खेल

गोल्ड का सपना टूटा मैच के पहले ही विनेश फोगाट महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से किया बहार

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक से अब तक की सबसे दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई. गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले ही बाहर हो गई हैं. पेरिस ओलंपिक में आज रात (बुधवार) को उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड से होना था. ओवर वेट होने की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया. वो 50 किलो भारवर्ग फाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगी. विनेश फोगाट मैच से पहले लिए गए वजह में 50 किलो ग्राम से ज्यादा पाई गई.


भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास के पन्ने में नाम दर्ज कराया था. किसी भी ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली वह पहली महिला पहलवान बनीं थी. एक दिन में सबकुछ बदल गया और गोल्ड मेडल की दावेदार इस धुरंधर को ओलंपिक से ही बाहर होना पड़ गया
 

Leave Your Comment

Click to reload image