आज हम बात करने जा रहे है छत्तीसगढ़ की एक ऐसी महिला के बारे में जिन्होंने कुकिंग जगत में एक अपना अलग ही नाम बना लिए है। नीलू'ज किचन के नाम से आज यूट्यूब पे अपनी पहचान बनाने वाली नीलोफर मेमन आज भारत के साथ साथ विदेशों में भी खूब चर्चा में है...क्यू की उनकी रेसिपी कफी पसंद की जा रही है।
क्या है नीलू की रसोईं
नीलू की रसोई बहुत ही सरल
और घर की चिजो से अच्छी कुकिंग कर अपने आइडिया और टिप्स के साथ खाना बनाना सिखाती है ... जो लोगो को बहुत पसंद आता है।
2017 से यूट्यूब यात्रा की हुई शुरुआत
नीलू जी ने 2017 में YouTube यात्रा शुरू की थी
बता दे कि नीलू जी की शुरुआत यूट्यूब में 2017 से हुई थी जो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हुई थी और अपनी मेहनत एवं लगन से 0 से 1 मिलियन तक का सफर तय किया ...
राष्ट्रीय स्थल में कई प्रतियोगिता को की अपने नाम
नीलू जी ने राष्ट्रीय स्थल में कई प्रीतियोगीता अपने नाम की है । औऱ सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर , रिपुदमन हांडा ,रणवीर बरार जैसे बड़े बड़े शेफ़ ने अवार्ड दिए है।
छत्तीसगढ़ का पहला कूकिंग चैनल जिसे यूट्यूब में गोल्ड प्ले बटन
नीलू जी छत्तीसगढ़ की पहली ऐसा महिला और इनका पहला ऐसा कूकिंग चैनल है जिसे यूट्यूब की तरफ से गोल्ड प्ले बटन का अवार्ड मिला है । अब निलू जी रायपुर में रहती है..और रायपुर में रहकर अलग सोशल मीडिया पर अपने फैन फॉलोअर्स बढ़ा रही है।
यूट्यूब के साथ औऱ भी सोशल साइट्स में लाखों फैन
बात फ़ॉलोअर्स की , की जाए तो नीलू जी के यूट्यूब में 12 लाख से अधिक लोग इन्हें फॉलो करते है ।
वही फेसबुक 7 लाख से अधिक लोग फ़ॉलो करते है । औऱ इंस्टाग्राम में 1 लाख 17 हजार लोग इन्हें फॉलो करते है