बीएड व डीएलएड में काउंसिलिंग की प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू होगी । राज्य में बीएड की 14 हजार सीटें हैं । इसके लिए 29 जुलाई से विकल्प फार्म भरे जाएंगे । पहले चरण के लिए पहली लिस्ट 18 अगस्त को जारी होगी । इस बार बीएड के 149 संस्थानों में दाखिले होंगे । पिछली बार की तुलना में संख्या बढ़ी है । एससीईआरटी के अफसरों का कहना है कि काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है । किन - किन कॉलेजों में इस बार प्रवेश दिए जाएंगे उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है । पिछले दिनों बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी हुए । इस बार बीएड के लिए 122747 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । ओवरऑल रैंक के आधार पर सीटों का आबंटन होगा । जानकारी के मुताबिक बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी ।
बीएड प्रवेश के पहले चरण में 29 जुलाई से 7 अगस्त तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे । दावा - आपत्ति के लिए 12 अगस्त को लिस्ट जारी होगी । दावा - आपत्ति के निपटारे के बाद 18 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी । जिन अभ्यर्थियों को सीटें मिलेंगी उन्हें 25 अगस्त तक संबंधित कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा । 5 सितंबर को सेकेंड लिस्ट जारी होगी । इसके अनुसार 9 सितंबर तक दाखिले होंगे । प्रवेश का दूसरा चरण 13 सितंबर से शुरू होगा । इसके अनुसार 17 सितंबर तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे । द्वितीय चरण की पहली लिस्ट 24 सितंबर को जारी होगी । इसके तहत 29 सितंबर तक प्रवेश होंगे । द्वितीय चरण की दूसरी लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी होगी । बीएड में प्रवेश का तीसरा चरण 19 अक्टूबर से शुरू होगा । इसके तहत 22 अक्टूबर तक विकल्प फार्म भरे जाएंगे । इस तरह से बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया 10 नवंबर तक चलेगी ।
व्यापमं की प्रवेश परीक्षा में अधिक फार्म बीएड के लिए इंजीनियरिंग , कृषि , फार्मेसी , पॉलिटेक्निक , बीएड , डीएलएड समेत अन्य की प्रवेश परीक्षा व्यापमं से आयोजित की जाती है । इस बार बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक 162841 फार्म मिले थे । हालांकि , इनमें से 122747 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे । पिछली बार प्री - बीएड में 69 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जानकारों का कहना कि छग के अलावा अलग - अलग राज्यों में शिक्षकों की भर्ती हुई । अब भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है ।