदी
दुर्ग. छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभा ले रहे हैं. वे 4 नवंबर को फिर दुर्ग दौरे पर रहेंगे, जहां बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित सभा के माध्यम से पीएम मोदी दुर्ग जिले के छह विधानसभा सीटों एवं दुर्ग संभाग के 20 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने की अपील आम जनता से करेंगे. इस सभा की तैयारी के लिए दुर्ग जिला पुलिस प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं.
एसपीजी के जवानों ने तारीख का ऐलान होते ही दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है. आज भिलाई में एसपीजी ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर हेलीपेड से सभा स्थल तक मॉक ड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं अब भिलाई के जयंती स्टेडियम में बने हेलीपैड से लेकर पीएम मोदी की सभा स्थल तक सुरक्षा के चाक चौबन्द व्यवस्था की जा रही है.

सीआरपीएफ के जवान एवं बीएसएफ के जवानों को खास तौर पर पीएम मोदी की सुरक्षा में लगाया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों को पीएम मोदी के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. पीएम मोदी की सभा में भाजपा नेताओं समेत केंदीय मंत्री मनसुख मंडविया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डॉ. सरोज पांडेय समेत 20 विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी...यहां देखें परीक्षा परिणाम
रायपुर। 10th-12th open exam results 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। राज्य ओपन स्कूल की तरफ से सितंबर-अक्टूबर में 10वीं-12वीं की परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा। बारहवीं में सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। वहीं 10वीं में 3813 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा।
आपको बता दें कि, राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के लिए 12वीं में 18983 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 17841 अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए। इस परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं में 16923 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 15580 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और सिर्फ 3813 परीक्षार्थी ही पास हुए। 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा।
यहां देखें परीक्षा परिणाम sos.cg.nic.in


Big News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक…
बोलांगरी (ओडिशा)। ओडिशा के छह जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना से छह लोगों की जान चली गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगला सहित कई राज्यों में बारिश जारी है।
डिशा में आपदा प्रबंधन से जुड़े विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने कहा कि शनिवार (2 सितंबर) को ओडिशा के छह जिलों में बिजली गिरने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। हिमाचल में खराब मौसम का सबसे अधिक असर दिखा जहां कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं भूस्खलन के कारण कई घर ढह गए।
राज्य में आपदा प्रबंधन से जुड़े विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने हादसे के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने के कारण खोरधा में चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। बोलांगरी में दो, अंगुल जिले में एक, बौध में एक, जगतसिंहपुर में एक और ढेंकनाल में एक शख्स की जान चली गई। एसआरसी के अनुसार जो लोग घायल हुए है। वो खोरधा जिले के रहने वाले हैं।
आगामी दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट-
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य में अभी भी कुछ दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की भविष्यवाणी की है। कहा गया है कि साइक्लोन सर्कुलेशन ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द...जानिए क्या है वजह
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द कर दी है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ा दिया है।बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। उनके दौरे के दिन ही पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं थी। जिसे देखते हुए 7 जुलाई को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाकर 18 जुलाई कर दी है। इस संबंध में समय सारणी जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ में हायर एजुकेशन सिस्टम में बड़े बदलाव: सिर्फ ऑनर्स डिग्री वाले ही कर सकेंगे पीएचडी,
छत्तीसगढ़ में जुलाई से शुरू होने वाले कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नए सेशन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर चार दशकों बाद ताजापन दिखाई देगा। यह सरकारी, निजी और ऑटोनॉमस सभी कालेजों में नए कोर्स से पढ़ाई होगी। ऑटोनॉमस कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी। दावा किया जा रहा है कि नया सिलेबस रोजगारमूलक है। इसकी डिप्लोमा, डिग्री, ग्रेजुएशन या किसी भी स्तर का कोर्स पूरा करने पर किसी न किसी तरह का रोजगार जरूर मिल जाएगा।

