छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर कल से अगले 7 दिनों तक बंद कर्मचारी नही करेंगे काम ये है बड़ी वजह

छत्तीसगढ़ में कल से यानी सोमवार से लोगों की दिक्कतें बढ़ने वाली हैं । प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर हड़ताल का ऐलान किया है । इसके चलते अगले 7 दिनों तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे । कर्मचारियों की यह हड़ताल 25 से 29 जुलाई तक है । इसके बाद 30 जुलाई को शनिवार और 31 को रविवार का अवकाश है । शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर हैं । इसलिए स्कूलों में भी बच्चों को 5 दिन मिड - डे - मील नहीं मिलेगा ।


राज्य के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों के समान DA ( महंगाई भत्ते ) और HRA ( मकान किराया भत्ता ) की मांग कर रहे हैं । अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता है । जबकि राज्य कर्मचारियों को महज 22 फीसदी ही मिलता है । ऐसे में कर्मचारी फेडरेशन ने हड़ताल का आह्वान किया है । इसमें अन्य कर्मचारी संगठन , शिक्षक संघ और पटवारी संघ भी शामिल हो गए हैं । कर्मचारियों की इस हड़ताल के कारण बहुत सारी सेवाएं बाधित हो जाएंगी ।

Leave Your Comment

Click to reload image