छत्तीसगढ़
CM बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई, कहा – जनजातीय प्राचीन कला और संस्कृति छत्तीसगढ़ की अनमोल धरोहर
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि आदिवासी जनजातियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए पूरी दुनिया में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।
जनजाति बाहुल्य प्रदेश होने के कारण छत्तीसगढ़ को जनजातियों की प्राचीन कला और संस्कृति की अनमोल धरोहर विरासत में मिली है। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की प्राचीनतम विरासत और संस्कृति को सहेजते हुए उनके विकास और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रकृति के करीब जीवन जीने वाली यहां की आदिवासी आबादी को सभी आवश्यक नागरिक सुविधाएं और आगे बढ़ने के सभी साधन सुलभ कराने का हर संभव प्रयास राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
जनजातियों के विकास और हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिये
बघेल ने कहा कि जनजातियों के विकास और हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई अहम फैसले लिये हैं। लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की 4200 एकड़ जमीन की वापसी, जेलों में बंद आदिवासियों के मामलों की समीक्षा के लिए समिति का गठन, जिला खनिज न्यास की राशि से आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार का निर्णय, बस्तर और सरगुजा में कर्मचारी चयन बोर्ड की स्थापना और यहां आदिवासी विकास प्राधिकरणों में स्थानीय अध्यक्ष की नियुक्ति से आदिवासी समाज के लिए बेहतर काम करने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा है कि आदिवासी समाज की जरूरतों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई योजनाओं से उनका जीवन अधिक सरल हो सका है। तेंदूपत्ता संग्रहण दर को 2500 से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा करने, 67 तरह के लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य पर संग्रहण और विक्रय के साथ ही इनका स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन से हजारों आदिवासियों की आय में बढ़ोत्तरी हुई है। राज्य सरकार ने वन अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन पर अधिकार को मजबूत किया है। वन अधिकार पट्टों के मिलने से हजारों आदिवासियों की आवास और आजीविका की चिंता दूर हुई है
प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजनों की शुरूआत की गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आदिवासी संस्कृति का परिचय देश-दुनिया से कराने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे आयोजनों की शुरूआत की गई है। विश्व आदिवासी दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया हैै। देवगुड़ियों और घोटुलों के संरक्षण और संवर्धन से आदिम जीवन मूल्यों को सहेजने और संवारने का काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। विगत साढ़े चार वर्षों में देवगुड़ी ठाकुरदेव एवं सांस्कृतिक केंद्र, घोटुल निर्माण, मरम्मत योजना के तहत दी जाने वाली राशि में उल्लेखनीय रूप से पांच गुना वृद्धि की गई है। साथ ही आदिवासी तीज-त्यौहारों के उत्साहपूर्ण आयोजन के लिए आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरू की गई है। आदिवासी पर्वों के गरिमामय आयोजन के लिए ग्राम पंचायतों को 10 हजार रूपए की अनुदान सहायता दी जा रही है। इससे लोगों को आदिवासी समाज की परंपराओं और संस्कृतियों को समझने का अवसर मिला है।
CG NEWS : तिफरा में महापौर ने दुकान का किया उद्घाटन, जेनेरिक दवाइयों से लोगों को मिली राहत
बिलासपुर। राज्य के सभी नगरीय निकायों में संचालित जेनेरिक दवा दुकान योजना के अंतर्गत ब्रांडेड कंपनियों की जेनेरिक दवाएं 50 से 70 प्रतिशत कम दाम पर उपलब्ध कराई जाती है। धन्वंतरी दवा दुकानों में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर, इन्सुलिन के साथ गंभीर बीमारियों की दवा, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आईटम भी रियायती मूल्य पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों की मांग पर तिफरा में जेनेरिक दवा दुकान का उद्घाटन महापौर रामशरण यादव ने किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 20 अक्टूबर, 2021 से शुरू की गई है। योजना के तहत राज्य के समस्त 169 नगरीय निकायों में 195 धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोले गये हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकाय में संचालित धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल की दुकानों से 60 लाख 30 हजार से अधिक नागरिकों ने सस्ती दवायें खरीदी हैं। सस्ते और कोई साइड इफेक्ट नहीं होने के चलते इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मरीज डॉक्टर और लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए तिफरा क्षेत्र में जेनेरिक दवा दुकान का उद्घाटन कर क्षेत्र वासियों का को राहत दी है। मांग को देखते हुए जिले में बढ़ते जेनेरिक दवा दुकान से जनप्रतिनिधियों ने भी इस योजना की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री बघेल का आभार प्रकट किया है।
दवाई
