शिक्षा

पीएचडी के लिए अब मास्टर डिग्री जरूरी नही चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले विद्यार्थी अब सीधे पीएचडी कर सकेंगे यूजीसी अध्यक्ष ने की घोषणा...

अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि चार वर्षीय स्नातक डिग्री वाले विद्यार्थी अब सीधे पीएचडी कर पाएंगे। इसके लिए मास्टर डिग्री प्रोग्राम में दाखिले की आवश्यकता नहीं होगी। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बुधवार ने को यह घोषणा की। उन्होंने ने यह भी स्पष्ट कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स को पूरी तरह से लागू किए जाने तक तीन साल के स्नातक पाठ्यक्रमों को बंद नहीं किया जाएगा। यूजीसी लंबे समय से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम को पूरा करने के मानक और तरीके में बदलाव करने की तैयारी कर रहा था। उसने हाल ही अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए नए क्रेडिट और करिकुलम फ्रेमवर्क की घोषणा की थी

Leave Your Comment

Click to reload image