छत्तीसगढ़
सीएम बघेल दो “दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन” में शामिल हुए, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दो “दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन” में शामिल होने साइंस कॉलेज मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंच चुके है। सीएम बघेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाइकोर्ट रमेश सूरजमल गर्ग, आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट, रंजीत कुमार अग्रवाल, लल्लूराम न्यूज़ के फाउंडर, नमित जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हैं।
पर्यटकों को चेतवानी: आज ना जाए चिंगरा पगार और गजपल्ला वाटर फ़ॉल, गजराज की है धमक, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
गरियाबंद: गजराज के विचरण के चलते चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल को प्रयटको के सुरक्षा के दृष्टि से बंद कर दिया गया है वही गजपल्ला वाटरफाल में भी प्रयटकों को फ़िलहाल नहीं जाने की चेतवानी दी गई है,
चिंगरा पगार वाटरफाल के पास के ग्रामों में इन दिनों दो दंतैल हथियो के विचरण के चलते लोगो के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ़िलहाल चिंगरा पगार और गजपल्ला वाटरफाल को पर्यटकों के आवाजाही को पूर्ण तरीक़ा से पर्तिबंधित कर दिया गया है साथ ही ही पुलिस की तैनाती की गई है , ग्रैंड न्यूज़ से बात करते हुए पुलिस प्रशासन ने कहाँ की लोगो के सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई ताकि पर्यटको को जान माल का नुक़सान ना हो
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 14 ट्रेनें आज से रद्द, बढ़ी यात्रियों की मुसीबत
रायपुर। रायपुर रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 14 ट्रेनों को फिर से रद कर दिया है। ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस काम के चलते छह से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी।
6-10 अगस्त तक ये ट्रेनें रद्द
- छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। सात से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- सात से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- सात से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- छह से नौ अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।
4 से 27 अगस्त तक 25 दिन के लिए रद्द हैं छह ट्रेनें
इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम जारी है यह काम 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए रद्द कर दिया है।
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 6 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- तीन अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
स्टील प्लांट में ब्लास्ट : एक कर्मचारी की मौत, दो गंभीर, मचा अफरा-तफरी
दुर्ग। रायपुर स्टील प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में ब्लास्ट होने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टील प्लांट में धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में ब्लास्ट हुआ है। लोहे को पिघलाते समय ये ब्लास्ट हुआ। इससे काम पर मौजूद एक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतक का नाम खेमलाल साहू बताया जा रहा है। वहीं ब्लास्ट होने की वजह समाचार लिखे जाने तक सामने नहीं आई है।
ब्रेकिंग : निरीक्षकों समेत इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला , देखें लिस्ट...
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में लगातार पुलिस विभाग में प्रशासनिक सर्जरी की जा रही है। एक बार फिर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है। मरवाही थाना प्रभारी कमलेश कुमार शेंडे को रक्षित केंद्र भेज दिया गया है वहीं उनकी जगह पर निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को मरवाही थाना प्रभारी बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट

CG NEWS : पति-पत्नी की घर के अंदर मिली लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच
