छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर मूकबधिर के मर्डर के बाद परिजनों ने घेरा थाना बोले हत्यारी लड़की को पुलिस नाबालिग बता रही जांच की मांग की , एक महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी

सोमवार को रायपुर के आजाद चौक थाने का स्थानीय लोगों ने घेराव कर दिया । यह सभी कंकाली पारा इलाके में रविवार को हुए हत्याकांड का विरोध कर रहे थे । इस विरोध में एक दिन पहले हुई इस हत्या की वारदात में मारे गए सुदामा के घर वाले भी शामिल थे । सभी लोगों ने पुलिस से इस हत्याकांड में आरोपी लड़की के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की । लोगों ने कहा कि यहां आए दिन नशाखोर लड़कों की अड्डेबाजी से सभी परेशान हैं । मगर पुलिस सख्त रवैया नहीं अपना रही

 

रायपुर को जिस सुदामा नाम के युवक की हत्या कर दी गई । पिछले महीने ही उसकी शादी हुई थी । सुदामा ऑटोपार्टस की एक वर्कशॉप में काम करता था । स्थानीय लोगों ने बताया कि वह एक सामान्य जिंदगी बिता रहा था । मगर जिस लड़की ने उसकी हत्या की वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रही है और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भी उसका संपर्क रहा है ।।
आजाद चौक थाने पहुंचे लोगों से पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेंगे । बच्ची के नाबालिग या बालिग होने के विवाद को लेकर पुलिस ने कहा कि दस्तावेजों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी 
 
 
 
 
हालांकि लोग दस्तावेजों में छेड़छाड़ का दावा भी कर रहे हैं , पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है । रविवार को इस हत्याकांड में गिरफ्तार की गई लड़की अपनी मां के साथ स्कूटर पर जा रही थी , तभी सुदामा उसके सामने आ गया  साइड , देने के लिए लड़की ने अपने स्कूटर का हॉर्न बजाया । मगर सुन बोल ना सकने वाला सुदामा साइड ना दे पाया । इसी से तैश में आकर लड़की ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी ।
 

Leave Your Comment

Click to reload image