छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब युवाओं के साथ करेंगे सीधे संवाद, सवालों के भी देंगे जवाब
रायपुर। सभी वर्ग के आम नागरिकों से विधानसभावार भेंट-मुलाकात पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस खास आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी देंगे।
छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।
TRANSFER : इस जिले के पुलिस विभाग में बंपर तबादला, SP ने जारी किया आदेश, देखें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, SP संतोष सिंह ने शहर समेत ग्रामीण देहात में थाना प्रभारी कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती जारी की है, इस सूची में दर्जन भर से अधिक अधिकारी प्रभावित हुए हैं, वहीं अपने विवादित क्रियाकलापों के चलते लाइन अटैच किए गए तो 2 निरीक्षकों को भी अभय दान देते हुए थाने का प्रभार सौंपा गया है.
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी सूची के अनुसार निरीक्षक नरेंद्र चौहान को पुलिस लाइन से सीपत, हरीश हरीश टांडेकर को सीपत से हरी, सुरेन्द्र स्वर्णकार को पुलिस लाइन से तोरवा, अभय बैस को चकरभाठा, विवेक पांडे को पचपेड़ी, निरीक्षक नवीन देवांगन को यातायात, शाहिदअख्तर को यातायात, युगल किशोर नाग आजाक थाने, कृष्णकांत सिंह प्रभारी जीविषा, उमेश साहू बेलगहना चौकी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे मोपका चौकी एवं सागर पाठक को रतनपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है.

BREAKING : रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
बालोद। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी नाला और मड़ियापारा के बीच रेलवे पटरी पर बुजुर्ग की लाश मिली है, शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत हुई है. फ़िलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कृपया ध्यान दें : यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, रायपुर-दुर्ग मेमू समेत ये गाड़ियां रहेंगीं रद्द, जानिए वजह
रायपुर।CG TRAIN CANCEL: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आअ रही है । रायपुर रेल मण्डल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य 17 और 19 जुलाई (लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर स्थित) को किया जाएगा। यह कार्य 17 जुलाई को रात्री 1 बजे से 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात्रि 11 बजे से 20 जुलाई को 3.4 बजे तक किया जा रहा है। दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द : 17 एवं 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 17 एवं 20 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 16 एवं 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।16 एवं 19 जुलाई को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16 एवं 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17 एवं 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 16 एवं 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां : 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी । 16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी । 16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी । 17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां : 16 एवं 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर –जबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।
छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
रायपुर : राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 27 अफसरों का नाम शामिल है जिनका नवीन पदस्थापना किया गया है.
देखें लिस्ट-



CG NEWS : खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दो सगे भाई दबे, एक की मौत
जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर गांव में खेत जुताई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां जुताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो सगे भाई दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा फंस गया था, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि मृतक किसान कृष्णा अपने छोटे भाई साधू के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलटते ही दोनों भाई ट्रेक्टर के नीचे आ गए। इस दुर्घटना में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा भाई ट्रेक्टर में बुरी तरह फंस गया है। ग्रामीण फंसे हुए किसान को ट्रैक्टर से बाहर निकालने में जुटे हुए है।
पीएम मोदी ने तो करोड़ों की सौगात दी, कांग्रेस ने सिंहदेव को झुनझुना पकड़ाया : डॉ. रमन
