छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मैत्रिबाग में वाइट टाइगर ' किशन ' की मौत : 9 साल के बाघ ने दम तोड़ा ; कैंसर से था पीड़ित
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित मैत्रीबाग जू में 9 साल के सफेद शेर किशन की मौत हो गई । कैंसर से पीड़ित होने के चलते किशन काफी समय से बीमार चल रहा था । काफी इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका । बुधवार शाम जू प्रबंधन ने शेर का अंतिम संस्कार किया । मैत्रीबाग जू प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक , किशन को कैंसर हो गया था । उसका उपचार अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्ग दर्शन में काफी समय से चल रहा था । बताया जा रहा है कि उसका कैंसर काफी बढ़ गया था । इससे वह काफी बीमार रहने लगा था । पिछले तीन चार दिनों से वह सही तरीके से खा - पी भी नहीं रहा था ।
गणेश चतुर्थी स्पेशल मुंबई के लाल बाग़ के राजा के रूप में विराजेंगे गणपति बप्पा
प्रथम पूजनीय गणेश जी की उपस्थिति से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं
छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को मिलेगी नई सौगात, 2 और 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के इन जिलों का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
रायपुर, 30 अगस्त 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 और 3 सितम्बर को छत्तीसगढ़ में 03 नवगठित जिलों का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण सौगात देंगे। इनमें मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई शामिल है।
छत्तीसगढ़ घर वालो को था रिश्ते से ऐतराज तो एक ही रस्सी में लटके मिले दोनों के शव
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रेमी - प्रेमिका ने एक ही रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है । दोनों सोमवार को घर से निकले थे । इसके बाद से दोनों का कुछ पता नहीं चला । अगले दिन दोनों की मौत की खबर सामने आई है । बताया गया है कि दोनों के घरवाले मिलने - जुलने का विरोध करते थे । इस बात से भी दोनों परेशान थे । मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है । बोईरडीह निवासी राजेश कुमार निषाद ( 20 ) का पास के ही गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था । दोनों आपस में काफी बातचीत भी किया करते थे । दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे । घरवालों को भी इस बात की जानकारी थी , लेकिन वह विरोध करते थे । लड़की के घरवालों ने कहा था कि जब तक बालिग नहीं हो जाती , तब तक इस बारे में विचार भी नहीं किया जा सकता है । वो लड़के से बातचीत करने से मना करते थे ।
खाना बनाने से इंकार कर दिया इसलिए पिता ने अपने ही 11 साल की बच्ची की कर दि हत्या,महीनो बाद हुआ खुलासा अब गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बाप ने अपनी ही 11 साल की बच्ची की हत्या कर दी । आरोपी ने उसे मारकर पेड़ से लटका दिया था । इस हत्या का खुलासा वारदात के डेढ़ महीने बाद हुआ है । बाप ने अपनी बेटी को इसलिए मार दिया , क्योंकि वह खाना नहीं बना रही थी । बात भी नहीं सुनती थी । इसलिए गुस्से में आकर उसने लाठी से बच्ची को पीट दिया था । पुलिस ने इस मामले में बच्ची की सौतेली मां और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है । मामला दरिमा थाना क्षेत्र का है ।
हत्या या आत्महत्या ? छत्तीसगढ़ 2 दिन से लापता युवक की मिली लाश, फोन आया बोला घूमने जा रहा ,फिर लौटा ही नही
विशाल शर्मा ,बिलासपुर । बिलासपुर में 2 दिन से लापता युवक की मिली लाश
रायपुर सात पाखर , खारुन नदी में डूबे 2 छात्र 12 घंटे बाद एक का मिला शव, एक कि तलाश जारी
रायपुर में एडवेंचर करना टीनएजर्स के एक ग्रुप को भारी पड़ गया । खारून नदी के किनारे संडे को मस्ती करने गए 6 नाबालिग में से 1 की मौत की खबर है । सभी दोस्त यहां नहाने लगे और कब गहराई में चले गए पता ही नहीं चला । दो दोस्त डूब गए । इसमें से एक का शव SDRF ने करीब 12 घंटे बाद सोमवार को बरामद किया जा सका । जबकि दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है । पिछले साल भी यहां युवकों के डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं । हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र में हुआ है ।
मॉडल से रेप करने वाला आरोपी साहिल जैन,5 दिन बाद हैदराबाद से दबोचा गया,पहले भी कई क्राइम में शामिल
