छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ गणेश उत्सव के लिए गाइडलाइंस हुए जारी
छत्तीसगढ़ में गणेशोत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है । प्रतिमाओं और इनके विसर्जन को लेकर खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है । पूरे प्रदेश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राज्य शासन के पर्यावरण से जुड़े मानकों के आधार पर प्रतिमाओं का विसर्जन और अन्य व्यवस्थाएं होंगी । मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि किसी भी सूरत में नदियों में विसर्जन न हो इसका बंदोबस्त करना होगा । हर जिले के कलेक्टर को सीएम ने पत्र भेजा है ।
छत्तीसगढ़ में बस और कार की टक्कर 5 की हुई मौत रायपुर- जगदलपुर हाईवे पर बड़ा हादसा ; हादसा इतना भयानक की गैस कटर से काटकर निकाले गए शव
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर - रायपुर नेशनल हाईवे -30 पर शुक्रवार तड़के बस और कार की भिड़ंत में 5 युवकों की मौत हो गई । हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले । हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं । कार के पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है । मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है । पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।
परिवार के साथ मिलकर दूसरे पति की हत्या : दो दिन बाथरूम में छिपाया था शव , बदबू आने पर गड्ढे में फेंका ; 4 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पति की हत्या करने वाली महिला उसके भाई , बेटा और उसके पहले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । महिला ने उससे दूसरी शादी रचाई थी । लेकिन , उसका पति उसे अपने बेटा और पहले पति से मिलने के लिए मना कर आए दिन मारपीट करता था । 12 अगस्त को जब वह अपने भाई के घर गई थी , तब पति ने गाली देते हुए मारपीट किया था । उसकी हरकतों से तंग आकर पत्नी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी । फिर शव को सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया था । घटना सकरी थाना क्षेत्र की है ।
छत्तीसगढ़ के इस मेडिकल कॉलेज पर 3 लाख का जुर्माना मान्यता रद्द करने की भी की गई सिफारिश जाने क्या है बड़ी वजह
छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है । सरकार की प्रवेश और फीस विनियामक समिति ने कॉलेज पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया है । उसके साथ ही कॉलेज की मान्यता रद्द करने की सिफारिश भी सरकार को भेज दी गई है । आरोप है कि कॉलेज ने पूरक परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए 10-10 हजार रुपए का अतिरिक्त शुल्क जबरन वसूला है । प्रवेश और फीस विनियामक समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया , भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय , पुलगांव चौक , दुर्ग के विद्यार्थियों ने समिति के पास शिकायत की थी । उनका आरोप था , शिक्षण सत्र 2021 2022 में बीएएमएस - प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त दस - दस हजार रुपए दबाव पूर्वकलिए गए । शिकायत की जांच के बाद भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय को सुनवाई का अवसर दिया गया । सुनवाई के बाद प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने पाया कि , बीएएमएस - प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षार्थियों से संस्था द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिरिक्त वसूली की गई है । इससे 27 विद्यार्थी प्रभावित हुए थे । इसके बाद 27 विद्यार्थियों को उनके पैसे लौटाए जाने , संस्था पर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाने की बात थी । इसके अलावा समिति ने कॉलेज की संबद्धता एवं मान्यता रद्द करने की सिफारिश करते हुए शासन को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है ।
