छत्तीसगढ़
1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल…मतगणना की सभी तैयारियां हुईं पूरी
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं। अब सभी की नजरें कल यानि तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, सातों एग्जिट पोल में से किसी के भी आंकड़ों में समानता नहीं है। दो दिन बाद सभी के आंकड़े एक समान हो जाएंगे। एग्जिट पोल चलने दीजिए, एग्जिट पोल पर ध्यान मत दीजिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, अधिकांश एग्जिट पोल से स्पष्ट हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी मजबूती के साथ सरकार बना रही है।
1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सात व 17 नवंबर को हुए चुनाव में 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इस दौरान प्रत्याशी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे, जबकि प्रत्याशी के अभिकर्ता सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे। मतगणना की पूरी कार्रवाई मतगणना प्रेक्षक तथा सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति तथा निगरानी में होगी।
इस दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति एवं प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों की गणना पूर्ण होने पर पांच वोटर वेरिफाएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) का ड्रॉ के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
अगर छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा के नतीजों पर एक नजर डालें तो यहां 90 सीटें हैं और अभी वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। 2018 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। इस दौरान कुल 1269 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों में कुल 76.45 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें 76.58 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 76.33 प्रतिशत महिला वोटर शामिल थी।
30 चक्रों में होगी मतगणना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों में प्रेक्षकों की निगरानी में होने वाली मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कवर्धा में सबसे अधिक 30 चक्रों में मतगणना होगी।
मतगणना के पहले आज होगी मॉक ड्रिल, कर्मचारियों और पार्टी एजेंटो को पूरी प्रक्रिया के बारें में दी जाएगी जानकारी
रायपुर : मतगणना के पहले आज होगी मॉक ड्रिल पूरी प्रक्रिया कैसे होगी बताएंगे कर्मचारियों और पार्टी एजेंटो को मतगणना में शामिल होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आज दोपहर 3 बजे बुलाया गया
आपको बता दे सेजबहार स्थिति गवर्नमेंट इंजीनियरिंग में बने स्ट्रांग रूम में होगी गिनती मॉक ड्रिल के जरिये बताया जाएगा कैसे स्ट्रांग रूम खुलेंगे और ईवीएम मशीनें बाहर लाई जाएगी मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारी, कर्मचारी और एजेंटो के सवाल के जवाब भी देंगे ।
कल मतों की गिनती की जाएगी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार कौन बनाएगा, इसका फैसला तीन और चार दिसंबर को हो जाएगा. सबसे पहले कल (3 दिसंबर) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के मतों की गिनती की जाएगी. इसके बाद अगले दिन (4 दिसंबर) मिजोरम के वोटों की गिनती होगी.
एकदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़...लॉ यूनिवर्सिटी,के छात्रों और शिक्षकों के साथ करेंगे बातचीत
रायपुर। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 03 दिसंबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे।राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान, धनखड़ हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU), रायपुर के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ के राजभवन का दौरा करने का भी कार्यक्रम है।
नारायणपुर ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने सड़क पर पत्थर रखकर मचाया उत्पात, फेंके पर्चे और लगाया बैनर
नारायणपुर। पीएलजीए सप्ताह आज से शुरू हो रहा है इसी के साथ पहले दिन नारायणपुर ओरछा मार्ग नक्सलियों ने सड़क पर पत्थर रखकर और पर्चे फेककर जमकर मचाया उत्पात है ।हालांकि सुरक्षा बल के जवानों ने पत्थर हटाकर मार्ग बहाल किया. नक्सल दहशत के चलते आज ओरछा जाने वाली बसें बंद रहेगी
पीएलजीए सप्ताह को नक्सली शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। पीएलजीए का पूरा मतलब पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी है। ऐसा माना जाता है कि इस संगठन में जो नक्सली शामिल होते हैं वह बेहद ही माहिर और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं। इन नक्सलियों के पास कई बड़ी घटनाओं की जानकारी होती है और घटनाओं को अंजाम तक पहुंचने के लिए इस संगठन के सदस्यों को तैयार किया जाता है। पीएलजीए सप्ताह नक्सली अपने संगठन के सदस्यों को याद करते हुए हर साल 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक एक सप्ताह शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं इस सप्ताह के दौरान नक्सली एक साथ इकट्ठा होकर पूरे साल का लेखा जोखा और आने वाले साल में किस तरह से प्लानिंग की जाएगी
छत्तीसगढ़ में दिखेगा चक्रवात का असर, रविवार को इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें ताजा अपडेट
रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन रविवार तीन दिसंबर से प्रदेश में बारिश शुरू होने की संभावना है। विशेषकर बस्तर क्षेत्र में तीन, चार व पांच दिसंबर को बारिश की संभावना है तथा मध्य छ्तीतसगढ़ में चार, पांच और छह दिसंबर को बारिश के आसार है। इसी प्रकार सरगुजा संभाग में भी पांच व छह दिसंबर को बारिश हो सकती है।
