छत्तीसगढ़
रायपुर सड़क पर उतरे बीजेपी रायपुर की 7 सड़कें किया गया बंद आम आदमी को बढ़ी परेशानी
भारतीय जनता पार्टी का बुधवार दोपहर से होने वाला प्रदर्शन शुरू हो गया है । इसके लिए रायपुर में अलग - अलग जिलों और इलाकों से कार्यकर्ता जुटने लगे हैं । नगर निगम मुख्यालय के सामने मंच बनाया गया है । जहां पर रैली निकाल और हाथों में पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं । कोरबा , जशपुर और कोरिया जैसे जिलों से आए कार्यकर्ता रैली निकालकर निगम मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ शिवनाथ एक्सप्रेस हुई डिरेल डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में 2 कोच पटरी से उतरे....
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार तड़के डिरेल हो गई । डोंगरगढ़ में ग्राड़ी क्रमांक 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के 2 कोच के 5 पहिए पटरी से उतर गए । कोच क्रमांक SEC 134400 और SEC 084114 के दो ट्रॉली व 5 पहिए डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हुए हैं । ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी ( नागपुर ) जा रही थी । फिलहाल हादसे में किसी यात्री के नुकसान की सूचना नहीं है । रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है ।
कर्मचारियों की हड़ताल से आम आदमी के काम अटके कलेक्ट्रेट बंद ,शिक्षको का समर्थन नही।
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है । रायपुर के धरना स्थल पर सभी विभागों के कर्मचारी एक जुट हुए । प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए धरना दिया । कलेक्ट्रेट , तहसील , ADM , SDM दफ्तरों में सिर्फ कुछ जमानत के मामलों पर इक्का दुक्का केस पर काम हुआ । इसके अलावा कोई काम नहीं हुआ । जिस्ट्री ऑफिस बंद रहने से भी कोई काम नहीं हुआ । 22 अगस्त से शुरू हुई इस हड़ताल की वजह से आम आदमी के काम अटक चुके हैं । ये हालात कब तक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता , क्योंकि कर्मचारियों ने साफ कहा है कि ये हड़ताल अनिश्चितकालीन है । फिलहाल कर्मचारियों और प्रशासन के बीच भी कोई तालमेल बैठता नहीं दिख रहा है । इसलिए आम आदमी के अटके हुए काम फिलहाल अटके ही रहेंगे ।
खबर काम की छत्तीसगढ़ में 24 को BJP का प्रदर्शन रायपुर की ये 7 सड़के रहेगी बंद ....
छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है।
छत्तीसगढ़ दोस्त बना दुश्मन पैसे की लालच में अपने दोस्त की ले ली जान हाथ पैर बांध कर खाई में फेंका फिर नक्सली बन मांगी 10 लाख की फ़िरौती
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तीन दोस्तों ने 16 साल के लड़के की हत्या कर दी । आरोपी मध्य प्रदेश से लड़के को लेकर आए थे । उससे लूटपाट की , फिर हाथ , पैर और मुंह बांधकर 1200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया । इसके बाद लड़के के पिता को कॉल किया और नक्सली बनकर 10 लाख की फिरौती मांगी । मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । हत्या का मास्टरमाइंड लड़के का ही दोस्त निकला । लाइफ स्टाइल से इंप्रेस होकर उसने साजिश रची थी ।
पत्नी ने इतना प्रताड़ित किया कि ,पति ने कर लिया सुसाइड, बहन को फोन कर कहा मुझे नही जीना देखे सुसाइड नोट में क्या कहा
छत्तीसगढ़ के गौरेला - पेंड्रा - मरवाही ( GPM ) जिले में एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया है । जान देने के पहले उसने अपनी बहन से फोन पर करके कहा कहा था कि , अब मुझे जीना ही नहीं है । इसके अलावा उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है । जिसमें युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी , साला और साली को बताया है । मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है मूल रूप से मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गोरखपुर का रहने वाला रीबल सलूजा ( 36 ) की शादी गौरेला के अंधियारखो की रहने वाली रानी सलूजा ( 34 ) से हुई थी शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं । बताया गया है कि रीबल कुछ काम नहीं करता था । इसी वजह से पति - पत्नी के बीच झगड़ा हुआ करता था । इसी बात से नाराज होकर रानी उसे छोड़कर अपने मायके आ गई थी । उसके दोनों बच्चे भी अपनी मां के ही साथ थे ।
बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने से रीबल काफी दुखी था । इसके चलते रविवार को वह भी गौरेला आ गया था । इसके बाद उसने अपनी बहन को फोन भी किया था रीबल ने अपनी बहन को फोन कर कहा था कि मुझे बस रानी ही दिखती है । मगर उसने मुझे काफी परेशान कर रखा है । बच्चों को भी साथ ले आई है । मैं बच्चों के बिना नहीं जी सकता हूं । बच्चे भी मेरे साथ जाने को तैयार नहीं हैं । रीबल ने अपनी बहन से कहा कि मुझे कुछ हो जाएगा तू देखना तू इन सबको । ये बहुत सारा लोन लेकर आ गई है । लोग घर पर आकर पैसे मांगते हैं मेरे ससुरालवाले मुझे प्रताड़ित करते हैं , कहते हैं पहले कुछ काम कर फिर तेरे साथ जाऊंगी । मुझे पता नहीं इन लोगों ने क्या कर दिया है .. बहन तू देख लेना । रीबल ने अपनी बहन से फोन पर ये भी कहा था कि कई बार मैं रानी से कहा चुका हूं कि मैं मर जाऊंगा तो वो बोली मुझे कोई मतलब नहीं है । इस बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है । इसी बातचीत के बाद ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है ।