बता दें कि सस्ते दर पर जेनेरिक दवाई मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है और कम मूल्य पर दवा उपलब्ध होने से बचत हो रही है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोरों में दवाओं की उपलब्धता एवं संचालन व्यवस्था की निगरानी नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा। जेनेरिक दवा खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है इससे बाजार में मिलने वाले महंगे दवाई से राहत मिली है, और सस्ते दर पर इन केंद्रों में सभी दवाइयां आसानी से मिल जाती है। वही दुकान संचालक का कहना है लोगों में जेनेरिक दवाइयों की मांग बढ़ी है।
राज्य के नागरिकों को सस्ती कीमत में गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए है। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शहर के नागरिकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहीं तिफरा क्षेत्रवासियों ने भी महापौर रामशरण यादव को धन्यवाद दिया है।
CG NEWS: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्र संघ का चुनाव संपन्न, हेड बॉय के लिए लक्ष्मीकांत सिन्हा और हेड गर्ल के लिए अदिति सिंह हुए विजयी
छुरा। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्र संघ का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें उम्मीदवार बच्चों को मतदान के दो दिन पूर्व अपना चुनाव प्रचार हेतु चुनाव चिन्ह दिया गया।
(चुनाव चिन्ह के रूप में स्कूल बैग, किताब, पेन, ब्लैक बोर्ड, कुर्सी टेबल इत्यादि थे) जिसको लेकर बच्चे प्रत्येक कक्षाओं में जाकर अपने लिये वोट की अपील की। सोमवार को चुनाव के लिये दो बूथ बनाया गया था, तथा प्रत्येक बूथ में हॉउस कैप्टन, हेड बॉय एवं हेड गर्ल हेतु तीन मतदान पेटी रखी गयी थी। साथ ही स्कूल के ही छात्र/छात्राएं पीठासीन अधिकारी एवम् मतदान अधिकारी की भूमिका में चुनाव को सम्पन्न कराया। इसमें हाउस कैप्टन, हेड बॉय एवम् हेड गर्ल के लिए कुल 272 छात्र/छात्राओं ने मतदान किया।
मतदान उपरांत मतगणना कर प्राचार्य द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी
उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व्याख्याता बिनेश कुमार डनसेना एवं दिवस कुमार यादव के मार्गदर्शन में समस्त स्टॉफ के सहयोग से संपन्न हुआ। बच्चों के मतदान उपरांत मतगणना कर प्राचार्य द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी जिसमे हेड बॉय के लिए लक्ष्मीकांत सिन्हा एवम् हेड गर्ल के लिए अदिति सिंह सर्वाधिक वोट से विजयी हुए। साथ ही हॉउस कैप्टन के रूप में मिडिल विंग में रेड हाउस से गरिमा अग्रवाल, ग्रीन हाउस से निखिल कोठारी, येलो हाउस से आदित्य नारायण, ब्लू हाउस से नंदिशा सोनी विजयी रहे। इसी प्रकार हॉयर सेक्शन में रेड हाउस से अभिषेक नागदेव, ग्रीन हाउस से कृष्णा रायचंदनी, येलो हाउस से आयुष कंसारी एवम् ब्लू हाउस गगन शर्मा विजयी रहे। विजयी छात्र/छत्राओं को संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा एवम् समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
नागेश तिवारी, छुरा
यात्रियों के लिए बुरी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 19 ट्रेनें 12 दिनों तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
रायपुर। 15 अगस्त के मौके पर घूमने जाने का प्लान बना रहें है तो ट्रेन हो सकती है रद्द। रेल्वे द्वारा विभिन्न कारणों से कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है जिससे आम लोगों को परेशानी हो सकती है।
15 अगस्त के दिन घूमने जाने वाले लोगों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है क्योंकि 15 अगस्त आने वाला है और इस दिन लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन रेलवे ने 10 से 22 अगस्त तक करीब 19 ट्रेनें रद्द की है जिसमें से सिर्फ 2 ट्रेनें देर से चलेंगी। बता दें कि बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग एवं सक्ती स्टेशन को नई लाइन चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। रेल्वे का कार्य होते तक इस बीच 10 से 22 अगस्त तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेल्वे के अनुसार केवल 2 ट्रेनें चलेंगी वो भी देरी से।
इन गाड़ियों को किया गया है रद्द
9 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 10 अगस्त को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 10 अगस्त को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 13 अगस्त रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 12 अगस्त को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 14 अगस्त को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 13 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस, 14 अगस्त को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 16 अगस्त को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला भुवनेश्वर- एक्सप्रेस और 10 तारीख को गोंदिया और झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रह
ये गाड़ियां देरी से चलेंगी
12 अगस्त को 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से रवाना होगी. 12 अगस्त को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर चार घंटे और 30 मिनट देरी से रवाना होगी.
