छत्तीसगढ़
बिलासपुर नेशनल हाइवे में इतना भयानक हादसा की युवक के उड़े चिथड़े लोगो ने किया चक्काजाम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे , की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना युवक दर्दनाक था कि युवक के चिथड़े उड़ गए। इस घटना से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बिलासपुर से रतनपुर होते हुए कटघोरा-अंबिकापुर तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। सड़क के किनारे कई गांव हैं, लेकिन NHAI ने यहां अंडरपास नहीं बनवाया है। इस वजह से कई हादसे हो रहे हैं। ऐसे ही बिलासपुर से करीब 15 किमी दूर सेंदरी चौक के पास कई हादसे हो चुके हैं। यहां साल भर के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
रायपुर में गौरा गौरी के दौरान चला तलवार डंडा नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बड़ी वारदात हो गई । 8 लोगों ने मिलकर 2 लोगों पर तलवार, रॉड और चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोपियों ने भरी भीड़ के सामने वारदात को अंजाम दिया और भाग गए थे। मगर अब पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को पकड़ लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
लापरवाही ने ले ले नाबालिग की जान दिवाली में बम फोड़ने के दौरान हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में दिवाली के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक नाबालिग लड़के ने बम फोड़ने उसे स्टील के गिलास में डाल दिया। उसके अगल-बगल ईंट रख दिए। इसके बाद उसके ऊपर से भी ईंट रख दिया। जिसके बाद वह फटा तो गिलास का टुकड़ा लड़के के सीने में घुसा गया और उसकी मौत हो गई है। मामला चरचा थाना क्षेत्र का है।
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर रोक केंद्र औऱ राजस्थान सरकार ने उच्चत्तम न्ययालय में कहा अगली सुनवाई तक नही काटेंगे पेड़
हसदेव अरण्य में हजारों पेड़ों की कटाई के बाद केंद्र सरकार और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने वादा किया है कि वे अगली सुनवाई तक कोई पेड़ नहीं काटेंगे। यह वादा उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति डी. वाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच के सामने किया गया। यह बेंच हसदेव में कोयला खदानों के लिए वन भूमि आवंटन को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रही है।
बिलासपुर- इंदौर - बिलासपुर विमान सेवा का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया वर्चुअल शुभारंभ
रायपुर, 03 अक्टूबर 2022/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर आज मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गई। न्यायधानी बिलासपुर को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नई विमान सेवा के रूप में एक बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से और केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया नई दिल्ली से हरी झण्डी दिखाकर फ्लाईट को बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा चकरभांटा बिलासपुर से रवाना किया।
छत्तीसगढ़ IAS ट्रांसफर ब्रेकिंग- जशपुर कोरिया के कलेक्टर बदले गए,रायपुर जिलां पंचायत CEO समेत 13 IAS का तबादला देखे आदेश
छत्तीसगढ़ के 13 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के मुताबिक, रवि मित्तल को अब जशपुर का कलेक्टर बनाया गया। वो अब तक रायपुर जिला पंचायत में CEO थे। इसी प्रकार बालोद के कलेक्टर कुलदीप शर्मा और विनय कुमार कोरिया के कलेक्टर होंगे।
छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस की दस्तक कई मवेशियों में मिले लक्षण ,जांच के लिए भेजे गए सेंपल
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लंपी वायरस ने दस्तक दे दी है । पशु विभाग के चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की है । साथ ही संदिग्ध मवेशियों का ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए रायपुर की लैब में भेजा गया है । चार मवेशियों में लंपी के लक्षण मिले हैं जिनमें से एक मवेशी की मौत भी हुई है । वहीं दुर्ग के उप संचालक , पशु चिकित्सा विभाग डॉ . एमके चावला का कहना है कि अब तक एक ही पशु में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं । उसका ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है । वहां से भोपाल भेजा जाए । लैब में जांच होने के बाद ही तय हो पाएगा कि संदिग्ध मवेशी में लंपी के वायरस है या नहीं । अभी तक एक भी पशु में इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है ।
नर्स ने दूसरा बॉयफ्रेंड बना ली इसलिए कर दी हत्या..4 साल से था दोनो के बीच प्रेम प्रसंग जशपुर में दिनदहाड़े हत्या करने वाला शख्स पकड़ा गया
जशपुर जिले में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO ) की हत्या का राज खुल गया है । युवती की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी । बताया गया है कि , उसके पहले प्रेमी को शक था कि इसका किसी और के साथ चक्कर है । जिसके बाद उसने युवती का वॉट्सऐप हैक किया । जिसमें पता चल गया कि , युवती का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है । इसके बाद आरोपी ने दिनदहाड़े युवती की कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली थी । मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है । दरअसल गुरुवार दोपहर को श्रीनदी पुल खारीझरिया के पास युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी । सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी । जांच में युवती की पहचान टांगरगांव निवासी देवकी चक्रेश ( 24 ) के रूप में हुई थी । देवकी कटंगखार में स्वास्थ्य विभाग में CHO के पद पर पदस्थ थीं । पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी , युवती की स्कूटी और एक गमछा मिला था । इधर , पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी युवती के परिजनों को दी । तब परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवती का देवरी निवासी मनोज कुमार ( 23 ) से प्रेम प्रसंग था । इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में लिया था । हिरासत में लेने के बाद मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि हम दोनों के बीच 4 साल से प्रेम संबंध था । जिसकी वजह से हम रायपुर में भी रह रहे थे । मगर कुछ समय पहले देवकी की यहां पोस्टिंग हो गई । तब वो वापस आ गई थी । इसके बाद मैं भी वापस आ गया । यहां हम बात करते थे , लेकिन देवकी पहले जैसे बात नहीं करती थी । इस पर मुझे शक हुआ । आरोपी ने बताया कि मैंने कंप्यूटर की पढ़ाई की है । इसलिए वॉट्सऐप हैक कैसे करते हैं , ये मुझे पता है । इसलिए मैंने देवकी का वॉट्सऐप हैक कर लिया । तब मुझे पता चला कि वो किसी और लड़के से बात करती है । इसके बाद ही मैंने उसे मारने का प्लान बनाया और जशपुर शॉपिंग कराने के बहाने ले जा रहा था । हम दोनों अपनी - अपनी स्टूटी से थे । इस बीच जब हम दोनों श्रीनदी पुल के पास पहुंचे , तब मैंने उसे रोक लिया । उससे पूछा कि तुम किससे बात करती हो । इसके बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया । फिर मैंने अपने पास जो कुल्हाड़ी रखा था । वो बाहर निकाला और उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया है ।
छत्तीसगढ़ में बेटियों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री का ऐलान 'हमर बेटी हमर मान योजना'' गर्ल्स स्कूल औऱ कॉलेज में जाएंगी पुलिस गुड -बैड टच औऱ कानून की देगी जानकारी
रायपुर, 23 सितम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार महिला सुरक्षा की दिशा में खासकर बेटियों की सुरक्षा, उनके मान सम्मान की रक्षा, उनकी सुविधा और उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिये एक अभिनव अभियान ’हमर बेटी-हमर मान’ प्रारंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए इस अभियान के संबंध में कहा है कि बेटियां हमारा मान सम्मान हैं, बेटियां प्रदेश के भविष्य उज्ज्वल की नींव है, जिस समाज में बेटियॉं सुरक्षित हों, सशक्त हो रही हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
हमर बेटी-हमर मान’ इस अभियान के तहत राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी ज़िलों में स्कूल कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और उनसे संवाद करेंगी।
खराब सड़कों को लेकर सियासत! तीन दिवसीय पदयात्रा निकालेगी भाजपा, कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘नौटंकी
रायगढ़ः जिले में खराब सड़कों को लेकर सियासत गरमाने लगी है। खस्ताहाल सडकों को लेकर भाजपा 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तीन दिवसीय पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा में प्रदेशभर से भाजपा नेता जुटेंगे।
बता दें कि रायगढ़ की आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। सड़कों का हाल इतना खराब है कि जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश ने भी नाराजगी जाहिर की थी। PWD के अधिकारी को तत्काल हटाया गया था। साथ ही सड़कों के लिए तकरीबन 400 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने कहा कि पदयात्रा के जरिए सरकार को नींद से जगाएंगे।
इधर, भाजपा के कार्यक्रम को विधायक प्रकाश नायक ने नौटंकी करार दिया। प्रकाश ने बताया की मानसून के बाद सड़कों को वापस बनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में शर्मसार 5 साल की बच्ची के साथ 2 नाबालिगो ने की हैवानियत , फिर विडियो बना कर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल माँ बोली दोषियों को जिन्दा जला दो
छत्तीसगढ़ दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र में बीती रात 5 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की झकझोर देने वाली घटना सामने आई है । मासूम के साथ अनाचार और अप्राकृतिक कृत्य किया गया ।
छत्तीसगढ़ दिनदहाड़े नर्स की कुल्हाड़ी मार के हत्या स्टेट हाइवे के पास मिली लाश
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई । घटना कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे पर ग्राम झरिया के पास हुआ । यहां बीच सड़क पर युवती लहुलुहान हालत में मिली । मरने वाली युवती की पहचान देवकी चक्रेश ( 22 वर्ष ) के रूप में हुई है । वो टांगर गांव कांसाबेल की रहने वाली थी । मृतका कटंगखार में नर्सिंग स्टाफ थी ।
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट - राज्य के कई हिस्सों में आज भी बारिश 5 अक्टूबर को लौटेगा मानसून
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण - पश्चिम मानसून की विदाई दक्षिण - पश्चिम राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से 20 सितंबर को ही शुरू हो गई है । अभी यह दक्षिण - खाजूवाला , बीकानेर , जोधपुर , और नलिया है । उसके बाद यह धीरे - धीरे आगे बढ़ेगी । मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि स्थानीय परिस्थितियों की वजह से इस बार वापसी की रफ्तार धीमी है । इसकी वजह से लौटता हुआ मानसून पांच अक्टूबर को छत्तीसगढ़ की सीमा में पहुंचेगा । उसके बाद अगले 10 दिनों में धीरे - धीरे पीछे हटता हुआ बाहर निकल जाएगा ।
रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों की गुंडागर्दी, ड्राइवर की सैलरी को ले कर हुआ विवाद ,सभी लड़कियां राहुल ट्रेवेल्स की स्टॉफ ..
रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ लड़कियों ने एक युवक को पीट दिया । लड़कियां बुरी तरह से युवक को घेरकर देर तक पीटतीं रहीं । तब तक , जब तक युवक की शर्ट ना फट गई । उसे इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया । भीड़ ये माजरा देखती रही । कुछ लोगों ने इस घटना को अपने स्मार्ट फोन के कैमरे पर कैद कर लिया । जो अब वायरल है । यह सारा बखेड़ा रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है । वीडियो में जो लड़कियां युवक के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं वो राहुल ट्रैवल्स में काम करती हैं । इनकी दादागिरी का अंदाजा इसी से लगाइए कि बेधड़क एक साथ मिलकर सबके सामने युवक को पीटा । आने - जाने वाले यात्रियों ने भी इनकी गालियां सुनी जो ये युवक को दे रही थीं । ये पूरी वारदात रविवार को हुई है ।
youtube.com/shorts/z3OD8chjaaE
दुर्ग के TI को व्यापारियों से विवाद करना पड़ा महंगा, सीएम तक पहुँची शिकायत हुआ एसपी ने किया सस्पेंड ..
दुर्ग जिले के कपड़ा दुकान में आग लगने के बाद जवाहर मार्केट के व्यापारी और छावनी पुलिस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मुख्यमंत्री के पास जा पहुंचा । व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मामले की शिकायत की और कहा कि छावनी पुलिस का उन्हें बिल्कुल सहयोग नहीं मिल रहा है । इसके बाद एसपी दुर्ग डॉ . अभिषेक पल्लव ने टीआई विशाल सोन को सस्पेंड कर दिया है । इस दौरान उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया है ।
छत्तीसगढ़ गुब्बारा फुलाते समय हुआ बड़ा हादसा, स्कूल में अग्रेसन समारोह की चल रही थी तैयारी ,गुब्बारा फुलाते समय फूटा सिलेंडर युवक का पैर अलग हो कर 10 फिट दूर फ़ेंकाया
रायगढ़ में शनिवार दोपहर नटवर स्कूल परिसर में हाइड्रोजन सिलेंडर फट जाने से गुब्बारा फुलाने वाले का एक पैर शरीर से अलग होकर 10 फीट दूर जा गिरा । हादसे में स्कूल के बच्चे बाल - बाल बच गए । इधर , गुब्बारा फुलाने वाला युवक सुशील पटेल जमीन पर गिरकर तड़पने लगा । घटना की खबर पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस अलग हो चुके पैर को पॉलीथिन में रखकर घायल को अस्पताल लेकर गई । स्कूल मैदान में अग्रसेन जयंती समारोह मनाया जाना है । इसकी सजावट के लिए यहां गुब्बारे लगाए जा रहे थे , तभी यह हादसा हुआ है ।
रायपुर के कैफ़े में 14 साल की नाबालिग से रेप सोशल मीडिया में दोस्ती कर मिलने बुलाया,दुष्कर्म के बाद छोड़कर भाग निकला...
रायपुर के कैफे में नाबालिग का रेप कर दिया गया । ये कांड लड़की के बॉयफ्रैंड ने ही किया है । 14 साल की लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर रायपुर के एक लड़के से हुई । दोनों चैटिंग करते हुए करीब आए और इसी मौके का फायदा लड़के ने उठाया । नाबालिग भी समझ न सकी और लड़के के झांसे में आ गई । अब मामला पुलिस के पास है फरार लड़के की तलाश हो रही है ।