छत्तीसगढ़
रायपुर : योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में योगाभ्यास
रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र....पिछले एक-दो माह से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कम हो रही है आपूर्ति....कई जिलों के पेट्रोल पम्पों और पेट्रोलियम कम्पनियों के डिपो ड्राई हो रहे हैं....अति आवश्यक एम्बुलेंस सेवा हो रही प्रभावित....खेती-किसानी का कार्य पिछड़ रहा है...
रायपुर, 19 जून 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों और नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि विगत 1-2 महीने से छत्तीसगढ़ राज्य में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति कम हो गयी है, जिससे कई जिलों के पेट्रोल पम्प ड्राई हो जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी अवगत कराया गया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में 750 रिटेल आउटलेट हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल की नियमित सप्लाई नहीं होने से कई दिन बंद की स्थिति रहती है।
पेट्रोलियम कम्पनियों की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में बफर स्टॉक 4-5 दिन के लिये रहता था, विगत 1-2 माह से बफर स्टॉक केवल 1 दिन के लिये बच रहा है, जो कि कई बार खत्म हो जा रहा है और डिपो भी ड्राई हो जाता है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, मानसून के आने से कृषि कार्य प्रगति पर है, किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती के कार्याें में दिक्कत हो रही है। साथ ही ग्रामीण अचलों में डीजल नहीं मिल पाने से अति आवश्यक सेवा एम्बुलेंस परिवहन एवं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल एवं पेट्रोल नियमित रूप से नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ जायेगी, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचलों के रिटेल आउटलेट को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल पेट्रोल की सप्लाई नहीं की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड, मेसर्स भारत पेट्रोलियम एवं मेसर्स इंण्डियन ऑयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में पेट्रोल और डीजल की नियमित सप्लाई कराने का कष्ट करें ताकि कृषकों एवं आम जनता को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस समस्या का सहृदयतापूर्वक विचार कर उचित समाधान करेंगे।
यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 09 जोड़ी ट्रेने की रद्द... देखें कहीं आपके सफर करने वाली ट्रेन भी तो नही है रद्द...
बिलासपुर| रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेललाइन विद्युतीकृत का कार्य दिनांक 20 जून से 26 जून, 2022 (सात दिन ) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
मुख्यमंत्री को किए एक ट्वीट से मासूम सिद्धार्थ को मिली तत्काल मदद, दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित 4 माह के सिद्धार्थ का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार..
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल।
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में घर पर खेल रहे दो मासूमों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत.. जनकपुर थाना क्षेत्र का मामला..
मनेन्द्रगढ़| बीते दिन कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर के गांव में घर के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बीते दिन दोपहर करीब 3.30 बजे की है।बुधवार दोपहर ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे, तभी जोरदार बारिश हुई, जहां आकाशीय बिजली घर के अंदर ही गिर गई, जिससे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।एक बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन (5) पिता लवकेश वर्मन वहीं दूसरे मासूम उकेश बर्मन (12) पिता चरकू बर्मन की मौत हो गई।ज्ञात हो कि मुस्कान बर्मन कुछ दिन पहले ही लाखन टोला से अपनी बुआ के यहां जैती आई हुई थी, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन मासूमों को तत्काल गांव के बोलेरो से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।दोनों मासूमों की आकस्मिक मृत्यु पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल टीमों का मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे सम्मान.. मुख्यमंत्री निवास में कल होगा सम्मान समारोह...
रायपुर, 15 जून 2022/ छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल बचाव दल का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सम्मान करने जा रहे हैं। सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार 16 जून को मुख्यमंत्री निवास में होगा। इससे पूर्व मासूम राहुल के सफलतापूर्वक रेस्क्यू पर मुख्यमंत्री ने बचाव दल में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में 11 वर्षीय राहुल साहू बीते 10 जून की दोपहर करीब 2 बजे खेलते वक्त घर के नजदीक ही खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल राहुल के रेस्क्यू के प्रयास शुरू कर दिए थे। बोरवेल में 60 फीट की गहराई में फंसे राहुल के रेस्क्यू के लिए भौगोलिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई। इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, होमगार्ड्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। शुरुआत से लेकर रेस्क्यू पूरा होने तक तकरीबन 104 घंटे इन सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर अनवरत डटे रहे और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते रहे। एक मासूम की जिंदगी को बचाने में पूरे समर्पण से जुटे अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
मां की नजरें बेटे से हट नहीं रहीं..बोलीं.... मुख्यमंत्री की सक्रियता और देशभर से करोड़ों लोगों की दुआओं से बेटे को मिला नया जीवन - गीता साहू
रायपुर| अस्पताल के आईसीयू में राहुल की माँ गीता साहू । माँ बार-बार बेटे का माथा चूम रही है..मेरा लाल..मेरा लाल कहकर सर में हाथ फेर रही है , दुलार रही है । एक -एक जख्मों को देख रही है मानो आज ही वो सारे जख्मों को भर देना चाहती हो ।
हर तरफ बिखरी खुशी,राहुल को मिली नई जिंदगी...सुरंग से बाहर आते ही राहुल ने खोली आँखे.. और देखी एक बार फिर दुनिया।।पिहरीद गाँव हुआ राहुलमय..देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ सफल... आखिरकार 105 घण्टे बाद राहुल को बोरवेल से बाहर सकुशल निकाला गया...जिला प्रशासन के नेतृत्व में टीम की सूझबूझ काम आई...मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लेते रहे पल-पल का अपडेट और कलेक्टर को देते रहे निर्देश..