AU में एडमिशन के लिए 28 जून को पहली लिस्ट: लिए आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन..
बिलासपुर में अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने स्नातक में प्रवेश को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार स्टूडेंट एडमिशन के लिए 16 जून से यूनिवर्सिटी के पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसकी पहली सूची 28 जुलाई को जारी की जाएगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी: डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर, इस साइट से करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ व्यापमं ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। व्यापमं से मिली जानकारी के मुताबित CG Sahayak Shikshak Admit Card 2023 इस लिंक से एडमिड कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा व्यापमं की वेब साइट https:// vyapam.cgstate.gov.in से और जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा लोक शिक्षण संचालनालय की वेबसाइट और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। व्यापमं से अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर पर भी SMS के जरिए लिंक भेजा गया है, जिसमें यूआरएल को क्लिक करके मोबाइल में भी एडमिट कार्ड डाउन लोड किए जा सकते हैं।
कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया 16 जून से बीए - बीकॉम और बीएससी में इस साल भी लागू नहीं होगा सेमेस्टर पैटर्न, सालभर पढ़ाई परीक्षा भी एक बार ,लास्ट परीक्षा के परिणाम भी जून में...
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार यह तय हो गया है कि इस साल भी यानी 2023-24 में बीए, बीकॉम, बीसीए और बीएससी के डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र पुराने पैटर्न में ही पढाई करेंगे। यानी सालभर पढ़ाई के बाद एक बार ही वार्षिक परीक्षा होगी। पिछले साल यह माना जा रहा था कि ऑटोनोमस कॉलेजों की तरह बाकी कॉलेजों में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू हो सकता है। लेकिन अब यह फाइनल हो गया है कि इस साल भी पुराने सिस्टम से ही पढ़ाई और परीक्षाएं होगी। कोरोना की वजह से पिछले तीन साल तक रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन हुई थी। इसका असर इस साल नतीजों पर भी हो रहा है। बीकॉम के नतीजे पिछले तीन साल के नतीजों की तुलना में बेहद कमजोर रहे। एक बड़ी वजह इसे भी मानकर कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं किया जा रहा है।
ब्रेकिंग परीक्षा की तिथि में बदलाव: व्यापमं ने शिक्षक भर्ती सहित 3 परीक्षा की तिथि में किया बदलाव नई तिथि हुई जारी देखे आदेश
रायपुर 24 मई 2023। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। व्यापम ने शिक्षक भर्ती सहित तीन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।
1) लेबर इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि में परिवर्तन
24 जून
2) व्याख्याता वाणिज्य एवं गणित=11जून
व्याख्याता भौतिक=12जून
3 ) सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा=13जून

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित,ऐसे देखे रिजल्ट
रायपुर 23 मई 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए। हाई स्कूल का परीक्षाफल प्रतिशत 54.09 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षाफल प्रतिशत 65.46 रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुल 37 हजार 471 छात्रों का पंजीयन हुआ था। इस 34 हजार 161 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 34 हजार 132 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 18 हजार 465 रहे। 29 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। हाई स्कूल परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में 4 हजार 13 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 7 हजार 320 विद्यार्थी तथा तृतीय श्रेणी 6 हजार 923 विद्यार्थी से उत्तीर्ण हुए। कुल 18 हजार 465 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को फिर मिलेगा मौका, निर्देश जल्द
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल और पूरक पाने वाले छात्रों को पास होने का एक और मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ऐसे छात्रों के लिए जुलाई-अगस्त में पूरक व क्रेडिट योजना परीक्षा आयोजित करेगा। इसके लिए अगले महीने जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अंकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी 25 मई तक पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। क्रेडिट योजना के तहत कोई परीक्षार्थी जितने विषयों में पास है उन अंकों की क्रेडिट लेकर वह बाकी विषयों के लिए परीक्षा दे सकेगा। फेल और पूरक वाले छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होकर अपना रिजल्ट सुधार सकेंगे।
कल जारी होगा 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम,देखे आदेश की कॉपी छात्र ऐसे देखे परिणाम
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल 10 मई को CGBSE के नतीजे घोषित कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ आरक्षण का असर बीए, बीएससी,बीकॉम वाले सरकारी कॉलेजो के एडमिशन में होगी देरी...
आरक्षण विवाद का असर इस साल बीए, बीकॉम और बीएससी के सरकारी कॉलेजों पर भी पड़ रहा है। नया रोस्टर जारी नहीं होने की वजह से इन सभी कॉलेजों में प्रवेश में देर होगी। इसका असर पढ़ाई पर भी होगा। पिछली बार आरक्षण का असर इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक समेत अन्य कॉलेजों के एडमिशन पर पड़ा था। इसकी वजह से इन कोर्स की आधी से ज्यादा सीटें खाली रह गई थी।
स्वामी आत्मानन्द स्कूल एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन नोटिफिकेशन हुई जारी 101 नए स्कूल में मिलेगा मौका...ऐसे करे आवेदन
छत्तीसगढ़ के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए पोर्टल 10 अप्रैल से खुलने जा रहा है। प्रदेश के 380 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें 32 उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम और 101 नए इंग्लिश मीडियम स्कूल भी शामिल हैं।


रायपुर स्कूल के समय मे हुआ बदलाव बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गाया फैसला देखे आदेश की कॉपी....
रायपुर। रायपुर में तेज गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिले के सभी सभी शासकीय व अशासकीय स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिर्वतन किया है. यह आदेश 5 अप्रैल से प्रभावशील होगा.