सांसद राहुल गांधी ने ‘विश्व आदिवासी दिवस‘ के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को दी बधाई
सांसद राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व आदिवासी दिवस पर मैं हमारे आदिवासी समुदायों का सम्मान करना चाहूंगा, जो हमारी भूमि और परंपरागत ज्ञान के सच्चे संरक्षक हैं। हमारे आदिवासी समुदाय, आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी विरासत को सुरक्षित रखने में हमेशा सबसे आगे रहे हैं। एक समाज के रूप में, हम अपने आदिवासी भाईयों और बहनों से, अपने मूल्यों की अंत तक रक्षा करने की शक्ति के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
मैं छत्तीसगढ़ सरकार को ‘विश्व आदिवासी दिवस‘ की शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई की सरगुजा इस वर्ष उत्सव की मेजबानी कर रहा है। सरगुजा का छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक विशिष्ट गौरवपूर्ण स्थान हैै। विभिन्न नृत्य और संगीत परंपराओं से सराबोर छत्तीसगढ़ की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति हमें अपनी सांस्कृतिक विविधता पर गर्व करने के लिए प्रेरित करती है। मैं इस संस्कृति को दर्शकों के बड़े समूह तक पहुँचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की सराहना करना चाहूँगा।
जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध
मैं आदिवासियों के लिए सक्रिय रूप से काम करने के लिए भी छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई देना चाहता हूं। वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अग्रणी रहने से लेकर गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने तक, छत्तीसगढ़ की प्रगतिशील नीतियां हमारे आदिवासी समुदायों के लिए सम्मानपूर्वक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। अंत में, मैं अपने आदिवासी भाईयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। मैं समाज में आपके अमूल्य योगदान के लिए आपको एक बार फिर धन्यवाद देना चाहूंगा।
विश्व आदिवासी दिवस आज, जानिए इतिहास, महत्व और थीम
हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनके मुद्दों पर ध्यान खींचने के लिए यह दिन दुनियाभर में मनाया जाता है। भारत में आदिवासी आबादी अनुसूचित जनजाति के तहत आती है।
अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उद्देश्य चलाई जा रहीं कुछ विकास कार्य योजनाओं और कार्यक्रमों का भी जिक्र किया गया है, जो इस प्रकार हैं- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, समग्र शिक्षा, जल जीवन मिशन/राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, 10,000 एफपीओ का गठन और संवर्धन, पीएम-किसान, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना आदि.