कोरबा। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध में एक मकान में बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दंपति का शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी से ग्राम पंचायत लैंगा के आश्रित ग्राम छेरका बांध मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास में निवासरत सुनाराम धनवार उम्र 55 वर्ष व उसकी पत्नी सुकवारीन धनवार की संदिग्ध अवस्था मे घर के भीतर लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों अकेले ही घर पर रहा करते थे और जब आसपास के लोग दो दिनों से इन्हें नहीं देखा तो कल शाम को कुछ लोग सुनाराम के घर का दरवाजा खोला तो दोनों पति पत्नी मृत हालत में जमीन पर पड़े दिखे और लाश को दो दिन बीत जाने से शव से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों की मौत का कारण पता चल सकेगा।
दो विषय में फेल विद्यार्थियों को भी मिले पूरक परीक्षा देने का मौका, NSUI ने की मांग
रायपुर। राजधानी रायपुर के पं. रविशंकर विश्वविद्यालय में एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदलकर दो विषय में करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल और कुलपति को NSUI ने ज्ञापन सौंप दिया है।
दरअसल, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्र दो विषयों में फेल हुए हैं। हजारों छात्रों को दो विषय में फेल होने के कारण वार्षिक परीक्षा में भी फेल कर दिया गया है। इसको लेकर आज NSUI के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंडित रविशंकर के कुलपति को ज्ञापन देकर आग्रह किया गया कि, जो नियम एक विषय में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दे सकते थे उस नियम को दो विषय में किया जाए।
राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा का कहना है कि, 2 साल के कोरोना काल की वजह से बच्चों का पढ़ाई का स्तर गिरा है और हजारों की संख्या में दो विषय में छात्र और छात्राएं फेल हुए हैं। क्योंकि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का नियम एक विषय में पूरक परीक्षा लेने का है।
जिससे इस वर्ष के लिए बदलकर दो विषयों में पूरक परीक्षा ली जाने की मांग को लेकर आज हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह करते हुए यह मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए।
IAS समीर बिश्नोई और सुनील अग्रवाल सहित अन्य की रिमांड इतने दिन तक बढ़ी
रायपुर : आज शनिवार को कोल घोटाले मामले के सूर्यकांत तिवारी, समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल सहित अन्य को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद सभी की न्यायिक रिमांड 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कोल कंपनियों को नोटिस जारी करने के लिए ईडी को कोर्ट ने पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनील अग्रवाल की दो और सूर्यकांत तिवारी की एक कंपनी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।
बता दें विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने रानू साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोयला घोटाले में जेल जाने के बाद राज्य शासन ने आइएएस रानू साहू को निलंबित कर दिया है। कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई के बाद रानू साहू दूसरी आइएएस हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है। रिमांड के दौरान ईडी के अधिकारी रानू साहू से मिली डायरी, मोबाइल चैट के बारे में पूछताछ कर चुके है। कोल के अवैध परिवहन मामले में अब तक चार अफसरों सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सीएम बघेल ने जूनियर डॉक्टरों के हित में लिया बड़ा फैसला, ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जूनियर डॉक्टरों के हित एक बड़ा निर्णय लिया है जिसमें उन्होंने ने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में बढ़ोत्तरी करने का बड़ा फैलसा लिया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि- साझा करते हुए संतोष हो रहा कि हमने जूनियर डॉक्टर्स की शिष्यवृत्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
शिष्यवृत्ति की नवीन दर इस प्रकार से होंगी-
पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह,
पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह,
पीजी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह,
एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह।

1 IAS सहित 3 को मिला अतिरिक्त कार्यभार...देखें जारी आदेश..!!
रायपुर। राज्य शासन ने एक IAS और दो उप सचिव को एडिशनल चार्ज दिया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
पढ़ें आदेश…

छत्तीसगढ़ के इस जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूल में मात्र एक छात्रा के लिए शुरू की 10वीं की कक्षा, छात्रा को रोज करना पड़ता था 35 किमी का सफर, जानिए क्या है पूरा मामला....
कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल में प्रदेश सरकार का संवेदनशील रूप नजर आया। यहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूल का मर्दापाल मुख्यालय में शुभारंभ किया गया। वर्ष 2022-23 में शुरू हुए इस स्कूल का संचालन कक्षा पहली से आठवीं तक किया जाने लगा। इसके चलते इस क्षेत्र की एक छात्रा प्रियांसी साहू को अपने गांव से 35 किमी दूर कोण्डागांव में कक्षा 9वी में प्रवेश लेना पड़ा। जब कोण्डागांव जिला प्रशासन को मामले की जानकारी लगी तो एक मात्र छात्रा प्रियांसी साहू के लिए इस वर्ष मर्दापाल में कक्षा दसवीं की स्थापना की गई। अब पूरे कक्षा दसवीं में एक छात्रा प्रियांसी अध्ययनरत है। जिसके लिए पूरा स्कूल स्टॉफ समर्पित भाव से उसे पढ़ाने में लग चुका है। पूरे स्कूल का प्रयास है कि, एकमात्र कक्षा दसवीं की छात्रा को मेरिट पर टॉप स्थान प्राप्त हो।
कोण्डागांव जिले के मर्दापाल में पहले बच्चों को बेहतर अंग्रेजी शिक्षा के लिए बड़े शहर जाना पड़ता था। कई बार इसी समस्या से बच्चे अपनी पढ़ाई भी छोड़ देते थे। ऐसी ही एक कहानी है प्रियांशी साहू का। मर्दापाल में रहने वाली प्रियांशी साहू की प्रारंभिक शिक्षा मर्दापाल के एक निजी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से हुई, लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए मर्दापाल में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल नहीं था। ऐसे में उसके बड़े भाई शिवराम साहू ने उसका दाखिला जिला मुख्यालय कोण्डागांव के जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में करा दिया गया। स्कूल और शिक्षा दोनों काफी बेहतर हैं, लेकिन प्रियांशी को मर्दापाल से हर रोज 32 किमी का सफर कर कोण्डागांव आना पड़ता था।
सुबह 8 बजे घर से निकलती, शाम 6 बजे वापस घर पहुंचती थी प्रियांसी प्रियांसी साहू के पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका हैं, जिसके बाद उसके बड़े भाई शिवराम साहू उसकी जिम्मेदारी उठाए हैं। पिता के अभाव में घर की जवाबदारी के चलते बड़े भाई शिवराम का प्रतिदिन बहन को स्कूल तक छोड़ना संभव नहीं हो पाता था। ऐसे में कई बार प्रियांशी को अकेले बस, आटो रिक्शा या लिफ्ट लेकर कोण्डागांव आना जाना पड़ता था। इसके लिए वह हर रोज 8 बजे घर से निकलकर कोण्डागांव आती थी। फिर वापस स्कूल के छुट्टी होने से 05ः30-6:00 बजे तक घर पहुंच पाती थी। कई बार बस न मिलने या छुट जाने पर किसी से लिफ्ट या कोण्डागांव जा रहे परिचितों का आसरा करना पड़ता था। जिससे उन्हे कई असुविधाओं का समाना करना पड़ता था।
इतनी मशक्कत के बाद भी प्रियांशी द्वारा पूरी लगन से अपनी पढ़ाई करते हुए प्रथम श्रेणी से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मर्दापाल आगमन पर क्षेत्र के लोगों की मांग पर उनके द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मर्दापाल में खोलने की घोषणा की गयी थी। जिस पर शिक्षा सत्र 2023-24 में स्कूल का संचालन प्रारंभ हो गया और प्रियांशी को कक्षा दसवीं में प्रवेश दिया गया।
इस संबंध में प्रियांशी ने बताया कि पहले 9वीं कक्षा में अध्ययन के लिए उसे कई किमी दूर कोण्डागांव प्रतिदिन जाना पड़ता था। जिससे थकान के साथ पढ़ाई और आने जाने में बहुत दिक्कतो का सामना करना पड़ता था। अब हमारे गांव में स्कूल खुल जाने से मुझे यहां एडमिशन मिल गया है। जिससे मैं बहुत खुश हूं अब मुझे मिलों दूर स्कूल नहीं जाना पड़ता अब स्कूल खुद मेरे गांव चलकर आ गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी की बहुत बहुत आभारी हूं। यहां मैं दसवीं कक्षा में अंग्रेजी माध्यम की अकेली छात्रा हूं शिक्षकों द्वारा मुझे पूरा ध्यान देते हुए पढ़ाया जाता है।
सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस,सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब,विषैले गैस की चपेट में आकर एक की मौत, दो गंभीर…
कोरबा। कोरबा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है यहां सेप्टिक टैंक के गड्डे में महुआ शराब बना रहे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। घटना कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी क्षेत्र में निर्माणधीन एक सेप्टिक टैंक है। आरोप है कि घर मालिक के द्वारा सेप्टिक टैंक के 10 फीट गहरे गड्डे में उतरकर 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस महुआ शराब बना रहा था। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से वो बेहोश हो गया। टैंक से उसे निकालने के लिए गुड्डू और बिहारी यादव भी टैंक में उतरे। इस दौरान दोनों भी बेहोश हो गए।
घटना की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को हुई तो चीख-पुकार मच गई। जैसे-तैसे तीनों को टैंक से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डाॅक्टरों ने नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो का उपचार जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संस्कार देकर बच्चो को पढाकर लायक बनाए, नही तो वो मां-बाप को नालायक समझने लगगे - प्रदीप मिश्रा
00 संत,साधु बनना और पूजा पाठ करना सरल है.परिवार में रहकर उनका भरण पोषण करते भगवान का भजन करना कठिन
00 नेवरा हाई स्कूल दशहरा मैदान पर चल रही कांवड़ शिव महापुराण कथा का तीसरा दिन
तिल्दा नेवरा। हाई स्कूल दशहरा मैदान पर आयोजित की गई कांवड़ शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के बाद भी भक्त अपने भक्ति के लिए कथा मैं जाने से अपने आप को नहीं रोक पाए। जमीन गिली होने के बावजूद भक्त पॉलिथीन और छतरी लेकर कथा स्थल पर पहुंच गए और कथा शुरू होने के पहले ही पूरा पंडाल भक्तों से खचाखच भर गया।
महराज ने कहा रात भर जल वृष्टि हुई है, सुबह भी लगातार पानी गिरता रहा ,वह तो आप लोग कथा में पहुंच जाओ इसीलिए बाबा ने थोड़ी देर पानी को बंद कर दिया. बारिश के लिए लोग कहते हैं कि. बारिश बरसो पर इतना मत बरसो. की कोई आ न सके. और जब आ जाए तो. बारिश बरसो फिर इतना कि जो आज आए वो जान सके।
अगर किसी नेता के घर में कोई कार्यकर्ता काम करता है तो, उसका स्वार्थ होता है ,किसी सेठ के घर में काम करता है. तो उसकी एवज में उसको पैसा मिलता है. यहां भी उसका स्वार्थ होता है। पर शिव महापुराण की जो कथा होती है इसमें जितने कार्यकर्ता सेवा करते हैं ,इनका कोई स्वार्थ नहीं होता है ,इनका केवल भक्ति का स्वार्थ होता है इनका सिर्फ महादेव से मतलब है, भगवान के सिवाय इनको किसी से कोई मतलब नहीं है ,इनको सिर्फ देवों के देव महादेव से मतलब है भगवान के गुणगान से मतलब है। स्वार्थ रखकर यदि हम कोई कार्य करते हैं तो उसकी सफलता मिलती भी नहीं है, स्वार्थ से हटकर जब भगवान का भजन करें भगवान कीर्तन करेगे तो उसमें कुछ ना कुछ अच्छा हमको मिलता ही है।
महाराज जी ने भक्तों से कहा कि पता नहीं तुम लोगों को क्या हो गया है कि न तुम जल वृष्टि देख रहे हो ना हवा न पानी बस अपनी और छाता उठाएं और कथा में पहुंच जाते हो, यह शिव की कृपा है, देवों के देव महादेव की करुणा है, यह उनकी उदारता है, कथा का नाम है कावड़ शिव महापुराण कथा| तुम भले कांवर लेकर यहा नहीं पहुंचे हो, लेकिन तुमको यहां पहुंचने में पूरी वैसे की वैसे लगेगी जैसे सावन के महीने में कावड़िए शंकर जी के मंदिर में जाते हैं |तुम भी यहां आए हो तो कीचड़, पानी, कपड़े गीले हो रहे हैं, और जब कथा से वापस जाओगे तो ऐसी थकान होगी जैसे कांवर लेकर गए थे .और कावड़ छोड़कर आए हैं। इसीलिए ही इसका नाम कावड़ शिव महापुराण कथा है।