रायपुर 15 जून 2022/ बोरवेल में फंसे राहुल को आखिरकार 105 घण्टे रेस्क्यू के पश्चात सकुशल बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन राहुल- हम होंगे कामयाब के साथ राहुल के बचाव के लिए लगभग 65 फीट नीचे गड्ढे में उतरी रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला। राहुल जैसे ही सुरंग से बाहर आया। उसने आँखे खोली और एक बार फिर दुनिया को देखा। यह क्षण सबके लिए खुशी का एक बड़ा पल था। पूरा इलाका राहुलमय हो गया।
सेव राहुल बिग ब्रेकिंग: कुछ देर का और इंतजार, राहुल होगा हमलोगों के बीच, राहुल को निकालने के लिए जवान घुसने के रास्ते को किया जा रहा थोड़ा बड़ा, मां को एंबुलेस में बैठाया गया,
बस कुछ देर और जब राहुल हम सभी के बीच होगा। रेस्क्यू टीम उस सुराग को बड़ा कर रही है, जिसके जरिये NDRF का एक जवान अंदर जायेगा और फिर राहुल लेकर बाहर आ जायेगा। उक्त कार्य में करीब 10 से 15 मिनट के भीतर रेस्क्यू का काम पूरा हो जायेगा। डोनोमाइट की एक दीवारनुमा चट्टान है, जिसमें सुराग कर दिया गया है और अब उस होल को बडा कर राहुल को तुरंत बाहर निकाल लियाजायेगा।
क्या है राहुल ऑपरेशन का लेटेस्ट अपडेट पढ़े...
अब रेस्क्यू दल ने अंतिम कार्यवाही सुरंग के भीतर शुरू की है। बल्ली ले जाकर एक स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। वाइब्रेटर से राहुल के नीचे के पत्थर को छिलने जैसा किया जा रहा है।
SAVE RAHUL BREAKING : महज एक मीटर की दूरी पर है राहुल.. छत्तीसगढ़ CMO ने ट्वीट कर दी जानकारी..
राहुल को बचाने तेज हुआ अभियान, बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया. बचाव अभियान तेज हुआ. सुरंग के लिए ड्रिल जारी है, बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया. एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया. CMO के मुताबिक बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है. ऊपर कम्पन होने के कारण एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्क्यू कर रहा है. अब महज एक मीटर की दूरी पर राहुल है. बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है. NDRF रस्सी लेकर रेस्क्यू कर रहा है। बोरवेल वाली जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया। एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया है
SAVE RAHUL UPDATE: पानी का स्तर कम करने अब 2 स्टापडेम का गेट खोला गया है वहीं दूसरी तरफ ड्रिल के दौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है. उस वेंटिलेटर/स्मोक फ़िल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है..
ग्राम पिहरीद में पानी के स्तर को कम करने की प्रक्रिया जारी है
चट्टान आ गया बीच वरना राहुल कब से बाहर आ गया होता छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेस्क्यू राहुल कैसे गिरा था बोर में पढ़े पूरा किस्सा
SAVE RAHUL BIG BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात तक जागकर कर रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनीटरिंग! "सोशल मीडिया" पर मुख्यमंत्री ने लिखा भावुक पोस्ट. बोले हम होंगे कामयाब हमें टीमों पर और भगवान पर भरोसा...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक में लिखा है कि :-
CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी शुभकामनाएँ ईश्वर से की राहुल की सकुशल आने की प्रार्थना कलेक्टर जांजगीर-चांपा को दिए निर्देश आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश कलेक्टर बिलासपुर को भी दिए निर्देश बिलासपुर में सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में रखी जाए तैयारी मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग राहुल के बाहर आने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका स्वास्थ्य जांच करेगी। CMHO डॉ आर पी सिंह के साथ बीएमओ कृष्णा सिदार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ बी एम जागृति, चिकित्सक डॉ जगत और आलोक मंगलम सहित स्टाफ़नर्स भी मौके पर उपस्थित है।
SAVE RAHUL UPDATE: रेस्क्यू टीम ने सुरंग बनाने का काम शुरू किया,राहुल को निकालने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन किया जाएगा।रेसक्यू टीम ने सुरंग बनाने का काम शुरू कर दिया है।पूरी जिम्मेदारी के साथ ऑपरेशन कर राहुल को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जाएगा। जांजगीर कलेक्टर ने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर इस ऑपरेशन को अंजाम देगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में ग्राम पिहरीद, मालखरौदा जिला जांजगीर-चाम्पा में बोरवेल में 54 घण्टे से भी अधिक समय से फसे राहुल साहू को बाहर निकालने अंतिम दौर का रेस्क्यू शुरू हुआ। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े रेस्क्यू में जा रही है।
SAVE RAHUL BIG UPDATE : रेस्कयू स्थल में आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने दिये निर्देश, आसपास के 25 मीटर तक नो गो एरिया जोन बनाया जाएगा...
रायपुर| रेस्कयू स्थल में आवश्यक तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिया है।