छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर खड़गे को शुभकामनाएं दी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, राजनीतिक अनुभव और देशप्रेम के संस्थान, हम सबके नेता आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता आपके सुदीर्घ, सुखमय जीवन की कामना करते हैं. आपका नेतृत्व हम सबका संबल है.’
सीएम का ट्वीट-
मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 में कर्नाटक के बीदर जिले के वरावत्ती, भालकी तालुक में हुआ था. खड़गे ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र संघ नेता के रूप में की थी. जब वह गुलबर्गा के सरकारी कॉलेज में थे, तब उन्हें छात्र संगठन के महासचिव के रूप में चुना गया था. 1969 में वे एमएसके मिल्स कर्मचारी संघ के कानूनी सलाहकार बने. वह संयुक्त मजदूर संघ के एक प्रभावशाली श्रमिक संघ नेता भी थे. उन्होंने मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. इसके बाद 1969 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और कालाबुरागी टाउन कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने.
बड़ी खबर : निगम कमिश्नर के घर पर ईडी की दबिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने धावा बोला है। इस बार उनके निशाने पर सरकारी महकमे के बड़े अधिकारी और कारोबारी हैं। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी। खबर लिखे जानें तक टीम अधिकारियों और कारोबारियों के घर दस्तावेज खंगाल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। 5 सदस्यीय टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंची इसके बाद रायपुर से कोरबा गई। ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी घर के अंदर और बाहर तैनात हैं।
राशन घोटाले के मामले पर पर्दा डाल रही है कांग्रेस सरकार : कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार पर लगाया आरोप
रायपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले सत्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन को लेकर 24 मार्च को कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात की थी। कौशिक ने कहा कि खाद्य मंत्री ने इस बात को तो स्वीकार कर लिया है कि अनियमितता पायी गई है और अनियमितता पाये जाने के बाद में जिस प्रकार से कार्यवाही होनी चाहिए जिसके विषय पर उन्होंने उच्च न्यालय का हवाला दिया कि न्यायालय में 34 याचिकाएं लगायी गयी है। लेकिन उस याचिका के लगाने के बाद में उच्च न्यायालय द्वारा क्या निर्देश दिया गया जिससे इस पर जांच नहीं हो सकती। इसकी जानाकारी खाद्य मंत्री नहीं दे पा रहे है, न ही जवाब नहीं दे पा रहे। उन्होंने कहा कि सरकार केवल अपने जवाब से बचना चाह रही है और घोटालों पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि वास्तविक में जब भाजपा ने 5100 करोड़ रू का राशन घोटलों को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया था तब यह सामने आया कि रायपुर, बिलासपुर व अंबिकापुर में जिस प्रकार से दुकानों को निलंबित किया गया है जिससे यह मामला प्रमाणित हो गया कि प्रदेश में बड़े स्तर पर राशन घोटला किया गया है और इसको लेकर के जवाब देना न पड़े इसी कारण कि खाद्य मंत्री ने उच्च न्यायालय का हवाला दिया और जवाब से बचते रहे। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने जवाब से बचते रहेंगे और घोटलों पर पर्दा डालने का काम करेंगे? क्योंकि जब से कांग्रेस की यह सरकार प्रदेश में आयी है लगाता हर विभाग हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और घोटला हुआ है जो एक-एक करके सामने आ रहा है इसी तरह राशन में भी बड़े स्तर पर घोटला हुआ है जो कि साबित हो रहा है।
छात्रा की पेड़ पर लटकती लाश मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई यह आशंका
बलरामपुर। CG SUICIDE : जिले में स्कूली छात्रा की फंदे पर लटकटी लाश मिली है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी। मृतिका लीलावती यादव जोकापाठ की निवासी थी, जो बचवार में रहकर पढ़ाई करती थी। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के दोहना की है।जानकारी के अनुसार, लीलावती शासकीय हाई स्कूल मानपुर, कक्षा 12वीं में पढ़ती थी। रोज की तरह वह आज भी स्कूल के लिए निकली मगर वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने तलाशी शुरू की तो पेड़ पर फंदे से लटकी उसकी लाश मिली। घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।
बॉयफ्रेंड ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, खंडहर नुमा घर में मिली बिना कपड़ों की लाश