परिजनों ने बताया कि मायके आने के बाद रानी गौरेला के किसी कपड़ा दुकान में काम करने लगी थी । उसने गौरेला में किराए का मकान ले रखा था । इसी किराए के मकान में युवक ने सुसाइड किया है । रविवार को पत्नी जब वापस काम करके लौटी थी तब उसने ही रीबल को फंदे पर लटका हुआ देखा था । जिसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई थी । पुलिस ने पीएम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है । मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है । सुसाइड नोट में रीबल ने लिखा है कि मुझे मेरी पत्नी रानी , साला जॉनी सलूजा और साली तारा चौहान प्रताड़ित करते थे । यही मेरी मौत के जिम्मेदारी हैं ।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रदर्शन ,प्रदेश से लाखो लोग जुटेंगे 7 सड़के रहेगी बंद
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 अगस्त को भाजपा के विरोध प्रदर्शन के चलते सियासी बवाल हो सकता है । एक ओर जहां BJP तमाम मांगों को लेकर CM आवास घेरने की तैयारी में है , वहीं जिला प्रशासन भी सख्त रुख अपनाए हुआ है । ऐसे में हंगामे के चलते आम लोगों को परेशानी हो सकती है । कई सड़कों पर जाम लगने के आसार हैं । वहीं प्रशासन ने कई सड़कों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं । रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक अलर्ट जारी किया है । इनमें भारतीय जनता पार्टी के धरना प्रदर्शन और रैली को ध्यान में रखते हुए कुछ सड़कों पर एंट्री बैन कर दी गई है । कुछ सड़कों को डायवर्ट रूट के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ में कल कर्मचारियों की हड़ताल DA और HRA को लेकर 4 लाख से भी ज्यादा लोग उतरेंगे पर प्रदर्शन पर...
महंगाई भत्ता- DA और गृह भाड़ा भत्ता- HRA बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठन सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं । दावा है कि इस हड़ताल में 96 कर्मचारी - अधिकारी संगठन शामिल हो रहे हैं । हड़ताल की वजह से अगले कुछ दिनों तक स्कूलों में पढ़ाई , न्यायिक प्रक्रिया , राजस्व मामलों के निपटारे से लेकर सामान्य सरकारी कामकाज ठप हो जाने का खतरा मंडरा रहा है । आंदोलन को लेकर सरकार भी सख्ती के मूड में है । कलेक्टरों को वैकल्पिक व्यवस्था से कामकाज जारी रखने को कहा गया है ।
ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ के इस आईएएस का निधन दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ . एम . गीता का शनिवार को निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं । पिछले साल तक वे राज्य सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रही थीं । बाद में उन्हें आवासीय आयुक्त बनाकर दिल्ली में तैनाती दी गई थी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा , गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है ।
बाइक खराब होने पर रुके युवकों पर चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद युवकों को खंभे में बांधकर पिटाई की देखे विडियो
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के डंगनिया में बाइक खराब होने पर रुके युवकों पर चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद युवकों को खंभे में बांधकर पिटाई की। मारपीट से घायल युवकों ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ 12 साल के स्टूडेंट ने लगा ली फांसी : स्कूल ड्रेस में फंदे पर लटकी मिली लाश ; घर के बाहर काम पर गया था पूरा परिवार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर - चांपा जिले में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या कर ली है । स्कूल ड्रेस में उसकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है । फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है । घटना नैला उप थाना क्षेत्र की है ।
जगदलपुर नेशनल हाइवे में हादसा में पुलिस जवान सहित 5 लोगो की मौत के बाद लोगो मे आक्रोश नेशनल हाईवे किये जाम
छत्तीसगढ़ में रायपुर - जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बस और कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत हुई थी । इस हादसे के बाद परिजनों समेत शहरवासियों में आक्रोश है । बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने आमागुड़ा के पास शनिवार दोपहर चक्काजाम कर दिया । साथ ही पायल ट्रेवल्स बस के मालिक और चालक पर FIR और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है । मांग पूरी करने स्थानीय लोगों ने 48 घंटे का समय दिया है । इधर , प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया है |
