पं रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के वार्षिक परीक्षा 2023 भरने की तिथि हुई जारी, 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म देखे आदेश की कॉपी
पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / पी. जी. डिप्लोमा / शास्त्री / आचार्य परीक्षाएँ (वार्षिक) की मुख्य परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले एवं अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों के नियमित एवं अमहाविद्यालयीन / भूतपूर्व / पूरक हेतु पात्रतानुसार परीक्षार्थियों के लिये पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सम्बद्ध महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं में संचालित पाठयक्रम - डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स, यूरोपियन लैग्वेजेस, एशियन लैग्वेजेस, बी.पी.ई., बी.लिब.आई.एस.सी. एवं महाविद्यालयों / अध्ययनशालाओं के संबंधित पाठ्यक्रमों के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर के अमहाविद्यालयीन परीक्षाओं के लिए पात्र परीक्षार्थियों हेतु पात्रतानुसार ऑनलाईन पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsuuniv.in द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती