रायपुर में गौरा गौरी के दौरान चला तलवार डंडा नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान बड़ी वारदात हो गई । 8 लोगों ने मिलकर 2 लोगों पर तलवार, रॉड और चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोपियों ने भरी भीड़ के सामने वारदात को अंजाम दिया और भाग गए थे। मगर अब पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को पकड़ लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तेलीबांधा इलाके के श्याम नगर दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात को करीब 2 बजे गौरा-गौरी विसर्जन किया जा रहा था। यहां काफी भीड़ मौजूद थी। इसी विसर्जन को देखने श्याम नगर के रहने वाले हिमांशु निहाल एवं निखिल यादव भी पहुंचे थे। उनके साथ लोकेश्वर विश्वकर्मा नाम का युवक भी मौजूद था। सभी मिलकर विसर्जन देख रहे थे। उसी दौरान एक्टिवा और बाइक से 8 लोग पहुंचे।
इसके बाद सभी ने हथियार निकाल लिए और हिमांशु, निखिल पर हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। फिर किसी तरह से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
01. लच्छु सोनी पिता कुबेर सोनी उम्र 20 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी म.नं. जे/2, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर 02. प्रदीप ताण्डी उर्फ पप्पू पिता स्वं. राजेश ताण्डी उम्र 19 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक बी, म.नं. 24, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर 03. तीरथ सोना उर्फ गोल्डन पिता कार्तिक सोना उम्र 27 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एच, म.नं. 03, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर
04. दिनेश दीप उर्फ इमरान पिता लखेश्वर दीप उम्र 20 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एफ म.नं. 03, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर 05. प्रहलाद बाग पिता हरिदास बाग उम्र 22 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक एच म.नं. 09, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर 06. गोविन्द सोना उर्फ गोविन्दा पिता कुबेर सोना उम्र 23 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक जे, म.नं. 02, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर 07. धरम छत्री उर्फ गोलू पिता बनवास छत्री उम्र 25 वर्ष साकिन बीएसयुपी कालोनी ब्लाक सी, म.नं. 09, अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर एवं 01 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक