खेल

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन, श्रीलंका 133 रनों पर ढेर

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मात्र 133 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरू से ही कड़ी पकड़ बनाए रखी, जिससे श्रीलंकाई बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और पूरी टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पेंसर जॉनसन और आरोन हार्डी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। डेब्यू मैच खेल रहे स्पेंसर जॉनसन ने 3 विकेट झटके, जबकि हार्डी ने 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। वहीं, नाथन एलिस और एडम ज़म्पा ने भी 2-2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

चरिथ असलंका की संघर्षपूर्ण पारी
श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे अधिक 50 रन बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला। पूरी टीम बिखरती चली गई, और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक शानदार कैच लेकर फैंस का दिल जीत लिया।

सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमें अब 14 फरवरी को कोलंबो में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी, जहां श्रीलंका वापसी करने की कोशिश करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करने उतरेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image