यूको बैंक ने 100 से अधिक पद पर भर्ती निकाली, पढ़ें तारीख से लेकर सबकुछ
आप भी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. यूको बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी
नोटिफिकेशन के अनुसार यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 127 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्ती कांटेक्ट बेसिस पर होंगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 800 रुपये रखा गया है. जबकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार को भर्ती के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग या फिर NEFT के जरिए कर सकते हैं.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक साइट ucobank.com पर जाएं. फिर उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती से जुड़ा ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म में सभी जानकारी ठीक प्रकार से भरकर भेज दें. अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज भी जरूर भेज दें