व्यापार

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई का झटका...बढ़ गई गैस सिलेंडर की कीमत, जानिए कितना पहुंच गया रेट

आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है

सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. आम रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को ना तो राहत मिली है और ना ही कोई बदलाव इनके गैस सिलेंडर के रेट पर किया गया है. तो जानिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने बढ़ा दिए हैं.

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1796.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था। कोलकाता में 19 किलो का सिलेंडर अब 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1968 रुपये का हो गया है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 19 किलो का सिलेंडर महंगा होने से बाहर खाने वालों के ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

Leave Your Comment

Click to reload image