रायपुर के VIP रोड स्थित होटल में एक मॉडल से रेप किया गया । वारदात 23 अगस्त की रात को हुई थी । इस हाई प्रोफाइल रेप कांड के आरोपी को पुलिस ने 5 दिन बाद सोमवार को हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस उसे शाम तक रायपुर लेकर पहुंचेगी । मॉडल से रेप करने का आरोप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले साहिल जैन नाम के युवक पर लगा है । मूलत : दुर्ग का रहने वाला साहिल जैन , कारोबारी और रसूखदार नेताओं से संबंध के चलते रायपुर में भी रहता है । वह पहले भी मारपीट , रश ड्राइविंग जैसे मामलों में आरोपी रह चुका है । कुछ समय पहले साहिल जैन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का सोशल मीडिया प्रभारी हुआ करता था । खराब रवैये और मंत्री के नाम का गलत इस्तेमाल करने की वजह से साहिल जैन केंद्रीय मंत्री की टीम से बाहर कर दिया गया था । घटना के बाद रात में ही लड़की ने जानकारी राजेंद्र नगर थाने की पुलिस को फोन पर दी । थाने के स्टाफ ने कह दिया कि अपने साथ हुई घटना की जानकारी डायल 112 को दे दो । लड़की का दावा है कि उसने डायल 112 पर फोन किया मगर कॉल कनेक्ट नहीं हो पाई । इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को भी दी । 25 अगस्त को तेलीबांधा थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराई । चीखती - चिल्लाती रही , मगर मदद को कोई नहीं आया । कुछ देर बाद डोर बेल बजी तो लड़की भागकर वॉशरूम में छुप गई और खुद को लॉक कर लिया । साहिल ने होटल के कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर नितेश खड़ा था । नितेश कमरे में आया तो लड़की चिल्लाने लगी नितेश को सब कुछ बता दिया । लड़की के दोस्त ने उसे वॉशरूम से बाहर निकाला । उसे उसके कपड़े दिए और होटल से लेकर निकल गया । इस बीच साहिल भी भाग गया ।
आईएएस ट्रांसफर ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस ऑफिसर का तबादला मिली नई जिम्मेदारी देखे आदेश की कॉपी
रमदहा जलप्रपात रेस्क्यू अपडेट : डूबे हुए 7 लोगो में से 3 युवक के शव हुए बरामद, 1 युवती सुरक्षित.. 3 अभी भी लापता.. सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख.. कलेक्टर कोरिया को दिए अहम निर्देश..
चन्द्र चूर्ण सिंह, कोरिया |
भरतपुर के बनास नदी में बने रमदहा जलप्रपात में हुई घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वही लापता तीन लोगो का अब तक पता नही चल सका है. यहाँ मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न से 14 लोग पिकनिक मनाने आये हुए थे. एक बार नहाने के बाद खाना खाकर जब दुबारा नहाने के लिये सात लोग गए तो पानी मे डूबने लगे. इनमें से आवाज लगाने पर वहां पास मंदिर में काम करने वालो ने किसी तरह दो लोगो को बाहर निकाला लेकिन पांच लोग पानी मे डूब गए. पानी से बाहर निकालने के बाद रत्नेश सिंह की हालत ठीक नही होने पर उसे जनकपुर के अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही सुलेखा सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटाडोल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची. ग्रामीणों की मदद से बाद में ऋषभ सिंह और हिमांशु को बाहर निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी वही तीन अब भी लापता है. बैकुंठपुर से नगर सेना की टीम घटनास्थल पहुच चुकी है पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू सुबह शुरू किया जा सकेगा. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बैढ़न से परिजन भी मौके पर पहुच गए है. वही सिंगरौली के एडिशनल एसपी शिव वर्मा भी घटनास्थल के लिये निकले है.
ये क्या कह गए बाबा जी ? बीजेपी ने विडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला , सिंहदेव बोले शब्दो के चयन में गलती हुई , अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल
सरकार की वित्तीय हालात पर कर्मचारियों के एक समूह से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक वीडियो के वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह सहित लगभग सभी बड़े भाजपा नेताओं ने यह वीडियो साझा कर सरकार पर हमला बोला है । इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है , संबंधित बातचीत में शब्दों के चयन में उनसे त्रुटि हुई है । इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं । लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है ।
twitter.com/UpdateCg/status/1563916871501754369
छत्तीसगढ़ तालाब में डूबने से 3 सगे भाई बहन की मौत पैर फिसलने से हुआ हादसा, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
छत्तीसगढ़ के गौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी ( तालाब ) में डूबकर मौत हो गई । नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से ये हादसा हुआ है । मरवाही के पथर्री गांव की पूरी घटना है । फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है । बताया जा रहा है कि बहुटाडोल मोहल्ले में धर्मदास नाम के शख्स ने अपनी जमीन पर डबरी बनाई थी । इसी मोहल्ले में तुलसी सिंह भी अपने परिवार के साथ रहते हैं । रविवार को तुलसी और उनकी पत्नी खेत में काम करने के लिए गए थे । इसी बीच इनके तीनों बच्चे डबरी में नहाने गए और हादसे का शिकार हो गए
कोरिया : रमदहा जलप्रपात में 7 लोग डूबे, एक युवती सुरक्षित वहीं एक युवक की मौत.. पांच लोगो की तलाशा जारी.. अचानक बढ़ा रमदहा का जल स्तर..