उन्होंने कहा कि शंकर क्या नहीं देते शिव क्या नही प्रदान कर देते हैं, बस हम सुख की कामना में घर बदल कर देख लेते हैं, हम सुख की कामना में दुकान अपना व्यापार और वस्त्र बदलकर देख लेते हैं, शिव महापुराण की कथा कहती है सुख की कामना मैं घर बदलकर देख लिया व्यापार बदल कर देख लिया वस्त्र बदल कर देख लिया. लेकिन एक बार सुख की कामना के लिए दिल चित बदल कर देखना, सुख अपने आप मिल जाएगा। दुकान नहीं चला हमने व्यापार बदल लिया घर नहीं फला हमने घर बदल लिया, लेकिन एक बार मन को बदल कर देखो कि हमारे भीतर ऐसी कौन सी तृष्णा है हमारे भीतर कौन सा लोभ समा गया है जिसके कारण हम भगवान के पास नहीं जा पाते हैं। जब हमारे भीतर से हमारे चित को बदलेंगे मन को बदलेंगे हमारी बुद्धि को बदलेंगे.भगवन कि अवश्य प्राप्ति होगी। भगवान से दुनिया के लोग शिकायत करते हैं पर आज तक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसने भगवान से एक शिकायत की हो कि तुमने मुझे बुद्धि कम दी है। क्योंकि सभी लोग अपने आप को श्रेष्ठ बुद्धि वाला मानते हैं। एक श्रेष्ठता आपको अपने आप में है, कि आप अपने आप को बुद्धि में कमजोर नहीं मानते, तो भगवान की भक्ति में कमजोर कैसे हो सकते हो, उसके भजन में कमजोर कैसे हो सकते हो,आप उनके अनुमोदन में श्रद्धा में उसके विश्वास में कमी कैसे ला सकते हो।
महाराज ने कहा कि हम अपने भरोसे को प्रबल क्यों नहीं बना पाते हैं, जिस दिन हमारा भरोसा और हमारी दृढ़ता परमात्मा के भरोसे छोड़ देगे सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा ।महाराज ने कहा दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं कोई ईश्वर के लिए भगवान के लिए सब कुछ छोड़ देता है.और दूसरा दूसरा वह जो भगवान पर सब कुछ छोड़ देता है..दोनों का नाम आप बोलिएगा इसमें से सबसे प्रबल कौन सा है,सवाल करते हुए महाराज ने भक्तो से कहा चलो बोलिए छत्तीसगढ़ वालों, तिल्दा नेवरा वालों ,बताए दोनों में श्रेष्ठ कौन सा है, पहला है भगवान के लिए सब कुछ छोड़ देना और दूसरा है भगवान पर सब कुछ छोड़ देना,, तब भक्तों ने महाराज जी को जवाब दिया जो दूसरा व्यक्ति है जिसने भगवान पर सब छोड़ा है वह सर्वश्रेष्ठ है।
शिव महापुराण की कथा कहती है कि हम भगवान के लिए सब कुछ छोड़ दिए है , उसके बाद भी उसका मन घर में क्यों लगा रहता है मेरा पोता मेरा बेटा कैसा होगा, तो फिर तो फायदा कैसा होगा।
महाराज ने कहा संत बनना सरल साधु बनना सरल है. गंगा जी के तट पर बैठकर पूजा पाठ करना सरल है पर सबसे ज्यादा कठिन है घर में रहकर परिवार में रहकर उनका भरण पोषण करते हुए भगवान का भजन करना यह कठिन है। यह दुनिया का सबसे कठिन काम है हमने कभी नहीं कहा कि आप अपनी नौकरी छोड़ दो कथा में आकर बैठ जाओ हम यह भी नहीं कहते कि तुम अपनी दुकान बंद कर कथा में आ जाएं आज तक इस व्यास गद्दी से के तुम अपना परिवार छोड़कर कथा में आकर बैठ जाओ यह व्यासपीठ हमेशा कहती रही है अपनी नौकरी करो अपना व्यापार करो पर उस व्यापार को उस व्यवसाय को कुछ नौकरी के साथ में इतना सा समय जरूर निकालना की तुम्हारे मुख से ओम नमः शिवाय नमोस्तुते तुम्हारे मुख से राम नाम कृष्ण का नाम निकल जाए तुम्हारे मुख से भगवान का भजन निकल जाए क्यों नौकरी करते व्यापार करते तनख्वाह लाते कितनी कमाई करोगे अपनी बीवी और बच्चों के लिए तुम जितना कमाओगे अपने परिवार के लिए कमाओगे. और जो तुमने अपना बीमा इकट्ठा किया है पैसे जोड़ जोड़ कर जो तुमने बीमा कराया है तुम्हारे मरने के बाद भी मिलेगा तो तुम्हारे परिवार को मिलेगा पर तुम नौकरी दुकानदारी काम करते करते जो तुमने भजन कर लिया मंत्र का जाप कर लिया वह तुम्हारे जिंदगी भर तुम्हारे साथ जाने वाला हाय अंत समय तक तुम्हारा साथ निभाने वाला है।
संस्कार देकर बच्चो को पढाकर लायक बनाए ..नही तो वो मां-बाप को नालायक समझने लगगे।
