शिक्षा

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए होटल इंडस्ट्री,और ट्रेवल एंड टूरिज्म में बना सकते है बढ़िया करियर सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय , बिलासपुर के होटल मैनेजमेंट एण्ड हॉस्पिटालिटी विभाग में होटल एवं पर्यटन से संबंधित विभिन्न नये रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है ।

 

कोरोना काल की समाप्ति पश्चात् औद्योगिक क्षेत्रों में इसकी मांग दिनों - दिन बढ़ती ही जा रही है तथा रोजगार के क्षेत्रों में भी काफी वृद्धि हो रही है । बीते आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 में भारत में 39 मिलियन लोगों को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हुये हैं , जो देश में कुल रोजगार का 8 % था । भारत में सकल घरेलू उत्पाद में भी होटल एवं पर्यटन का कुल 7.5 % योगदान रहता है । देश एवं विदेश में भी इसका विकास तेजी से बढ़ता जा रहा है । हमारे यहां के छात्र छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों जैसे- रिटेल सेक्टर , होटल , बैंकिंग , एयरलाईन में सफलतापूर्वक कार्य किये हैं । हमारे यहां इससे संबंधित कोर्स जिसमें 04 वर्ष का स्नातक पाठ्यक्रम- BHMCT जो कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् , नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है एवं 02 वर्ष का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में MBA Travel & Tourism ( MBATTM ) तथा होटल से संबंधित प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है । स्नातक एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए तथा स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु किसी भी संकाय से स्नातक की उपाधि धारित होना आवश्यक ।

Leave Your Comment

Click to reload image