दुर्ग सरकारी गाड़ी ने 2 लोगो को कुचला : कार की टक्कर से 20 फीट दूर गिरा बाइक सवार ; एक की मौत , दूसरे की हालत गंभीर लोगो ने किया थाने का घेराव
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया । इस दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां उसकी हालत गंभीर बताई जारही है । दुर्घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया । कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना पाटन थाना क्षेत्र के लोहरसी गांव की है ।
कल छत्तीसगढ़ में बंद रहेगी शराब और मांस बिक्री की दुकाने, राज्य शासन ने शुष्क दिवस घोषित किया
रायपुर । राज्य शासन द्वारा 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया गया है । ' श्री कृष्ण जन्माष्टमी ' पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकाने बंद रहेगी ।
CG के नए नेता प्रतिपक्ष बने नारायण चंदेल : पुरंदेश्वरी ने BJP विधायक दल की बैठक में किया ऐलान ; संगठन में भी फेरबदल संभव
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को बनाया गया है । BJP विधायक दल की बैठक में बुधवार को प्रदेश प्रभारी डी . पुरंदेश्वरी ने उनके नाम की घोषणा की । चर्चा है कि संगठन के और भी प्रमुख चेहरों को बदला जाएगा । साल 2023 के चुनावों में भाजपा एक नई टीम खड़ी कर सकती है । इस बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन और संगठन के महामंत्री अजय जामवाल भी मौजूद रहे ।
बताया जा रहा है कि नारायण चंदेल का नाम राष्ट्रीय संगठन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद फाइनल किया गया है । BJP की इसे जातिगत समीकरण सेट करने की कोशिश माना जा रहा है । सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाकर OBC चेहरे पर दांव खेला है । इससे पहले नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नारायण चंदेल सहित अजय चंद्राकर , बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा के नाम शामिल थे ।
कौशिक से कहा गया हटने पार्टी सूत्रों की माने तो धरमलाल कौशिक से संगठन के शीर्ष नेताओं ने ही नेता प्रतिपक्ष के पद से हटने को कहा । संगठन में लगातार नए चेहरे सामने लाए जाने की मांग उठ रही थी । इसी के चलते चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी बदलाव के इस एक्शन मोड में नजर आ रही है । धरमलाल कौशिक और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दोनों बिलासपुर से ही आते हैं , इसलिए कोशिश यह है कि प्रदेश के किसी और हिस्से से भी प्रतिनिधित्व लिया जाए ।
ठीक एक दिन पहले बिलासपुर दौरे के वक्त जब मीडिया ने धर्म लाल कौशिक से यह पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष बदले जाएंगे ? कौशिक ने मुस्कराते हुए कह दिया जो भी फैसला होगा वह आपको पता चलेगा और हमें भी ... हम भी यही हैं और आप लोग भी यहीं हैं । सत्ता की चाबी ओबीसी छत्तीसगढ़ के वोटरों का बड़ा वर्ग ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखता है । पिछले विधानसभा चुनावों में इस वर्ग ने कांग्रेस पर भरोसा जताया । कांग्रेस में शीर्ष नेताओं में भी कई ऐसे ओबीसी नेता है जो रिकॉर्ड मतों से जीते हैं । इसी फार्मूले को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 5 दिन पहले ही नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से ही चुना ।
जो नेता प्रतिपक्ष बनेगा CM की रेस में होगा
भाजपा में हालांकि सब कुछ दो गुना दो बटे चार नहीं होता । यहां कई बार अलग ही समीकरण फिट बैठता है । मगर नेता प्रतिपक्ष को लेकर माना जा रहा है कि जिसे भी जिम्मा मिलेगा सियासी तौर पर उसका सिक्का बुलंद होगा । क्योंकि आगामी चुनावों में प्रदेश में भाजपा की स्थिति बेहतर करने में उसका अहम योगदान होगा और बहुत मुमकिन है कि अगर भाजपा को जीत मिली तो उसे CM की रेस में बड़े दावेदार के तौर पर पेश किया जाएगा ।
नारायण चंदेल कौन हैं ?