इस आदिवासी युवक का छाया रहा मामला
बता दें कि आंकड़ों के हिसाब से देश में सबसे ज्यादा एसटी आबादी मध्य प्रदेश में ही रहती है. पिछले दिनों अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों को लेकर देश में काफी गुस्सा देखा गया. जिसमें मध्य प्रदेश का पेशाब कांड खासा चर्चा में रहा. एमपी के सीधी में एक आदिवासी युवक दशमत रावत पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. हालांकि, पीड़ित ने बताया था कि वीडियो तीन साल पुराना है
सभी देशों के सामुदायिक उत्सव के रूप में मनाया जाता
विश्व के आदिवासी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस को ऑलिन द्वारा किंग्स्टन,, वक्ताओं, कवियों, कलाकारों और विक्रेताओं और सामुदायिक सेवा बूथों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ सभी देशों के सामुदायिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है
क्या है थीम
9 अगस्त को भारत समेत पूरी दुनिया में हर साल विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. हर साल वर्ल्ड इंडीजिनस डे का अलग थीम होता है. विश्व आदिवासी दिवस 2023 का थीम ‘इंडीजिनस यूथ ऐज एजेंट्स ऑफ चेंज फॉर सेल्फ डिटरमिनेशन‘ है. विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के पुरातन ज्ञान को सेलिब्रेट करते हैं
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर...1 जुलाई से मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश...इतने दिनों में होगा एरियर्स का भुगतान
Employees Increment : सेवानिवृत कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है। हाई कोर्ट द्वारा इसके लिए राज्य सरकार को आदेश दिया गया था। वहीं वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी करने के साथ ही अब शासकीय सेवकों को 1 जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्ति परिलाभ दिए जाने की आदेश दिए है।(Employees Increment )
1 जुलाई से वेतन वृद्धि देकर Arrears दिए जाने के आदेश
सातवें वेतनमान के तहत छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाली शासकीय सेवकों को 1 जुलाई से वेतन वृद्धि देकर Arrears दिए जाने के आदेश दिए हैं। उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अनुसार इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। वहीं संबंधित प्रकरण में 90 दिवस की समय अवधि में याचिकाकर्ता के रिटायरमेंट के लाभों में संशोधन और एरियर भुगतान किए जाने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के बाद 90 दिनों के भीतर उन्हें रिटायरमेंट परिलाभ और एरियर का भुगतान किया जाएगा।
वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए सचिव वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन विकास विभाग सहित कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग सहित राजस्व खनिज मत्स्य विभाग के महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश से संबंधित याचिकाओं में शामिल याचिकाकर्ता के कार्यालय, विभाग की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई पूरी करने के भी आदेश दिए गए हैं।
अंतर की राशि के एरियर सहित भुगतान 3 महीने के भीतर
सूची में शामिल कर्मचारियों के रिटायरमेंट पर वेतन वृद्धि को संशोधित कर अंतर की राशि के एरियर सहित भुगतान 3 महीने के भीतर कार्यालय एवं विभाग द्वारा पूरा किया जाना है।
90 दिनों में एरियर का भुगतान
इससे पहले बिलासपुर हाईकोर्ट में 30 जून को रिटायर होने वाले शासकीय कर्मचारियों को वेतन वृद्धि देने की यशिका पर सुनवाई की गई थी। जिसमें महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा रिपीटेशन में हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा 10 जुलाई को दिए गए आदेश के बाद जारी आदेश के तहत 90 दिनों में एरियर का भुगतान किया जाएगा।
TRANSFER : छग के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल...एसपी और सीएसपी किये गए इधर से उधर...देखें आदेश
बीजापुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर तबादला किया गया है, 3 आईपीएस को बीजापुर नारायणपुर और सुकमा का एडिशनल एसपी बनाया गया. रापुसे के मणिशंकर चंद्रा सीएसपी दुर्ग, विश्वदीपक त्रिपाठी सीएसपी भिलाई और शेर सिंह बंदे पीएचक्यू भेजे गए।
देखें लिस्ट-

जगदलपुर पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम, एयरपोर्ट में किया गया आत्मीय स्वागत, कल विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास के लिए जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट नियमित विमान से पहुँचे। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी पहुँचे। उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष विक्रम मड़ावी के द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
कल विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री ने आज जगदलपुर में आज विभिन्न कार्यक्रमों सहित 9 अगस्त को आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस अवसर संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा,कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान के संचालक धम्मशील गणवीर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित ने भी स्वागत किया।
अस्पताल में आत्महत्या; मरीज ने फांसी लगाकर दी जान, चादर से बनाया फंदा, पुलिस जाँच में जुटी
अंबिकापुर। जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बताया जाता है कि मरीज पिछले कई दिनों से अस्पताल में एडमिट था। आज सुबह ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। होली क्रास हॉस्पिटल का मामला।
बताया जा रहा है कि होली क्रास अस्पताल में एक मरीज को पिछले दिनों गंभीर स्थिति में एडमिट कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज का दोनों किडनी खराब हो गया है।आज अचानक से मरीज ने अस्पताल के चादर को फंदा बनाकर हॉस्पिटल के शौचालय के समीप लोहे की ग्रिल में फांसी लगा ली। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बड़ी खबरः यहाँ में ठेकेदार के ठिकानों पर पहुंची ईडी की टीम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा से बड़ी खबर आ रही है। ED ने ठेकादर नरेश वर्मा (बी.बी वर्मा ) के ऑफिस में छापेमारी की है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में टीम ने दबिश दी है। ईडी के 8 अधिकारी 2 वाहन से पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीम ठेकेदारी से जुड़े कागजात खंगाल रही है। बता दें कि कोल स्कैम के बाद जांच एजेंसियों की नजर कोरबा जिले पर ही है।
स्टेशन रोड निवासी नगर निगम कोरबा के पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5:00 बजे ही ईडी की टीम ने दस्तक दी। लगभग 5 घंटे की जांच के बाद ईडी की खाली हाथ वापस लौट गई। दूसरी तरफ एक और टीम ने किराना गल्ला व्यवसायी रूड़मल अग्रवाल के घर और दुकान में छापेमारी की। टीम के साथ आए सशस्त्र बल के जवान घर के बाहर निगरानी करते देखे गए।
पास के ही एक और कारोबारी पाम मॉल का मालिक दिनेश मोदी के ठिकानों पर भी ईडी की छापे की खबर है। दिनेश मोदी के भाई गोपाल मोदी भाजपा नेता है और राइस मिल का काम है। इसके अलावा रायपुर के शंकर नगर में कई ठेकेदार और कचना में भी ईडी की जांच जारी है। बता दें कि इन सभी के यहां कार्रवाई के दौरान जांच में क्या मिला इसकी अभी तक पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी के एकबार फिर से सक्रिय होने से कारोबारियों में हडकंप मच गया है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि टाइल्स और जमीन कारोबारी के ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने रायगढ़ में सुनील रामदास अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो खनिज विभाग और कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर सहित 12 जिला प्रशासन से डीएमएफ का हिसाब मांगा गया है। ईडी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, खनिज विभाग से सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। इसमें वर्षवार जिलों को आवंटित राशि और खर्च का ब्यौरा मांगा गया है। राज्य में दस हजार करोड़ की डीएमएफ राशि है।
TRANSFER : इस जिले में निरीक्षक व उप निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना, देखें किसे मिली कहाँ की जिम्मेदारी, आदेश जारी
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में तबादला का दौर जारी है, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बलरामपुर के निरीक्षक व उप निरीक्षकों की नई स्थापना की है. जिसमें 5 उप निरीक्षक व 8 निरीक्षक सहित कुल 13 प्रभारियों को नई जिम्मेदारी दी गई. रघुनाथनगर प्रभारी निरीक्षक बाजी लाल सिंह को शंकरगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है.
