छत्तीसगढ़ / रायपुर

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस...जानिए क्या है पूरा मामला

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें कम होते नजर नहीं आ रही है, कांग्रेस के दिग्गज नेता एक के बाद एक अपने शीर्ष नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ने से चूक नहीं रहे हैं, पूर्व मंत्री Jai Singh Agrawal ने कांग्रेस सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है | 

जयसिंह अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार में मंत्रियों को पावर नहीं मिल पाई. एक ताकत सेंट्रलाइज होकर कुछ लोगों के साथ सरकार चलाती रही. मंत्रियों का जो जिले में प्रभाव होता है, उसे बाधित किया गया | 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image