शिक्षा

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर होगी भर्ती, सरकार ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही आबकारी आरक्षकों के 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। प्रदेश सरकार ने 200 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

बता दें कि आबकारी विभाग ने व्यापम को रिक्त पदों की सूची और आरक्षण वर्गवार विवरण भेज दिया है। अब जल्द ही परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है, जिससे सभी वर्गों के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा।
 
12वीं पास भर्ती में हो सकता है बड़ा कॉम्पिटिशन

पिछले साल अक्टूबर 2023 में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयोगशाला परिचारक और ग्रेड-4 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी। इस भर्ती में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होने के कारण 880 पदों पर 7 लाख से अधिक आवेदन आए थे। इसी तरह, आबकारी आरक्षक भर्ती में भी 5 लाख से ज्यादा आवेदन आने का अनुमान है।

गौरतलब है कि प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा पिछले साल आयोजित होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया था। अब व्यापमं ने घोषणा की है कि यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

क्या करें अभ्यर्थी?

जो युवा आबकारी आरक्षक भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image