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले को लेकर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2019 से 2023 के बीच 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला भूपेश सरकार ने किया है। इस मामले की जांच करते हुए ED ने 1300 पेज के दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए है।दरसल छातीसगढ़ में वर्तमान में शराब बेचने वालों के 800 आउटलेट हैं और प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा पूरे शराब की मैनेजमेंट और मॉनिटरिंग यह लोग करते थे और वहां कुछ पदाधिकारी, कुछ आईएएस ऑफिसर और अनवर ढेबर व उनका ग्रुप था इन सब ने पूरे 800 आउटलेट के सब जगह अपने लोगों को पोस्ट कर दिया।और इस पूरे भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए नकली होलोग्राम का उपयोग कर 30 प्रतिशत अवैध शराब बेचने लगे। इस अवैध शराब की बिक्री से जो अवैध उगाही होती थी उसमें से अनवर ढेबर अपने लिए 15% रखते थे और बाकी ऊपर बड़े सत्ताधारियों को देते थेइस मामले में बड़ी संख्या में इन लोगों की संपत्ति जप्त होने भी शुरू हो गए हैं जिसमें अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टुटेजा की 121 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है। यह भी पता चला कि अनवर ढेबर के नाम से 53 एकड़ जमीन नया रायपुर में, भिलाई में और मुंबई में है।
ये संपति इस शराब घोटाले से इकट्ठा की गई।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयानों पर भी पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब छत्तीसगढ़ आए तो उन्होंने झुनझुना भी नहीं दिया तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि उसी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ तब उसी मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे जब प्रधानमंत्री जी ने 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। और झुनझुना तो कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर अविश्वास जताते हुए टीएस सिंहदेव को दिया है 4 महीनों के लिए।साथ ही धान खरीदी को लेकर दिए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री को ज्ञात नहीं है कि केंद्र सरकार प्रदेश से चावल खरीदती है धान नहीं। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान के आंकड़े बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल धान का 67 फीसदी चावल बनता है बाकी भूसा निकलता है। जबकि प्रदेश का लगभग पूरा चावल केंद्र सरकार खरीदती है जिससे किसान साथियों को पैसे मिलते हैं।इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूर्व सीएम की संपत्ति को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भूल जाते हैं कि पहले ही कांग्रेस जब मेरी संपत्ति के मामले में उच्च न्यायालय गई तो न्यायालय ने कड़े शब्दों के साथ इसे तथ्यहीन, निराधार और राजनीति से प्रेरित मुद्दा बताकर खारिज कर दिया है। और इसके बावजूद मुख्यमंत्री लगातार यही राग आलापते रहते हैं, वे सत्ता में हैं फिर भी आज तक एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए क्योंकि उनके सभी आरोप झूठे हैं।
मंत्री अकबर बन सकते है कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष
रायपुर । छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष पद लेने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद चुनाव से जुड़ी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मंत्री मोहम्मद अकबर को दिए जाने की खबर है।
हाईकमान की ओर से इस जिम्मेदारी के लिए ऐसे चेहरे की तलाश की गई, जिसकी राजनीतिक समझ तो बेहतर हो ही साथ ही प्रदेश की तासीर के साथ जनभावनाओं को भी बखूबी समझता हो और इन सभी मापदण्डों में मंत्री अकबर बिल्कुल फिट बैठते हैं।
अकबर कांग्रेस का परखा और खरा चेहरा भी है इसलिए इनका घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है।
दिल्ली में हुई बैठक के दौरान ही टीएस सिंहदेव ने ये कह दिया था कि उन्हें घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी ना दी जाए और उसके बाद वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मौजूद प्रदेश के तमाम नेताओं के बीच हुई चर्चा में अकबर के नाम पर सहमति बनी। संगठन जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है।
इन चेहरों पर भी हुई बात
सूत्रों की मानें तो घोषणा पत्र समिति के लिए बैठक में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू और सांसद दीपक बैज के नाम को लेकर भी मंथन हुआ लेकिन घोषणा पत्र अध्यक्ष के लिए सबसे उपर मोहम्मद अकबर का ही नाम है। बताया जा रहा है जल्द ही पार्टी की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा और अगर अंतिम समय में कोई बदलाव होता है तब भी बाकी 4 नामों में से ही किसी को भी घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इसके अलावा कांग्रेस की 6 और कमेटियों में नाम तय किए जा चुके हैं, जिनको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इस बार इस सूची में वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू को भी जगह मिली है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस वक्त हर तरह से बैलेंस बनाने में लगी है इसलिए जिम्मेदारी भी उसी तरह से तैयार की गई है। दिल्ली में हुई बैठक में ही घोषणा पत्र समिति और कमेटियों के नाम तय कर लिए गए हैं और औपचारिक ऐलान ही बाकी है।