नारायण चंदेल जांजगीर - चांपा से विधायक हैं । उनका जन्म 19 अप्रैल 1965 में हुआ था । उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन 1980 से शुरू हुआ था । 1980 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों पर 4 वर्षों तक रहने के दौरान उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी । जिसके बाद उन्हें 1984 से 86 तक जांजगीर नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया था । इस बीच में अविभाजित बिलासपुर जिला के भारतीय जनता पार्टी के संगठन में जिला कार्यसमिति के सदस्य भी रहे ।
1986 से 1988 तक जांजगीर नैला नगर भाजपा उपाध्यक्ष , 1988 से 1990 तक बिलासपुर जिला भाजयुमो जिला अध्यक्ष , 1991 से 1993 तक बिलासपुर भाजपा जिला महामंत्री एवं मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , 1994 से 1996 मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश मंत्री , 1997 से 1999 मध्य प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर उन्होंने काम किया । यही वजह है कि पार्टी ने 1998 में चांपा विधानसभा से चुनाव लड़ाया था । 1998 के विधानसभा चुनाव में ही उन्होंने जीत दर्ज की थी । इसके बाद 2008 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने चुनाव जीता । 2018 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की है । इसके अलावा वह प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ।
छत्तीसगढ़ में अग्निवीर की पहली भर्ती रायपुर में होगी भर्ती की प्रकिया 3 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन देखे कैसे करे आवेदन क्या चाहिए क्वालिफिकेशन पूरी जानकारी
सेना भर्ती नियमों में बदलाव के बाद छत्तीसगढ़ में ' अग्निवीर ' की पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए इस भर्ती रैली का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाना है । इसकी तारीख तय नहीं है , लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । थल सेना ( ARMY ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर युवा अपना पंजीयन और आवेदन कर सकेंगे । यह प्रक्रिया तीन सितम्बर तक चलनी है ।
चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी दबोचा गया दरवाजा खुलवाकर पेट मे रखा चाकू
दुर्ग में दिन दहाड़े घर में घुसकर किशोरी से बलात्कार करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सेक्टर -6 निवासी दया सागर साहू भागने के फिराक में थे । शिकायत दर्ज होते ही भिलाई नगर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया । पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि 11 जुलाई 2022 की दोपहर 17 साल की किशोरी घर में अकेली थी उसी दौरान आरोपी दया सागर साहू आया और दरवाजा खटखटाया । जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला दया ने उसके पेट में चाकू लगा दिया । इससे बच्ची डर गई । आरोपी ने धमकी दी कि यदि वह चिल्लाएगी तो उसे मार देगा ।
इसके बाद आरोपी ने उसका मोबाइल बंद कराया और दुष्कर्म किया । इसके बाद उसने धमकी दी कि यदि वो किसी को कुछ बताएगी तो वो उसके सहित उसके घरवालों को जान से मार देगा । इससे किशोरी और परिजन काफी डर गए थे । बाद में जब किशोरी ने आत्म ग्लानि से फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की तो परिजन 15 अगस्त को थाने पहुंचे । मुलाहिजा के बाद हुई बलात्कार की पुष्टि शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने किशोरी का लाल बहादुर चिकित्सालय सुपेला में मुलाहिजा कराया । मुलाहिजा करने वाली महिला डॉक्टर का कहना है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है । पुलिस जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।
छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम का मिजाज कल से फिर होगी बारिश सरगुजा में भी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बरसात से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली । बादल छंटे तो थोड़ी धूप भी निकली बरसात से यह राहत बुधवार तक ही बने रहने की संभावना है । गुरुवार से यहां फिर से बारिश होने की संभावना बढ़ रही है । इस दौर में अब तक सूखे रहे सरगुजा को भी राहत की उम्मीद है । मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया , इस समय मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर , पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिम मध्य प्रदेश , दमोह , अंबिकापुर , पुरुलिया , कोंटाई , और उसके बाद पूर्व - दक्षिण - पूर्व की ओर उत्तर - पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है । 19 अगस्त को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है ।
बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर ऐसी कोच हुई डिरेल 50 से ज्यादा यात्री हुए घायल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ( SECR ) के नागपुर रेल मंडल में मंगलवार देर रात हादसा हो गया । बिलासपुर - भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई हादसे में 50 यात्री घायल हुए हैं । हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है । बताया जा रहा है कि मालगाड़ी खड़ी हुई थी और उसी ट्रैक पर ट्रेन भी आ गई । हादसे की खबर मिलते ही बिलासपुर जोन मुख्यालय से राहत कार्य के लिए बचाव दल को रवाना किया गया ।
ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में मिली नियुक्ति, नक्सल मोर्चे पर होगी तैनाती..
