छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज इन 7 जिलों में चमक गरज के साथ बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में ठंड का असर कम हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के कारण प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ा है। वहीं शुक्रवार को सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा के मिलने से प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में बादल छाए रहने और बारिश के आसार बन रहे हैं।
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य नही : रविवि
रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा-2024 के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद अब इसकी हार्ड कॉपी कालेजों में जमा करने के लिए जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन ही मान्य किए जाएंगे। इसे लेकर रविवि ने कॉलेजों को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कॉलेज व अध्ययन शालाएं इस संबंध में छात्रों को जानकारी दें और अपने नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करें।
भारत सरकार ने दी छत्तीसगढ़ में 7 नए खेलो इंडिया सेंटर्स की स्वीकृति
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा फॉर्म की तिथि में हुई वृद्धि ; इस तारीख से पहले भर ले फॉर्म
रायपुर। कालेजों में अध्यनरत प्राइवेट/ रेगुलर/पूरक परीक्षा हेतु परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पहले 5 जनवरी तक थी परंतु अब 13 जनवरी तक बिना किसी विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जा सकता है।
विलंब शुल्क के साथ भर सकेंगे फॉर्म
Chhattisgarh Assembly : बजट सत्र की अधिसूचना जारी, 5 फरवरी से शुरू होगा सत्र
विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में होगा। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है।
5 फरवरी से सत्र की शुरुआत होगी, जो 1 मार्च तक चलेगी। इस सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी।
गणतंत्र-दिवस परेड में कर्तव्यपथ पर शामिल होगी "छत्तीसगढ़ की आदिम जनसंसद की झांकी"
जगदलपुर का मुरिया दरबार और बड़े डोंगर का लिमऊ राजा होंगे केंद्रीय विषय
-28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी चयनित
-अनूठे विषय और डिजाइन ने विशेषज्ञों को रिझाया
-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफलता पर बधाई दी, प्रदेश के लिए बड़ा अवसर बताया
रायपुर। देश के 28 राज्यों के बीच कड़ी प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ की झांकी "बस्तर की आदिम जनसंसद : मुरिया दरबार" को इस साल नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र-दिवस परेड के लिए चयनित कर लिया गया है। नई-दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड के लिए 28 में से 16 राज्यों का चयन किया गया है। झांकी का अनूठा विषय और डिजाइन रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति को रिझाने में कामयाब रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी है, उन्होंने इसे प्रदेश के लिए एक बड़ा अवसर बताया है।
छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम 'भारत लोकतंत्र की जननी' पर आधारित है। यह झांकी जनजातीय समाज में आदि-काल से उपस्थित लोकतांत्रिक चेतना और परंपराओं को दर्शाती है, जो आजादी के 75 साल बाद भी राज्य के बस्तर संभाग में जीवंत और प्रचलित है। इस झांकी में केंद्रीय विषय "आदिम जन-संसद" के अंतर्गत जगदलपुर के मुरिया दरबार और उसके उद्गम-सूत्र लिमऊ-राजा को दर्शाया गया है। मुरिया दरबार विश्व-प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की एक परंपरा है, जो 600 सालों से चली आ रही है। इस परंपरा के उद्गम के सूत्र कोंडागांव जिले के बड़े-डोंगर के लिमऊ-राजा नामक स्थान पर मिलते हैं। इस स्थान से जुड़ी लोककथा के अनुसार आदिम-काल में जब कोई राजा नहीं था, तब आदिम-समाज एक नीबू को राजा का प्रतीक मानकर आपस में ही निर्णय ले लिया करता था।
झांकी की थीम व डिजाइन स्थानीय स्तर पर वृहद अन्वेषण और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार की गई। इस विषय वस्तु पर आधारित झांकी को पांच चरणों की कठिन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है। रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति के सामने थीम और डिजाइन के चयन के बाद झांकी का थ्रीडी मॉडल प्रस्तुत किया गया। अंत में संगीत चयन के साथ ही झांकी को अंतिम स्वीकृति मिल गई। झांकी की थीम और डिजाइन ने चयनकर्ताओं को खासा आकर्षित किया।
परेड में शामिल होने वाली झांकियों के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय मंत्रालय और विभागों से रक्षा मंत्रालय प्रस्ताव मांगता है। इन प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जाता है। झांकियों के चयन के लिए विशेषज्ञ समिति के साथ विभिन्न चरणों में कई बैठकें होती हैं। कमेटी में कला, संस्कृति, चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वास्तुकला के क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्ति, कोरियोग्राफर आदि शामिल रहते हैं। विशेषज्ञ समिति थीम के आधार पर प्रस्तावों की जांच करती है। सिफारिशें करने से पहले कमेटी द्वारा अवधारणा, डिजाइन और इसके दृश्य प्रभाव पर ध्यान दिया जाता है।