सरगुजा। CG CRIME NEWS : जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्या की वारदात सामने आई है। जहां एक प्रेमी ने प्रमिका को मौत के घाट उतार दिया है। घटना ग्राम पेटला की है। जहाँ पुलिस के अनुसार मनीषा पैकरा सोमवार की शाम से घर से लापता थी। युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने बुधवार को सीतापुर थाने में दर्ज कराई। इसी बीच सीतापुर पुलिस को सूचना मिली कि अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव खंडहर नुमा घर में मिला है। सूचना मिलने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। वहीं विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव नाम के युवक से चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर जब प्रेमी मनोज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने युवती के हत्या करने का गुनाह स्वीकार किया। फिलहाल पुलिस इस हत्या के गुथी को 24 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में पेश किया है।
बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ने में वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए सघन अभियान जारी है। इस कड़ी में बाघ के तस्कर गिरोह को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। इसके तस्कर में संलिप्त अभी तक 39 आरोपियों को जेल भेजा गया।
गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा वन्यजीव के तस्करी के प्रकरण में संयुक्त टीम बनाकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के रुद्रारम गांव से बाघ की खाल की तस्करी में लिप्त नौ आरोपियों को बाघ के खाल के साथ गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत 3 जुलाई 2023 को 9 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इसके पश्चात आरोपियों के निशान देही पर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया। 18 जुलाई 2023 की स्थिति में कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
प्रकरण में मुख्य रूप से आरोपी तुलसीराम, रामकुमार टिंगे, ओमप्रकाश ठाकुर, गणेश यालम एवं मनोज कुरसम, अमित कुमार झा, आरती दास गंधर्व, पुतुल बर्मन (महिला आरोपी), पीतांबर साहू, सुधाकर हटवार, श्यामराव शिवनकर, शालीकराम मरकाम, अशोक खोटेले, जागेश्वर साहू, धर्माराव चापले, श्रवण झाड़ी, रंजीत कुलदीप, अली बक्श खान, किशोर दशरिया आदि की बाघ, तेंदुआ की खाल, कछुआ और अन्य वन्यजीवों की खरीदी-बिक्री में संलिप्तता रही है।
इस प्रकरण में अभी तक कुल 39 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं वर्तमान में प्रकरण से संबंधित 07 आरोपी फरार है। प्रकरण में आरोपियों का संबंध महाराष्ट्र के तस्कर गिरोह से होने से संयुक्त टीम ने 14 आरोपियों को महाराष्ट्र के भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर जिले से आरोपियों को ग्राम कोसाटोला, सालेकसा में बाघ को करंट लगाकर मारने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
प्रकरण में आरोपियों से बाघ की खाल, 02 नग हिरण के सींग एवं बाघ की हड्डियां, तेंदुआ का खाल, कोटरी सींग-2 नग, कोटरी का कपाल -01 नग, उल्लू का कपाल, उल्लू का पंजा-02 नग, सांबर का सींग-02 नग, भालू का नाखून-04 नग, कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन, जी.आई.तार. का फंदा आदि सामग्री बरामद की गई है।
इंद्रावती टायगर रिजर्व के उप संचालक, धम्मशील गणवीर ने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यवाही संयुक्त रूप से टीम गठित कर की गयी है। जिसमें उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व के उप संचालक वरून जैन, वनमण्डलाधिकारी दुर्ग शशी कुमार, शशिगानंदन वनमण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं सबंधित वनमण्डल के टीम द्वारा इस बड़े तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही में पुलिस विभाग का भी सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस विभाग में TI, SI, ASI, समेत कई पुलिसकर्मियों का तबादला...आदेश जारी
मनेन्द्रगढ़। CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. मनेन्द्रगढ़ और बिलासपुर के पुलिस विभाग में 47 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर हुआ है
SP सिद्धार्थ तिवारी ने निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है. जिसमें 13 नाम पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. इसमें कई थाना प्रभारियों का प्रभार बदला है

वहीं इसके साथ ही एसपी संतोष सिंह ने बिलासपुर के उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को इधर से उधर किया है. जिसमें कुल 34 नाम शामिल हैं.
