खेल
छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदक मुख्यमंत्री ने दी बधाई और 5 लाख रुपये की सहायता राशि और इस पद में नौकरी देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायताऔर छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ज्ञानेश्वरी यादव के कोच श्री अजय लोहार को भी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
IPL सीजन 15 फाइनल में गुजरात ने मारी बाजी 7 विकेट से जीता फ़ाइनल...
गुजरात गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में IPL का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया । राजस्थान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी । जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर खिताब अपने नाम कर लिया । शुभमन गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई । GT के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच के हीरो साबित हुए । उन्होंने तीन विकेट लेने के साथ - साथ 34 रन भी बनाए । हार्दिक पांचवीं बार IPL फाइनल खेलने उतरे थे और हर बार वो चैंपियन बने । इससे पहले चार बार एक खिलाड़ी के रूप में वो मुंबई की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे थे ।
आईपीएल धोनी ने कप्तानी छोड़ी अब चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान इस खिलाड़ी को बनाया गया
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सभी को चौंकाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी. चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बयान के जरिए धोनी के कप्तानी छोड़ने की बात फैंस को बताई. धोनी की जगह नए कप्तान रवींद्र जडेजा बने हैं. एमएस धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई की कमान संभाली. धोनी ने इस टीम को 6 बार चैंपियन बनाया. आइए आपको बताते हैं बतौर कप्तान धोनी ने क्या-क्या हासिल किया.
IPL 2022 में सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, पिछले सीजन में दिखा चुके हैं जलवा
IPL 2022 शुरू होने वाला है। इस साल के आयोजन में दो नई टीमों को जोड़ा गया है। अब टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी। पिछले सीजन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कई टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पंजाब किंग्स के केएल राहुल पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में नंबर वन थे। इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी फिर से बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।
IPL 2021 में पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 30 छक्के लगाए हैं। राहुल ने 13 पारियों में 626 रन बनाए। इस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 96 रन था। राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे। ऐसे में इस बार टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा हिटर थे। डु प्लेसिस ने 16 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं। इस बार उन्होंने 633 रन बनाए। डुप्लेसिस ने अक्सर शानदार पारियां खेली हैं। वह IPL 2022में एक बार फिर से बड़े हिटर साबित हो सकते हैं। उनके बल्ले से छह-चार बारिश हो सकती है।
इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ संयुक्त दूसरे नंबर पर रहे। गायकवाड़ ने 16 पारियों में 23 छक्के लगाए। गायकवाड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में 2022 के IPLमें उनसे लंबी पारी की उम्मीद की जा सकती है। गायकवाड़ ने पिछले सीजन में भी शतक लगाया था। वह इस सीजन में भी चमक सकते हैं।
विरोट कोहली ने टी-20 के बाद टेस्ट की कप्तानी से दिया इस्तीफा, लिखा- सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में मिली सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार शाम को विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया।
इसी के साथ कोहली ने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी दी है। उन्होंने टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया था। अब कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है।
विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा है कि इस सफर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं, लेकिन कोशिश में किसी ने भी कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। मैंने हमेशा अपना 120 फीसदी देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता हूं तो मैं समझता हूं कि मेरे लिए वह चीज़ सही नहीं है।
जब रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को लगाई डांट, बोले- चल भाग उधर
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे है। इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी की भी शानदार शुरुआत हुई है। लेकिन दूसरे वनडे में एक समय ऐसा भी आया जब फैंस को कप्तान रोहित का विकराल रूप देखने को मिला। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर रोहित बुरी तरह भड़क गए।
चहल को रोहित ने चिल्ला कर पीछे जाने के लिए कहा। रोहित ने चहल को डांटते हुए कहा, ‘पीछे जा, क्या हुआ तेरे को भाग क्यों नहीं रहा है। चल उधर भाग.’ इसके बाद चहल पीछे चले गए। मैदान पर रोहित का ऐसा रूप पहली बार देखने को मिला था। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित को चहल के ऊपर चिल्लाते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है।