6 अन्य कमेटियों के नाम भी तय हुए
पॉलिटिकल अफेयर - कुमारी सैलजा, प्रदेश प्रभारी
चुनाव अभियान समिति - चरणदास महंत, स्पीकर
प्रदेश चुनाव समिति - मोहन मरकाम, पीसीसी अध्यक्ष
प्रचार-प्रसार समिति - शिव डहरिया, मंत्री
चुनाव अनुशासन समिति - धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ विधायक
चुनाव समन्वय समिति - ताम्रध्वज साहू, मंत्री
टीएस सिंहदेव के इनकार की वजह
सरकार हमेशा से यहा दावा करती रही है कि घोषणा पत्र के ज्यादातर वादे पूरे किए गए लेकिन इन दावों से टीएस सिंहदेव हमेशा ही असंतुष्ट नजर आए। कई बार उनकी तरफ से ये खुलकर कहा गया कि घोषणा पत्र के ज्यादातर वादे पूरे किए गए लेकिन कई अहम वादे छूट भी गए जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी था। इसमें संविदा, अनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग सबसे ऊपर थी। हांलाकि उस समय ये भी कहा गया कि टीएस सिंहदेव की असंतुष्टि का कारण ढाई-ढाई साल का मसला और सीएम भूपेश बघेल और उनके बीच खींचतान है।
टीएस सिंहदेव ने क्या कहा था
टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष के रूप में तो मैं नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि अब समय उतना नहीं बचा कि सभी से बात हो सके। सिंहदेव ने कहा कि, मैंने कहा भी है मैं समिति में नहीं रहना चाहूंगा, लेकिन सदस्य के रूप में या फीडबैक देने के लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव ने ही घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने आम लोगों से बात कर कांग्रेस का मेनिफेस्टो तैयार किया था। जिसके बाद चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी।
प्रदेश प्रभारी डॉ. यादव 11 को पहुंचेंगे रायपुर
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव 11 जुलाई को दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे एवं न्यू सर्किट हाउस जायेंगे। दोपहर 2.15 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।
देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर महीनों तक बुझाता रहा हवस, अब गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। जिले मे देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर बच्चों सहित जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का पति नौकरी के लिए जम्मू-कश्मीर में रहता है। पुलिस ने आरोपी देवर बली यादव को गिरफ्तार किया है। सिटी कोतवाली जांजगीर की घटना है।
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 12 जुलाई को...बैठक में कई बड़े फैसले लेने की उम्मीद, पढ़ें पूरी खबर..!!
रायपुर : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 12 जुलाई को होगी। शाम 6.30 बजे ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। बैठक में मानसून सत्र के अलावे कुछ विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं कर्मचारियों की कुछ मांगों पर विचार हो सकता है।
CRIME NEWS : 24 घंटे के भीतर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम में पैसा डालने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, तीन आरोपी गिरफ्तार
बलौदा बाजार। बलौदा बाजार के ग्राम हथबंद मुख्य तिगड्डा चौक में स्थित इंडिया वन एटीएम में तोड़-फोड़ करने की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना हथबंद का पुलिस बल एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त टीम जांच में जुट गई। वहीं, इस मामले में महज 24 घंटो के भीतर आरोपियों को पुलिस ने खोज निकला है। और 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम 6 लाख 66 हजार 800 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है.

समृद्धि इंटरप्राइजेज फर्म के माध्यम से इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड का काम किया जाता है। इस एजेंसी के तहत कार्य करने वाला प्रकरण का मुख्य आरोपी युवराज चंद्राकर काफी समय पहले से ही एटीएम का पैसा चुराने की योजना बना रहा था तथा मौके की ताक में था। एक्सिस बैंक रायपुर की शाखा से पैसा निकालकर ग्राम हथबंद स्थित इन इंडिया वन प्राइवेट लिमिटेड के एटीएम में कैश लोड किया गया। कैश लोड करने का कार्य और युवराज चंद्राकर एवं फर्म के एक अन्य कर्मचारी ऋषभ द्वारा किया गया। इस एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी युवराज चंद्राकर के पास था। युवराज द्वारा अपने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार प्रकरण के अन्य आरोपी शुभम यादव को पहले से ही एटीएम को ऑपरेट करके उसमें से पैसा कैसे चोरी करना है, यह सिखलाई दिया जा रहा था।