पति ने पहले डंडे से पीटकर पत्नी को किया अधमरा, फिर मौत होने तक कमरे में छोड़ा, चरित्र शंका से जुड़ा है मामला
कोरबा। लेमरू थाना क्षेत्र के गढ़ उपरोड़ा गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे एक सप्ताह तक कमरे में बंद करके रखा। एक सप्ताह बाद पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत होने के बाद पति खुद ही थाने पहुंचकर सूचना दी कि उसकी पत्नी पेड़ से गिरकर घायल हो गई थी, जिसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की गई तो पहले वह गोलमोल जवाब देने लगा, उसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया।
वहीं, इस मामले में लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। उसके पति पर संदेह होने पर पूछताछ की गई तो पता चला कि कुछ दिनों पहले उसकी पिटाई की गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के 4 बच्चे हैं, जो घटना के दौरान घर पर मौजूद थे. लेकिन इतने डरे सहमे थे कि वह किसी को कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। बच्चों ने बताया कि उसके पिता अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट किया करते थे।
BREAKING : राजधानी में विदेशी युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रायपुर। राजधानी रायपुर से आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां पर एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम सम्बन्ध के चलते अशोका रतन सोसाइटी के फ्लैट में एक विदेशी युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतिका का नाम नीना बेदींनिस्को 25 वर्षीय निवासी किर्गिस्तान की रहने वाली है व टैटू आर्टिस्ट थी। अपने बॉय फ्रेंड इमरान फारूखी देवेंद्र नगर निवासी को सुबह साढ़े 4 बजे लाइव सुसाइड का वीडियो भेजकर माफी मांगी थी। यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉडम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में बाढ़, 50 गांवों से संपर्क टूटा
रायपुर। बस्तर में बीते 48 घंटों में हुई अच्छी बारिश का सबसे अधिक असर दक्षिण-पश्चिम बस्तर में देखने को मिला है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में नदी-नालों के उफान पर आने से 50 से अधिक गांवों का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे आगामी दिनों में स्थिति के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है।
नदी-नालों के उफान पर आने से प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी
बस्तर अंचल में हालांकि इंद्रावती, मारकंडी, सबरी, नारंगी, शंकिनी-डंकनी आदि बड़ी नदियों में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है लेकिन इनका जलस्तर भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दूसरी ओर छोटे नदी-नाले रविवार से ही उफान पर चल रहे हैं।
बाढ़ से कई गांवाें का सड़क संपर्क टूटा
बीजापुर जिले में भोपालपटनम-हैदराबाद मार्ग में---7 बीजापुर-तोएनार मार्ग में बोरजे नाला, बीजापुर-गंगालूर के बीच चेरपाल नाला, नेलसनार-मिरतूर के बीच मिरतूर नदी में बाढ़ से कई गांवाें का सड़क संपर्क बाधित है। दंतेवाड़ा जिले में कलेकल्याण-दंतेवाड़ा, बुरगुम-रेवाली मार्ग बंद है। यहां मलगेर, डूमाम, गोला नाला में बाढ़ है। सुकमा जिले में मलगेर व फूल नदी तथा मुकरम नाला में बाढ़ से दोरनापाल-जगरगुंडा, छिंदगढ़-गादीरास मार्ग बंद है।
जिला कलेक्टरों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति देखी
नारायणपुर के ओरछा विकासखंड, बस्तर के लोहंडीगुड़ा व दरभा विकासखंड में भी एक दर्जन गांवों का तहसील व जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। बुधवार को बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, दंतेवाड़ा कलेक्टर एस हरीश ने अपने-अपने जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर स्थिति देखी। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी जिलों में तैयारियां रखी गई हैं।
सदन में गरमाया रायपुर की जर्जर सड़कों का मामला
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन रायपुर नगर निगम को विभिन्न मदों से प्राप्त राशि और कार्यों की वर्तमान स्थिति का मामला उठा।
बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई है। गड्ढों में लोग बेशरम के पेड़ लगा रहे हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि रायपुर नगर निगम में पिछले 4 सालों में कितना पैसा शासन ने दिया है, और इसमें कितने काम स्वीकृत हो गए हैं, कितने अधूरे है? मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि 4 साल का सवाल पूरा एक साथ पूछा है. इसमें 9 हजार 615 कार्य स्वीकृत हुए हैं. 13274 हज़ार 49 लाख रुपए के काम स्वीकृत किए गए हैं। 2018-19 में 89 कार्य अपूर्ण है। इस वर्ष के 70 कार्य अपूर्ण है।
भाजपा विधायक ने कहा कि जिस कार्य के लिए शासन पैसा देता है, उस कार्य के लिए उन पैसे का उयोग नहीं किया गया है. रायपुर शहर के विकास के लिए नगर निगम को कितने काम स्वीकृत हुए हैं। इस पर बताया कि रायपुर शहर को 1327 करोड़ 49 लाख की राशि स्वीकृत हुई है, जिनमें से कई कार्य पूरे ही गए हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि लगातार राजधानी की सड़कों का हाल बुरा है। रायपुर नगर निगम में मुगलिया शासन चल रहा है, भूपेश बघेल का शासन नहीं चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रायपुर नगर निगम की सड़क के टेंडर को लेकर सवाल किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तात्यापारा तक जो सड़क बनाने की घोषणा की थी, वह कब तक बन जाएगी? इस पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि प्रक्रिया लगातार चल रही है, जल्द ही सड़क बन जाएगी।
बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा कि आपकी तो चलती ही नहीं है। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि सबकी चलती है. लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग देख रहा है, जल्द ही सड़क बन जाएगी। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं, रायपुर नगर निगम देख रहा है।
भाजपा विधायक ने कहा कि लगातार रायपुर नगर निगम, रायपुर शहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि हम स्वछता में पहले नम्बर पर आए हैं. हमें 4 नेशनल अवॉर्ड मिले हैं, जो प्रधानमंत्री ने दिए. इससे स्पष्ट है कि हमने बेहतर कार्य किए हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि भाटापारा में गंदगी इतनी है. पुरुस्कार कैसे मिल गया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि केवल घोषणाएं कर दी जाती है। घोषणाओं से क्या होगा, हम सभी रायपुर शहर में रहते हैं, लेकिन उसके लिए जितना बजट में प्रावधान करना चाहिए, वह कभी बजट में नहीं हुआ है। शहर के विकास के लिए जो भी योजना स्वीकृत की गई है, क्या आप उन्हें जल्द ही पूरा करवा देंगे क्या? मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि बैठक की जाएगी, समीक्षा भी की जाएगी।
सदन में गूंजा कर्मचारी संगठनों की हड़ताल का मुद्दा
रायपुर । कर्मचारी संगठनों की हड़ताल की गूंज गुरूवार को सदन में भी सुनायी पड़ी। शून्यकाल में भाजपा विधायकों ने कर्मचारियों की मांगों और हड़ताल का मुद्दा उठाया।
भाजपा विधायकों ने कहा कि कर्मचारी सरकार की वादाखिलाफी से काफी नाराज हैं। लगातार राजधानी में आंदोलन चल रहा है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं नहीं है।
कर्मचारियों की मांगों को लेकर हंगामा इतना बढ़ा कि सदन की कार्रवाई को 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ गया। दरअसल प्रश्नकाल जैसे ही खत्म हुआ, शून्यकाल में भाजपा विधायकों ने कर्मचारियों का मुद्दा उठाया।
भाजपा विधायकों ने इस मामले में काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। भाजपा विधायकों ने कहा कि कर्मचारीयों से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए इस मुद्दे पर सदन में काम रोककर इस मुद्दे पर चर्चा करानी चाहिये। बीजेपी सदस्यों की मांग अध्यक्ष ने खारिज कर दी।
सदन में चर्चा की इजाजत नहीं मिलने पर विपक्षी विधायक नाराज हो गये और हंगामा शुरू हो गया। कर्मचारी संगठन की मांग पर सदन में हंगामा हुआ।
विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे की वजह से कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।
प्रेमी के साथ पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, फिर हुआ ये...