CG POLICE TRANSFER : देखे आदेश-

स्कूल यूनिफार्म में आने वाली इस महिला टीचर की हर कोई कर रहे हैं तारीफ
रायपुर। खेल-खेल में सिखाने के साथ ही टीचर छात्रों के ही तरह दिखने के लिए स्कूल ड्रेस भी पहनती हैं। रायपुर में एक टीचर के पढ़ाने का अनोखा अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है। रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राइमरी स्कूल की टीचर जाह्नवी यदु बच्चों के ही यूनिफॉर्म में उन्हें पढ़ाने पहुंचती हैं।
कहते हैं बच्चे जैसा देखते, सुनते और पढ़ते हैं वैसा ही वह सीखते और अपने जीवन में उन्हीं बातों को अपनाते हैं। यह बात एक गुरु से बेहतर और कौन जान सकता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की ये टीचर अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं।
बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन का भाव जगाने के उद्देश्य से जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों जैसी स्कूल यूनिफार्म पहनकर आना शुरू किया तो बच्चे भी खुश होकर उनके साथ पढ़ाई करने लगे। कक्षा में पढ़ाई जा रही विषय वस्तु के लिए बच्चे कितना समझते हैं, इसके आंकलन के लिए टीचर ने स्कूल यूनिफार्म में बच्चों के बीच बैठकर आंकलन किया और जिन बच्चों को समझने में कठिनाई आ रही थी, उन्हें फिर से उनके बीच बैठकर सीखने में सहयोग किया। जान्हवी का कहना है कि बच्चों में एकरूपता लाने और स्कूल यूनिफॉर्म के लिए जागरूक करने के लिए उन्होंने यूनिफॉर्म पहनना शुरू किया। आज बच्चे उन्हें अपने दिल की हर बात बताते हैं, वहीं बच्चे भी अपनी टीचर की इस पहल से खुश हैं।
मुख्यमंत्री बघेल “दास्तान-ए-आजादी” कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित “दास्तान-ए-आजादी” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच चुके है।


CRIME : जमीन दिलाने का झांसा देकर 40 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर में 40 लाख की जमीनी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी जमीनी दलाल दिनेश शुक्ला ने सर्वेश्वर डेवलपर्स को 40लाख में एक जमीन का विक्रय किया और पैसे किसान के खाते में डलवाये। इसके पश्चात किसान के बैंक खाते से उस रकम को बाहर निकाल लिया और फरार हो गया। इस मामले खम्हारडीह थाना पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया है। आरोपी ज़मीन दलाल दिनेश कुमार शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
भोपाल निवासी डेवलपर्स ओपी कृपलानी के साथ रायपुर के एक ज़मीन दलाल दिनेश कुमार शुक्ला ने ग्राम कचना जमीन बेचने-दिलाने का झांसा देते हुए धोखाधड़ी की। एक किसान से 40 लाख में 0.798 हैक्टेयर जमीन का सौदा कराकर उसके बैंक खाते में उक्त राशि भी डलवा ली, लेकिन उक्त भूमि को किसी दूसरे को भी बेच दिया और जमा राशि भी किसान के खाते से निकलवाकर खुद ही हड़प लिया। फरियादी को उक्त खरीदी गई जमीन का न तो कब्जा मिला न ही उसकी रजिस्ट्री हुई। शुक्ला अन्य लोगों से भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी दिनेश शुक्ला की तलाश खम्हारडीह पुलिस कर रही है।
कैरेक्टर पर शक करता था पति, कलह से तंग आकर पत्नी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
दुर्ग। एक महिला ने अपने घर के झगड़े से तंग आकर चूहा मारने की दवा खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहन नगर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
साकेत कॉलोनी कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी नेहा सिंह (29) का पति दीनानाथ सिंह ऑटो चालक था। दोनों के दो बच्चे हैं। दीनानाथ नेहा के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन पारिवारिक विवाद होता था। इससे तंग आकर नेहा ने एक अगस्त को चूहामार दवा खा लिया था। अधिक मात्रा में दवा खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसे आनन फानन में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहां तबीयत में सुधार नहीं होने से उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिलाई में भर्ती कराया गया। यहां उसका उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान 4 अगस्त की रात उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से भेजे गए मेमो रिपोर्ट के आधार पर स्मृति नगर पुलिस ने केस डायरी मोहन नगर थाने भेजी। मोहन नगर पुलिस ने 7 अगस्त को मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
कांग्रेस नेता के घर वन विभाग का छापा, अवैध साल चिरान लकड़ी जब्त
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में एक कांग्रेस नेता के घर पर अवैध लकड़ी मिली है। इसे वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। मामला वन परिक्षेत्र कुंवारपुर का है।बताया जा रहा है कि, जनकपुर के कांग्रेस नेता विक्की जगवानी के घर अवैध रूप से साल चिरान लकड़ी लाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पथले नदी के पास मालवाहक से 33 नग साल चिरान लकड़ी जब्त की है।