शिक्षा

छत्तीसगढ़ 9वी से 12वी की तिमाही परीक्षा हुई रद्द 26 सितंबर से होनी थी परीक्षा ये है बड़ी वजह

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से प्रदेश में पहली बार कक्षा नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ली जानी थी . लेकिन एग्जाम होने से पहले ही प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे 

 
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी चूक सामने आई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से प्रदेश में पहली बार कक्षा नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ली जानी थी . लेकिन एग्जाम होने से पहले ही प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे
 
अधिकारियों ने क्या कहा
 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल से जब @cg_update से " बात हुई तो उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए पीडीएफ में पासवर्ड प्रोटेक्टेड पत्र भेजा गया था. एक यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाने की सूचना मिल रही है इस संबंध में जानकरी जुटाई जा रही है."

ऐसे होनी थी तिमाही परीक्षा
 
कक्षा नवमी से लेकर कक्षा बारहवीं तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में तिमाही की परीक्षा के लिए 2 घंटे निर्धारित किए गए थे. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव के अलावा लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाने थे. बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र पीडीएफ के माध्यम से भेजा गया था.स्कूलों में इन प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड में लिखकर परीक्षा ली जानी थी..

11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर हुआ लीक:

 यूट्यूब में एक चैनल द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक किया गया था. यूट्यूब चैनल द्वारा प्रश्न पत्र के उत्तर भी यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद चैनल द्वारा अपने यूट्यूब पेज से वीडियो हटा दिया गया है

Leave Your Comment

Click to reload image