मनेन्द्रगढ़। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दी, लेकिन सुपारी लेने वाले ने न केवल पति की जान बख्श दी, बल्कि जब उसे पत्नी का असली चेहरा दिखाया तो पति के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। अब पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार है और पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही है।
यह पूरा मामला एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी ने बताया कि 9 जुलाई को श्रीनगर के आगे पडऩे वाले गांव सुरता पोंड़ी से रिश्ते में उसका दामाद एक अन्य युवक के साथ पत्नी के बुलाने पर उसके घर आया। दामाद ने उससे कहा कि चाचा तुमसे जरूरी काम है। कहीं बाहर चलते हैं। इसके बाद वे लोग हसदो नदी चले गए जहां दामाद ने कहा कि हम लोग तुम्हारी जान लेने आए हैं। तुम्हारी पत्नी और सुरता गाँव में रहने वाला उसका प्रेमी अख्तर खान तुम्हें रास्ते से हटाना चाहते हैं। इसके लिए उनके द्वारा उन्हें डेढ़ लाख रूपए की सुपारी दी गई है।
प्रार्थी ने कहा कि उसे यकीन नहीं हो रहा। इसके बाद यकीन दिलाने के लिए सुपारी लेने वाले ने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर पत्नी को फोन लगाया, जिस पर पत्नी ने कहा कि निपटा दो। वहीं प्रेमी को फोन लगाया तो उसने काम पूरा करने के लिए उसी समय दामाद के खाते में फोन से 10 हजार रूपए भी डाल दिए।
प्रार्थी ने कहा कि जब उसे यकीन हो गया कि पत्नी और उसका प्रेमी उसे मारना चाहते हैं, तब उसने पत्नी के साजिश को विफल करने के उसे मारने आए दोनों युवकों के साथ मिलकर योजना बनाई और योजना के मुताबिक उन्हें दूसरे दिन 10 जुलाई को अपने घर बुलाया और उनके साथ पत्नी को यह कहकर चला गया कि वह जरूरी काम से जा रहा है। प्रार्थी ने बताया कि सुरता गांव अपने ममेरे भाई के यहां जाकर वहां से अपनी पत्नी को फोन लगाकर और कहा कि जंगल में एक घर में उसे बंधक बनाकर रखा गया है और एक आदमी उसके साथ मारपीट कर रहा है, वह किसी भी तरह उसे बचा ले।
इसके बाद पत्नी ने सुपारी लेने वाले दामाद के मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि जंगल में उसके पति को जहां छोड़े हो जल्दी से जाओ यदि वह भाग गया तो हम सब फंस जाएंगे। उसने पति के मोबाइल को तोडऩे और उसे जल्द खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद पत्नी के प्रेमी अख्तर ने भी दामाद को कॉल किया और जानकारी ली कि काम हुआ या नहीं। पत्नी और उसके प्रेमी को विश्वास दिलाने के लिए प्रार्थी को जमीन पर सुलाकर वीडियो कॉलिंग के जरिए उन्हें मरा दिखा दिया गया।
पत्नी को जब यह यकीन हो गया कि उसके पति को मार दिया गया है तो पुलिस को गुमराह करने के लिए 11 जुलाई की सुबह उसने पड़ोस के कुछ लोगों को साथ लेकर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। वहीं 11 जुलाई की शाम पति के द्वारा सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पहुंचकर संपूर्ण घटना की जानकारी दी जा रही थी तभी पत्नी भी थाने पहुंची और पुलिस को चकमा देकर वहां से गायब हो गई। मामले में पुलिस द्वारा फरार आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
BREAKING : टेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर
कोरबा। ACCIDENT BREAKING : जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां कटघोरा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक टेलर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घायलों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। बाइक को ठोकर मार कर टेलर भाग निकला था।
अजय चंद्राकर ने मंत्री लखमा और मुख्यमंत्री को बोला आई लव यू, तो सीएम बोले – क्या टेस्ट बदल गया है
रायपुर। विधानसभा में आज I LOVE U की भी गूंज रही। दरअसल हुआ यूं कि विधानसभा में चर्चा के दौरान सड़कों की स्थिति पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर सड़कों के संतोष प्रद और अंसोतषप्रद होने के मुद्दे पर मंत्री से जवाब मांग रहे थे। माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा संतोष पद्र का मतलब जैसा कि आपका व्यवहार आज संतोषप्रद है।
उसी दौरान मुख्यमंत्री सदन में प्रवेश हुए, तो अजय चंद्राकर उत्तेजित होकर बोलने लगे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक आपका व्यवहार संतोषप्रद था, लेकिन अब आप उत्तेजित हो गये। जिस पर अजय चंद्राकर ने मंत्री कवासी लखमा और मुख्यमंत्री को आई लव यू बोल दिया। जिस पर मुख्यमंत्री ने खड़े होकर कहा कि आज अजय चंद्राकर जी ने कवासी लखमा को आई लव यू बोल रहे हैं। मेरे सदन में आने पर उत्तेजित होने की बात कह रहे हैं, क्या अजय चंद्राकर का टेस्ट बदल गया है।
इधर, मुख्यमंत्री की बातों पर खड़े होकर चंद्राकर ने कहा कि मैं जिसे प्यार करता हूं, उसे आई लव यू कहता हूं, इसमें गलत क्या है। इस पर अरूण वोरा ने कहा कि क्या चंद्राकर जी का उम्र अब आई लव यू कहने की रह गयी है। अगर वो आई लव यू बोलेंगे तो हमलोग कहां जायेंगे। इस पर भाजपा के सीनियर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भी आई लव यू के मुद्दे पर तंज कस दिया है। सदन के गरमागरम चर्चा के बीच प्यार भरी बातों से माहौल काफी हल्का हो गया और फिर सदन में हंसी तैर गयी।
इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है इस पर अरुण वोरा ने आपत्ति जताई । इस चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्रकार से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे है , लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गये।
VIDHANSABHA NEWS : सड़क को लेकर सदन में बवाल, मंत्री साहू से उलझे शिवरतन शर्मा
रायपुर। नांदघाट से बलौदाबाजार सड़क के निर्माण और लागत को लेकर सदन में शिवरतन शर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से उलझ गए। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।
इसी प्रश्न में अजय चंद्राकर ने प्रश्न किया कि आपने काम को संतोषप्रद बताया है। चंद्राकर ने पूछा कि यह संतोषप्रद क्या है। मंत्री साहू ने बताया कि जब कोई सड़क खराब हुआ तो असंतोष और रिपेयर हो गया तो संतोषप्रद।
चंद्राकर बोले विभाग संतोषप्रद लिखता है, लेकिन कोई तकनीकी विभाग इस शब्द का प्रयोग करता है तो उसका कोई मापदंड या परिभाषा होनी चाहिए। इस पर नारायण चंदेल ने कहा कि पूरे प्रदेश की सड़क दैनिय है। उन्होंने पूछा कि क्या विभाग के मंत्री विभागीय सचिव के साथ सड़क का अवलोकन कर वीडियोग्राफी करा सकते हैं। इस पर मंत्री साहू ने काह कि इसकी कोई जरुरत नहीं है। चंद्राकर ने कहा यह स्थिति ठीक नहीं है।
शर्मा ने अफसरों को भेजकर वीडियो ग्राफी करा लें। साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़क की स्थिति चिकना है। एकाद सड़क की बात है तो जहां जरुरत होगी तो उसे दिखा लेंगे।शर्मा ने कहा कि मंत्री जी सदन को गुमराह कर रहे हैं। सड़क पर गड्डे हैं इसलिए मुख्यमंत्री को ईएनसी को हटाना पड़ा।
प्रदेश के इन इलाकों के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी, अति बारिश की संभावनाएं
रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में लगातार बारिश की गतिविधि थोड़ी कम होगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा के भी आसार है
बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले मे रेड अलर्ट जारी
विभाग ने बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले के लिए गुरुवार को रेड अलर्ट भी जारी किया है और चेतावनी दी है कि इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही सुकमा जिले में कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। सुकमा जिले के लिए आरेंज अलर्ट की चेतावनी है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से अभी बस्तर संभाग में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
बुधवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा हुई। रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे। प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और 21 जुलाई के बाद से फिर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार है। मालूम हो कि इस वर्ष मानसून की लेटलतीफी के कारण प्रदेश में अभी सामान्य से कम वर्षा हुई है।
इन क्षेत्रों में हुई वर्षा
गीदम 17 सेमी, भैरमगढ़ 13 सेमी, सुकमा-दंतेवाड़ा-बीजापुर 11 सेमी, कटेकल्याण 10 सेमी, पखांजुर-बस्तानार 9 सेमी, छिंदगढ़ 8 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार है। बाकी क्षेत्रों में वर्षा की गतिविधि थोड़ी कम होगी।