अच्छा पढ़ा लिखाकर आज मां-बाप ,अपने बेटा-बेटी का भविष्य तो बना देते हैं, पर वो मां-बाप को नालायक समझने लगते तब दिल दुखता है .यहाँ बड़ी गलती माँ बाप करते है. बच्चे को खूब पढ़ाते है,उसका भविष्य बनाकर ,उसे लायक बनाते है लेकिन संस्कार नही देते ,..यही कारण है कि वे मां-बाप को नालायक समझने लगते है, दिल तो तब दुखता है जब मरने के समय पर बूढ़े मां बाप को डॉ के पास दिखाने पड़ोसी के बच्चे ले जाते हैं।
आज का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करेंगे राशि का अंतरण
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’ के तहत हितग्राहियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 01 बजे से आयोजित है। मुख्यमंत्री बघेल 5 अगस्त को शाम 6.10 बजे से 7.10 बजे तक राजधानी के एक निजी होटल में आयोजित हिन्दुस्तान टाईम्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रखरखाव का कार्य, 11 ट्रेनों को किया गया रद्द
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के लिए एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह यह कार्य दिनांक 06 अगस्त, 2023 से 10 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. दिनांक 07 से 10 अगस्त, 2023 तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6. दिनांक 07 से 10 अगस्त, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
9. दिनांक 07 से 10 अगस्त, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 06 से 09 अगस्त, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद्द रहेगी ।
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, सरगुजा और बस्तर संभाग में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मानसूनी तंत्र की सक्रियता से रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अब बारिश की स्थिति सुधरने की ओर है। एक जून से लेकर तीन अगस्त तक छत्तीसगढ़ में 591.7 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य की तुलना में तीन फीसद कम है। बीजापुर में सर्वाधिक 1066 मिमी बारिश हुई है और सरगुजा में सबसे कम 314.3 मिमी बारिश हुई है। बीते तीन दिनों में ही प्रदेश में लगभग 55 मिमी वर्षा हुई है।
बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में 90.7 मिमी बारिश हो चुकी है। बुधवार रात को 57.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। गुरुवार शाम 5 बजे तक 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को 15.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश होने से सभी अंडरब्रिज में पानी भर गया है। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन रही है।
सभी अंडरब्रिज में भरा पानी
भिलाई के सभी अंडरब्रिज में जल भराव होने लगा है। हालत यह है कि सुपेला और चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया है।
2 बाइकों में जबरदस्त टक्कर, खून से सनी सड़क, दो की मौत, 2 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों में भीड़ंत के बाद दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 3 लोग घायल हो गए है जिनमें से दो गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बलौदाबाजार-लटुवा मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि, हादसे में लच्छनपुर निवासी लवकेश जांगड़े और अर्जुनी निवासी ऋषि साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं सोना लाल टंडन और धनेश्वर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया है जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।
वहीं प्रमोद ध्रुव अर्जुनी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
