छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं -12 वीं की पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं । परीक्षा चार जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो रही हैं । शनिवार को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिया गया । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो . वीके गोयल ने कहा है , परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें ।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपना रोल नंबर अथवा नाम और पिता का नाम डालना होगा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू हो रही हैं । 10 वीं बोर्ड की परीक्षा चार जुलाई से 12 जुलाई तक कराई जाएंगी । वहीं 12 वीं की परीक्षा चार जुलाई से 16 जुलाई तक चलनी है । परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की एक ही पाली में होगी । इसके लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय तय किया गया है । बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एक विषय के लिए 200 और दो विषयों के लिए 240 रुपए का शुल्क लिया है । वहीं दो से अधिक विषयों की पूरक परीक्षा के लिए 460 रुपए का शुल्क तय किया गया था । मुख्य परीक्षा में आए अंकों को बेहतर करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पूरक परीक्षाओं में शामिल होते हैं ।