छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में IT की रेड...200 अफसरों की टीम ने इन कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश

 छत्तीसगढ़ में चुनाव ख़त्म होने के बाद एकबार फिर आईटी की टीम सक्रीय नजर आ रही है, आयकर विभाग के टीम ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में छापा मारा है. इस छापेमारी के लिए इंदौर और नागपुर के तक़रीबन 200 अफसरों की टीम की छत्तीसगढ़ आने की खबर है, टीम ने अलग अलग ग्रुप बनाकर प्रदेश के अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर रही है |

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग भिलाई के कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायियों के ठिकानों पर टीम की छापेमारी की है. इन स्थानों में अभी छापेमारी जारी है, इस व्यापारियों के घर, दुकान एवं गोदाम में छापेमारी की कारवाई चल रही है |

जानकारी एके अनुसार राधामोहन टावर के सभी अनाज व्यापारी, इसके अलावा लाल गंगा मिडॉज में व्यवसायियों के यहां आयकर की टीम पहुंची हुई है. इन स्थानों में अभी टीम जाँच कर रही है |

राजधानी रायपुर में इन इलाकों में आयकर की ताबड़तोड़ छापेमारी

समता शॉपिंग आर्केड, सिलतरा, कुशालपुर में दबिश, समता शॉपिंग आर्केड स्थित के के एग्रो ट्रेड वेंचर्स में छापा, सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में छापा, तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस पर छापा, तेलघानी नाका रोड स्थित राधा मोहन कॉम्प्लेक्स में रेड, राम सागर स्थित आदेश्वर कॉम्प्लेक्स में रेड, भैसथान स्थित मित्तल कॉम्प्लेक्स में रेड में छापेमारी चल रही है |

Leave Your Comment

Click to reload image