शिक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वी सेकेंड चांस बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी 33% लड़के, 31% लड़किया पास ऐसे देखे परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 12वीं द्वितीय मुख्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश भर से कुल 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 35 हजार 616 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।


शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट के अनुसार 11 हजार 609 कुल पास हुए हैं, 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

शुक्रवार को जारी हुए रिजल्ट के अनुसार प्रदेश में 33.47 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 31.75% रहा। माशिमं के आंकड़ों के मुताबिक फर्स्ट डिवीजन में 3,033 (8.52 प्रतिशत) छात्र पास हुए, जबकि सेकेंड डिवीजन में 7,823 (21.96 प्रतिशत) विद्यार्थी पास हुए।

वहीं थर्ड डिवीजन में 752 (2.11 प्रतिशत) विद्यार्थी सफल रहे। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www .cgbse.nic.in) पर उपलब्ध हैं, जहां छात्र अपने परिणाम देख सकते हैं।

पहली बार हुई सेकंड चांस परीक्षा

माशिमं ने पहली बार प्रदेश में साल में दो बार सीजी बोर्ड परीक्षा आयोजित की। फाइनल मेरिट लिस्ट में द्वितीय अवसर परीक्षा के परीक्षार्थियों को मौका नहीं मिलेगा। यानी उसका अंक नहीं जुड़ेगा। मूल्यांकन के बाद नतीजे तैयार करने का काम अंतिम चरण में है।

नहीं बदले नंबर तो पहली मार्कशीट ही मान्य

द्वितीय बोर्ड के नियमों के अनुसार पास हो चुके छात्र अगर अपने नंबर से नाखुश है, तो वह श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषय, दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं। द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैं, तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image