साथ ही अपने मोबाइल के माध्यम से एटीएम के अंदर, बाहर, सिक्योरिटी प्रोग्राम एवं महत्वपूर्ण लॉक सिस्टम का फोटो शुभम यादव को दिखाया था योजना के अनुसार युवराज चंद्राकर द्वारा एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी शुभम यादव को दिया गया। शुभम यादव एवं तीसरा आरोपी शुभम महावर मुख्य आरोपी युवराज द्वारा दी गई पासवर्ड एवं चाबी लेकर दिनांक 08.07.2023 की रात्रि ग्राम हथबंद आए एवं रात्रि में पासवर्ड एवं चाबी का इस्तेमाल कर एटीएम में रखा सारा कैश ₹6,75,000 चोरी कर लिया गया। वही तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों ने एटीएम का पासवर्ड एवं चाबी के माध्यम से एटीएम से पैसा चोरी करना स्वीकार किया। कि आरोपियों की निशानदेही पर नगदी रकम ₹6,66,800 बरामद किया गया है। पुलिस की गहन छानबीन एवं अथक प्रयासों से चोरी का लगभग शत प्रतिशत पैसा बरामद करने में सफलता मिली है। साथ ही आरोपियों से घटना प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स CG24 K9263 भी जब्त किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
पिता को मिली बेटे की सजा, पत्नी पर रखता था बुरी नजर, तो पति ने कर दी बाप की हत्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में पुरानी रंजिश के चलते बुजुर्ग की तालाब में डुबाेकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित जागेश्वर जांगड़े (38) को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना के बाद कुछ ही घंटों में मामले का राजफाश कर दिया।
तिल्दा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम अवतार रात्रे (55) की हत्या की गई। मृतक और आरोपित का घर आस-पास है। मृतक का आठ जुलाई को दोपहर करीबन 02.30 बजे गांव के ही जागेश्वर जांगडे ग्राम भुरसुदा के साथ विवाद हुआ था। जागेश्वर जांगडे ने हत्या करने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर मृतक का गला दबाकर पानी में डुबाेकर हत्या कर दी।
पानी में मिला शव
राम अवतार रात्रे पंडरी तालाब पार में झोपड़ी बनाकर रहता था। रात्रि में तालाब पार में ही सोता था। मृतक का बेटा जब घटना के दिन झोपड़ी में देखने गया तो राम अवतार नहीं था। इस बीच उसने खोजबीन की। जब कहीं पता नहीं चला तो उसने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। नौ जुलाई की सुबह राम अवतार का शव पानी में दिखा गया।
आये दिन जागेश्वर से होता था विवाद
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं स्वजनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आए दिन जागेश्वर जांगड़े से विवाद होता था। पुलिस ने शक के आधार पर जागेश्वर को पकड़कर पूछताछ शुरू की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि घटना के दिन पुराने विवाद के चलते कहासुनी हुई और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव के अनुसार पूछताछ में आरोपित जागेश्वर जांगड़े ने बताया कि राम अवतार का बेटा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था। पूर्व में उसका बेटा छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। इसी बात पर विवाद होता रहता था। घटना के दिन उसी बात पर विवाद हुआ था।
CG BREAKING : एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत...जानिए क्या है पूरा मामला
आरंग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे आरंग में अमरूद तोड़ने के दौरान कुएं में गिरने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। मरने वाले बच्चों में दो सगे भाई-बहन और एक उनका चचेरा भाई शामिल हैं। हादसा रविवार को आरंग के चरौदा गांव में हुआ है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जांच के लिए भेज दिया। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि मरने वालों में 8 वर्षीय केशर साहू, 5 वर्षीय उल्लास साहू है। ये दोनों गांव के ही रहने वाले सोमनाथ साहू के बेटा-बेटी थे। सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा 4 वर्षीय पेयस साहू भी इन्हीं के साथ खेल रहा था। कुएं में गिरने से बच्चों के चचेरे भाई पेयस की भी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कल सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा अपने भाई-बहन के साथ पेड़ पर चढ़ा। तीनों बच्चे अमरूद तोड़कर खाना चाहते थे। घर में ही अमरूद का पेड़ और सार्वजनिक कुआं है। पेड़ पर चढ़े बच्चों की वजह से टहनियां चरमरा गईं, संतुलन खोकर बच्चे कुएं में जा गिरे। काफी देर तक जब बच्चों की न कोई आवाज आई, न वो घर लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। घर वाले बच्चों को आस पास ढूंढने में लग गए, तभी कुएं में लगी जाली टूटी नजर आई, ये बच्चों के गिरने से टूट गई थी। परिवार के लोगों ने झांक कर देखा तो तीनों मासूमों की लाशें दिखी। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुएं में डूबे बच्चों के शवों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। छोटे बच्चों के शवों को देखकर साहू परिवार की औरतें रो पड़ीं। गांव के मर्द भी शवों को देखकर सिहर उठे। परिजन इस घटना की वजह से सदमे में हैं। घरवालों ने बताया कि बच्चे अक्सर साथ खेला करते थे। कुछ देर पहले ही घर के पास थे उनकी आवाजें आ रही थीं, अब हमारे आंगन में सन्नाटा है।
मुख्यमंत्री बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर...भरदा (टटेंगा) में करेंगे माता बिंदेश्वरी पार्क का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण..!!