पत्रकारों के बीच सीएम बघेल ने की गुरुचरण होरा की तारीफ़, जुगाड़ के मामले में बताया माहिर
रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के पीछे बनने वाले साढ़े छह करोड़ की लागत से रीडिंग रूम के भूमिपूजन के साथ वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह और रूबरू कार्यक्रम में शामिल होने प्रेस क्लब पहुंचे थे, इस आयोजन में ग्रैंड ग्रुप के सीएमडी और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी अतिथि और प्रेस परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन के साथ गुरुचरण सिंह होरा ने आभार जताया। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा का प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे ने भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया, वहीँ सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने थोड़े मजाकिया लहजे में कहा कि जुगाड़ करवाना है तो गुरुचरण से करवा लो, इसके साथ ही कहा कि जुगाड़ के मामले में पंजाबीयों का कोई मुकाबला है क्या!, गुरुचरण होरा को ही देख लो। सीएम का महासचिव होरा के लिए यह वाक्य बताता है कि होरा की जिंदादिली और निस्वार्थ सेवा भाव से प्रदेश के मुखिया भी कितना प्रभावित है।
बालोद में भीषण सड़क हादसा : दो बाइक की आमने - सामने टक्कर , एक व्यक्ति की मौत , 4 घायल
छत्तीसगढ़ के बालोद में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है । यहां आमने - सामने दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई । हादसे में एक की मौत हुई है , वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । उसी समय उस मार्ग से गुजर रहे गुरूर थाना प्रभारी भानुप्रताप साव और ASI धरम भुआर्य ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया । उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी खबर कर दी ।
सभी लोग गुरूर और दुर्गुकोंदल के बताए जा रहे हैं । हादसा ग्राम जगतरा और देवारभाट के बीच हुआ , जो बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है । सूचना मिलने के बाद बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 3 लोग और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे । उनकी आमने - सामने टक्कर हो गई । मौके पर चीख - पुकार मच गई । एक ने वहीं दम तोड़ दिया । दो घायलों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है , वहीं दो घायलों को 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है । घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है ।
छत्तीसगढ़ गणेश उत्सव के लिए गाइडलाइंस हुए जारी
छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है । प्रतिमाओं और इनके विसर्जन को लेकर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है । पूरे प्रदेश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राज्य शासन के पर्यावरण से जुड़े मानकों के आधार पर प्रतिमाओं का विसर्जन और अन्य व्यवस्थाएं होंगी । मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि किसी भी सूरत में नदियों में विसर्जन न हो इसका बंदोबस्त करना होगा । हर जिले के कलेक्टर को सीएम ने पत्र भेजा है ।
छत्तीसगढ़ में बस और कार की टक्कर 5 की हुई मौत रायपुर- जगदलपुर हाईवे पर बड़ा हादसा ; हादसा इतना भयानक की गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर - रायपुर नेशनल हाईवे -30 पर शुक्रवार तड़के बस और कार की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई । हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले । हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं । कार के पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है । मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है । पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
परिवार के साथ मिलकर दूसरे पति की हत्या : दो दिन बाथरूम में छिपाया था शव , बदबू आने पर गड्ढे में फेंका ; 4 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति की हत्या करने वाली महिला उसके भाई , बेटा और उसके पहले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला ने उससे दूसरी शादी रचाई थी । लेकिन , उसका पति उसे अपने बेटा और पहले पति से मिलने के लिए मना कर आए दिन मारपीट करता था । 12 अगस्त को जब वह अपने भाई के घर गई थी , तब पति ने गाली देते हुए मारपीट किया था । उसकी हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी । फिर शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया था । घटना सकरी थाना क्षेत्र की है ।