कोरिया जिले के विकासखण्ड भरतपुर के रमदहा जलप्रपात में 07 लोगों के डूबने की खबर मिल रही है. सूचना मिलते ही कोटाडोल पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार उनमें से एक युवती व एक युवक को बाहर निकाला गया है. जिसमे से युवक की मौत हो चुकी है. पानी में लापता पांच अन्य की तलाश जारी है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक पुष्टि व घटना की विस्तृत जानकारी नही मिल पाई है. बताया जाता है कि सभी मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बैढ़न निवासी हैं.
भरतपुर विकासखंड स्थित रमदहा जल प्रपात में दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही सविना उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने जिला व स्थानीय प्रशासन को अलर्ट होने व तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस टीम को मौके पर पहुँच वस्तु स्थिति से अवगत कराने व त्वरित पहल कर हर संभव मदद का निर्देश दिया है. बैकुंठपुर से नगरसेना की टीम रवाना हो गयी है.
हथौड़ी बाज लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे : रुपये लेनदेन के विवाद में दुकानदार पर किया था हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार, फिर नकदी लूट हो गया था फरार..
छत्तीसगढ़ अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक मौके पर ही ड्राइवर की मौत, क्लीनर की हालात गंभीर, सड़क पर संकेत नही होने पर हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरुवार रात NH - 130 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया । इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई , वहीं क्लीनर केबिन में बुरी तरह से फंस गया । करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से निकाला जा सका । लखनपुर के कुंवरपुर जलाशय के पास संकेतक नहीं होने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया । हादसे में घायल हुए क्लीनर की हालत बेहद गंभीर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के मुताबिक , गाड़ी नंबर BR06gc 9663 बलौदाबाजार से सीमेंट लोड कर उत्तर प्रदेश के बनारस जा रहा था । ट्रक में ड्राइवर निकेश पटेल और क्लीनर अविनाश शर्मा सवार थे । जैसे ही ट्रक सरगुजा में NH - 130 पर कुंवरपुर जलाशय के मोड़ के पास पहुंचा , वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया , क्योंकि यहां सड़क निर्माण का काम लंबे समय से हो रहा है । जिसके कारण सड़क बेहद खराब है । इसके बावजूद यहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया है । ट्रक तेज रफ्तार में था और वो खराब सड़क पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका , जिससे हादसा हुआ ।
कल सयंम के बाद अब एक्शन में पुलिस BJYM के हल्ला बोल के बाद सैकड़ो पे हुई FIR सीएम हाउस में फेके पत्थर और लकड़ी ,मोहन मरकाम के बंगले में फेंके गोबर ,विद्याचरण शुक्ल चौक में तोड़फोड़ देखे इन तस्वीरों में कई पुलिस वालों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी हुए चोटिल...
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को भाजयुमो और बीजेपी नेताओं - कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल विरोध - प्रदर्शन किया । अब इस दौरान संयम बरत रही पुलिस आज पूरे फॉर्म में है । वीडियो और तस्वीरें देखकर हंगामा करने वाले भाजपाईयों पर कार्रवाई की जा रही है । जगदलपुर के कार्यकर्ता अविनाश श्रीवास्तव , आनंद झा और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है । इन पर प्रदर्शन के दौरान OCM चौक ( रायपुर ) के पास पुलिस को लाठीचार्ज के लिए उकसाने , अपशब्दों का प्रयोग करने , जवानों से अभद्रता और धक्कामुक्की करने का आरोप है । OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा और अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने , मारपीट करने , शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है ।
रायपुर बीच रास्ते मे गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ ट्रैफिक में घंटो फाँसी रही गाड़िया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीपल का विशाल पेड़ गिर गया है । यहां टाटीबंध स्थित AIIMS अस्पताल के पास ये प्राचीन पेड़ धराशायी हो गया । इसकी वजह से रायपुर और दुर्ग जिले के बीच ट्रैफिक जाम हो गया है । कई गाड़ियां जाम में फंस गई हैं । सुबह के 5 बजकर 45 मिनट के करीब पेड़ के गिरने की आवाज आई । राहत की बात ये है कि घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है ।