CG NEWS: रात 12 बजे तक 6 घंटे चली मैराथन बैठक में लिए गए बड़े फैसले
भव्य तरीके से होगा राजिम कुंभ मेला का आयोजन
अब छत्तीसगढ़ में बनेगा शिमला मनाली के तर्ज पर मॉल रोड, पर्यटन के विकास और प्रचार-प्रसार के निर्देश
भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, दोषी पाए जाने पर होगी कठोर कार्यवाही: मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल
सीए, सीएस, बैंकिंग, रेलवे समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के निःशुल्क कोचिंग की होगी व्यवस्था
12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक देने की तैयारी के दिए निर्देश
9वीं के सभी वर्ग के बालक-बालिकाओं को मिलेगा अब निःशुल्क सायकल
रायपुर: देर शाम 6 घंटे तक महानदी भवन मंत्रालय में चली अपनी पहली ही मैराथन बैठक में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश हित में बड़े निर्णय लिए। इन निर्णयों में राजिम में कुंभ मेले को भव्य तरीके से मनाने के साथ ही प्रदेश की विरासत सिरपुर को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में मैनपाट, चैतुरगढ़ जैसे हिल स्टेशन में शिमला, मनाली के तर्ज पर मॉल रोड बनाया जाएगा, जिससे बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश के सुंदर अद्भुत नजारों को आनंद आधुनिक सुविधाओं के साथ ले सकें। इसके साथ ही कक्षा 9वीं में सभी वर्ग के बच्चों को स्कूल में निःशुल्क सायकल तथा 12वीं तक पाठ्य पुस्तकों के निःशुल्क वितरण के भी निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ देर रात बड़े पैमाने में हुआ IAS का ट्रांसफर रायपुर धमतरी मनेन्द्रगढ़ सहित 19 जिले के कलेक्टर का भी हुआ ट्रांसफर देखे लिस्ट
छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। 19 जिलों के कलेक्टर बदले गए। वहीं 88 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। गौरव कुमार सिंह को रायपुर कलेक्टर बनाया गया है। साथ ही नगरीय निकाय के अफसरों की भी जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
।
cgupdates.com/uploads/upload_images/1704342227le_watermark-(2).pdf
छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा ऐप मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने दमानी ब्रदर्स की जामनत पर कहा...
चर्चित महादेव सट्टाऐप मामले को लेकर अब आरोपित जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगा रहे हैं। इस पूरे मामले में अब तक किसी की भी जमानत नहीं हुई है। महादेव सट्टा मामले में रायपुर जेल में बंद दमनी ब्रदर्स ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हवाला कारोबारी सुनील और अनिल दमानी के वकील ने हाई कोर्ट में दोनों की जमानत याचिका लगाई थी जिस पर आज सुनवाई की गई है। हाईकोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस क चंद्रवंशी की बेंच में जमानत को लेकर पूरी बहस हुई इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
महादेव सट्टा मामले को लेकर अनिल दमानी और सुनील दमानी के ऊपर यह आरोप है कि इनके माध्यम से बड़े स्तर में पैसों का हेर फेर किया गया है। यह दोनों भाई पैसे को हवाला के माध्यम से इधर से उधर पहुंचने का काम करते थे। दोनों को ईडी ने अगस्त माह के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया गया था। 23 अगस्त 2023 को ईडी की टीम ने दुर्ग में छापा मारते हुए प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद अनिल और सुनील दमानी समेत एएसआई चंद्र भूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने दोनों से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर रायपुर जेल में पेश किया था। जहां से दोनो को कोर्ट ने रायपुर जेल भेज दिया है। पहले रायपुर की ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद दोनों भाइयों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। जिस पर हाईकोर्ट के जस्टिस एन के चंद्रवंशी ने कोर्ट की जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद अंतिम फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
रायपुर में युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई, : गालियां देने से मना किया तो सड़क पर घसीटा, सिर पर बांस से किया वार
रायपुर में 4 लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को सड़क पर घसीट कर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा गया। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने लड़कों को गाली देने से मना किया था। आरोप है कि मारपीट करने वालों में यूथ कांग्रेस का नेता भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, डूंडा निवासी सौरभ यादव एक जनवरी की रात अपने दोस्त से मिलने के लिए टिकरापारा क्षेत्र के धरमनगर गया था। वहां से रात करीब 1 बजे लौट रहा था तो रास्ते में दो युवक उसे गालियां देने लगे। सौरभ ने उन्हें मना किया तो विवाद हो गया। इसके बाद सौरभ वहां से चला गया।
गली में जाते ही घेरकर पीटा
सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ धरमनगर की गली में पहुंचा था, इसी दौरान 4-5 युवक पहुंच गए। उन्होंने उसके सिर पर पीछे से बांस से वार किया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। फिर लड़के उसे लात-घूंसों और बेल्ट से पीटने लगे। वह गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उसकी नहीं सुनी।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक आरोपी सौरभ को घसीटते हुए बेल्ट से पीट रहा है। वह बीच-बीच में उसे लात से भी मारता। इस दौरान युवक और उसका दोस्त उनसे नहीं मारने की मिन्नत करते रहे, लेकिन आरोपी लड़के नहीं रुके।
युवक ने कहा-यूथ कांग्रेस का नेता शामिल
सौरभ यादव ने इस मामले में बुधवार को थाने में FIR दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि उसे पीटने वालों में गुढ़ियारी निवासी यूथ कांग्रेस का नेता विक्की साहू भी शामिल था। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बांस-बल्ली और बेल्ट से मारपीट की है।
यूथ कांग्रेस नेता ने कहा, मैं वहां था ही नहीं
वहीं दूसरी ओर आरोपी यूथ कांग्रेस नेता विक्की साहू का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। वह घटना के समय वहां पर मौजूद ही नहीं था। उसका किसी के साथ झगड़ा भी नहीं हुआ है। विक्की का आरोप है कि सौरभ भाजपा से जुड़ा है, इसके चलते उसे फंसाया जा रहा है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक से अधिक युवक शामिल हैं। उन युवकों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अफसरों का कहना है इस मामले में जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
CGPSC घोटाले की जांच करेगी CBI: साय कैबिनेट का फैसला; किसानों से समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की तीसरी बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में शुरू हो गई है। मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद साय कैबिनेट की यह पहली बैठक है। बैठक में राजिम पुन्नी मेले को फिर से कुंभ का दर्जा मिल सकता है।
कलयुगी बेटे ने मां की सिर पटक पटक के ले ली जान, फिर ग्लास से चेहरे पर किया कई वार..
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर इलाके में कलुयगी बेटे ने मां की पटक पटक कर जान ले ली है बता दे कि इंद्रप्रस्थ फेस-2 में मां की हत्या करने वाले बेटे पी. नागेश्वर राव उर्फ अंकुर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित घटना के बाद से फरार था, जिसे मंगलवार देर रात को क्राइम ब्रांच की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में दबोच लिया। वह भागने के फिराक में था।
डीडी नगर थाना पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय पी. नीता राव की उसके घर में सोमवार को लाश मिली थी। पुलिस को महिला की हत्या की जानकारी उसके पति पी. गौरीशंकर राव ने दी। उन्होंने थाने में बताया कि पत्नी और बेटा नागेश्वर राव व बेटी इंद्रप्रस्थ फेस-2 में रहते हैं। वे कुम्हारी में घर की देखरेख करने के कारण वहां रहते हैं।
मां से अक्सर करता था मारपीट
बेटा नशे का आदी है जो छोटी-छोटी बातों पर मां से अक्सर मारपीट करता था। जान से मार डालने की बात कहता था। बेटी मार्केटिंग के काम से अक्सर बाहर रहती है, जो अभी कोलकाता में है। एक जनवरी को दोपहर 3.50 बजे बेटी ने फोन करके बताया कि मां को आज नया साल की बधाई वाट्सअप मैसेज भेजी तो मां ने 00.30 बजे रिप्लाई दी थी। लेकिन उसके
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को होगा ड्राई डे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ऐलान....
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है. राम उत्सव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को प्रदेश में ‘ड्राई-डे’ की घोषणा की है. सीएम साय ने कहा, हमारा आदर्श राम राज्य रहा है. छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है। सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ के लोगों में राम मंदिर को लेकर उत्सव का माहौल है. छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को शुष्क दिवस रहेगा।
छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का नया पता, बंगले हुए अलॉट, नोट करें कहां मिलेंगे नेताजी!
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को शपथ ग्रहण के करीब 12 दिन बाद सभी मंत्रियों को उनके बंगले अलॉट कर दिए गए. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को भी बंगला आवंटित किया गया है.
आईआईटी की तर्ज पर शुरू होंगे ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी’: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए।
युवक ने पत्नी औऱ 3 बच्चों की कर दी हत्या, थाने में खुद किया सरेंडर बोला किसी और के साथ था संबंध
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कैरेक्टर पर शक के चलते पति ने रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। फिर तीन बच्चों को भी मार डाला। वारदात के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। जिसके बाद वह खुद थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची की मौत, 2 डीआरजी के जवान और माँ घायल पुलिस ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नए साल के पहले दिन नक्सली घटना घटनी है. यहां के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में फायरिंग और क्रॉस फायरिंग के दौरान एक 6 महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई. इस घटना में इस बच्ची की मां घायल हो गई. फायरिंग में दो डीआरजी जवान भी घायल हुए हैं.