रायपुर| छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का दिन है. बस्तर फाइटर्स परीक्षा के अंतिम परिणाम में बस्तर से ट्रांसजेंडर समुदाय के 9 लोगों का चयन हुआ है. 13 थर्ड जेंडर पुलिस आरक्षक के रूप में कार्यरत हैं. ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ही नहीं लेकिन पूरे विश्व के लिए गर्व है. इन्होंने बस्तर फाइटर्स के लिए कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस की बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा पास की. पुलिस भर्ती में शामिल प्रतिभागियों ने भारतवर्ष और विश्व को यह संदेश दिया है कि उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिले तो वे स्त्री-पुरुष से कंधा से कंधा मिलाकर चल सकते हैं और वे भी सम्मानपूर्ण जीवन के हकदार हैं.
लंबे आंदोलन के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा कार्मचारी संघठन 12% से कम में संतुष्ट नही देखे आदेश की कॉपी
छत्तीसगढ़ में राज्य कर्मचारियों के आंदोलन के बाद सरकार ने महंगाई भत्ता ( DA ) बढ़ा दिया है । वित्त विभाग ने मंगलवार को 6 % महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया । इसके बाद कुल महंगाई भत्ता 28 % हो जाएगा । वहीं कर्मचारी संगठन अभी भी 12 % भत्ता बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं । राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 % की वृद्धि कर 28 % कर दिया गया है । वहीं छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 15 % वृद्धि का लाभ दिया जाना है । उनका मंहगाई भत्ता 189 % हो गया है । ये भत्ता एक अगस्त 2022 से नगद भुगतान किया जाना है । महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन से की जाएगी ।
बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी : सातों जिले के 2100 पदों के लिए परिणाम घोषित , नक्सल ऑपरेशन में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है । संभाग के सातों जिले में 2100 पदों पर युवक - युवतियों का चयन हुआ है । इनमें प्रत्येक जिले में 300-300 पद हैं । संभाग के जगदलपुर , दंतेवाड़ा , कोंडागांव , बीजापुर , नारायणपुर , सुकमा और कांकेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट चस्पा किया गया है ।
दरअसल , बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 जुलाई 2022 को 50 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी । मई - जून में हुए फिजिकल टेस्ट में 5,405 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे । इनके लिए बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा आयोजित हुई , जिसमें 5,330 युवा शामिल हुए । फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3,969 उम्मीदवारों का चयन हुआ था । जिनका 1 अगस्त से 10 अगस्त को संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में 20 अंकों के लिए इंटरव्यू लिया गया । अब बस्तर फाइटर्स की चयन सूची जारी कर दी गई है । सभी 2100 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है । इन चयनित उम्मीदवारों में से 300-300 लोग बस्तर संभाग के सातों जिलों में आरक्षक के पद पर नियुक्त किए जाएंगे ।
छत्तीसगढ़ में चाक़ू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म
दुर्ग में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक नाबालिग से रेप करने की घटना सामने आई है । आरोपी की धमकी से किशोरी और उसके परिजन इतना डरे थे कि वो एक महीने तक मामले की शिकायत नहीं कर पाए । वहीं पीड़िता ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की । इसके बाद परिजनों ने हिम्मत जुटाकर भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराया है । पीड़िता के पिता ने भास्कर से बातचीत में बताया कि , घटना 11 जुलाई 2022 की है । घर में उनकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी । इसी दौरान सेक्टर 6 निवासी दया सागर साहू आकर दरवाजा खटखटाया , और जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला तो दया ने उसके पेट में चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची का मोबाइल बंद करा दिया ।
‘‘सुनो रायपुर अभियान’’ का गृह मंत्री ने किया शुभारंभ रायपुर पुलिस द्वारा 15 से 21 अगस्त तक साइबर जागरूकता सप्ताह का आयोजन
रायपुर, 15 अगस्त 2022/छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि इंटरनेट ने वर्तमान में काफी चीजों को आसान बना दिया है लेकिन साथ में ये बहुत सी परेशानियां भी लेकर आया है। गृहमंत्री ने कहा है कि इंटरनेट पर साइबर अपराधियों के झांसे से बचने के लिए सतर्कता और जागरूकता ही सर्वाेत्तम उपाय है। वे आज यहां यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ‘‘सुनो रायपुर’’ नाम के जागरूकता अभियान के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।