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 10 जुलाई 2023 को बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भरदा (टटेंगा) में माता बिंदेश्वरी बघेल के नाम से निर्मित बिंदेश्वरी पार्क का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.55 बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम टटेंगा पहुंचेंगे और वहां ग्राम भरदा (टटेंगा) में माता बिंदेश्वरी बघेल के नाम से निर्मित बिंदेश्वरी पार्क का लोकार्पण एवं मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम टटेंगा से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.45 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।
CM बघेल ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार की प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर लिखा – बोलो! हर-हर महादेव
रायपुर। CM भूपेश बघेल ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – बोलो! हर-हर महादेव, पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं। भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे। सबके जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली का संचार हो।
मान्यता है कि सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत कर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। तथा जीवन में आने वाले सभी कष्टों का निवारण होता है। शिव पुराण में इस दिन का खास उल्लेख किया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से वैवाहिक जीवन में आ रही अड़चन से मुक्ति मिलती है। हिंदू पंचागं के अनुसार इस बार सावन मास कुल 59 दिनों का है, जिसमें कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं। आज यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक है।
सावन की कथा (savan )
सावन से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं. कहा जाता है कि यह सावन का ही माह था जब माता पार्वती (Mata Parvati) ने घोर तपस्या कर भोलेनाथ से विवाह की इच्छा जताई थी और भोलेनाथ ने उनकी मनोकामना पूर्ण की थी. इसके अतिरिक्त सावन से साहुकार की बहुप्रचलित कथा जुड़ी है. कथा के अनुसार, एक समय की बात है जब एक नगर में साहुकार रहता था जिसके घर धन की कमी नहीं थी लेकिन उसके कोई संतान नहीं थी. यह साहुकार हर सोमवार व्रत रख भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती का व्रत रखता था जिससे इससे संतान प्राप्ति हो जाए. भगवान शिव ने माता पार्वती के आग्रप पर साहुकार की भक्ति देख उसे संतान दी. साहुकार के यहां बेटा हुआ लेकिन उसकी अल्पायु थी। साहुकार ने यह बात जान बेटे को ग्यारह वर्ष की आयु का होते ही मामा के साथ काशी रवाना कर दिया. माता-पिता को लगा कि बालक जल्द ही मर जाएगा और कभी नहीं लोटेगा. लेकिन उनकी वेदना माता पार्वती से देखी नहीं गई. माता पार्वती ने एकबार फिर भोलेनाथ से आग्रह किया और साहुकार के बेटे की 12 वर्ष में मृत्यु हो जाने के बाद भी भगवान शिव ने उसे पुनर्जीवित कर दिया. इसीलिए कहा जाता है कि भगवान शिव की आराधना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
श्रावण मास का पहला सोमवार: मंदिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़...शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव
रायपुर। आज श्रावण मास का पहला सोमवार है। रायपुर के हटकेश्वर महादेव, बूढ़ेश्वर महादेव सहित अन्य भी शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ चुकी है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से मशहूर भोमरदेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांत लगा है. सुबह 5 बजे भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की गई. आज से भोरमदेव पदयात्रा की भी शुरुआत हो गई है. शहर के पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव तक पद यात्रा निकलेगी, जहां भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भक्त जलाभिषेक करेंगे. पदयात्रा में जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और जिला प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, इसे लेकर जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है.
इस साल आठ सोमवार
हटकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पं. सुरेश गोस्वामी के अनुसार 19 साल बाद श्रावण मास में पुरुषोत्तम मास का संयोग बनने से इस साल श्रावण महीना 59 दिनों तक रहेगा। दो महीने का श्रावण होने से आठ सोमवार का संयोग बन रहा है। आठों सोमवार पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक और मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा।
कांवरियों की सेवा
बोल बम कांवरिया सेवा समिति के नेतृत्व में अश्विनी नगर मुख्य मार्ग पर कांवरियों की सेवा की जाएगी। कांवरियों के लिए फल, शर्बत व भंडारे की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा महादेवघाट पर भी सोमवार को भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।