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के चलते अभी कड़ाके की ठंड शुरू नहीं हुई है। हालांकि शहर के लगे ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में रात व सुबह के वक्त अच्छी ठंड पड़ने लगी है। इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ भी शुरू होने लगी है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही वर्षा के आसार है। इसके चलते अभी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। रविवार से प्रदेश में बारिश शुरू होने के आसार है।
रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा
रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश भर में कांकेर सबसे ठंडा रहा, कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर
रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा। आधी रात को रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से इतनी जोर से टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकल आया।
दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने बताया कि रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर एक हादसे की खबर मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिले।
प्राथमिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार दो लोग सवार थे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से चलने वाली 38 ट्रेनें रद्द, देखें शेड्यूल
रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव व कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का काम किया जा रहा है। इसके तहत कन्हान स्टेशन में दो दिसंबर से 14 दिसंबर तक नान इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे ने इसकी वजह से 48 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। रद ट्रेनों में लोकल, मेमू, पैसेंजर और एक्सप्रेस शामिल है।
यहां देखें रद ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि चार से 14 दिसंबर तक डोंगरगढ-गोंदिया मेमू रद रहेगी।इसी तरह चार से 14 दिसंबर तक गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, चार से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू, गोंदिया-डोंगरगढ मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू, रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, पांच से 14 दिसंबर तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल,छह से 15 दिसंबर तक तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, छह से 15 दिसंबर तक तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, चार से 13 दिसंबर तक रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल, पांच से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, चार से 12 दिसंबर तक टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, छह से 14 दिसंबर तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस, आठ दिसंबर को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, चार, पांच, 11 और 12 दिसंबर को बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, सात, नौ,14 व 16 दिसंबर को भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, सात व नौ दिसंबर को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 10 व 12 दिसंबर को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को ओखा-शालीमार एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, आठ व नौ दिसंबर को हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 10 व 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर को तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस,12 दिसंबर को बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, नौ दिसंबर को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,11 दिसंबर को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस,चार व 11 दिसंबर को नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस,छह व 13 दिसंबर को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, छह व नौ दिसंबर को माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस, चार व 11 दिसंबर को सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस, छह,आठ और 11 दिसंबर को सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस, सात,नौ और 12 दिसंबर को रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 10 दिसंबर को विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस,आठ दिसंबर को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 11 दिसंबर को पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, चार, सात और 11 दिसंबर को पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, सात, 12 और 14 दिसंबर को अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, ,सात, नौ, 11 और 13 दिसंबर को रीवां-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, सात, नौ,12 और 14 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवां एक्सप्रेस, आठ, नौ,11 और 12 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस, 10, 11, 13 व 14 दिसंबर को शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होंंगी चार ट्रेनें
पांच से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छूटने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।इसी तरह छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी।चार से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी।छह से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-कोपरगाँव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।
विलंब से तीन ट्रेन रवाना होगी
छह व नौ दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से दो घंटे मिनट विलंब से रवाना होगी। आठ व नौ दिसम्बर को हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट विलंब से रवाना होगी। नौ दिसंबर को सांईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस सांईनगर शिरडी से 30 मिनट विलंब से विलंब से रवाना होगी।
एग्जिट पोल के आने से छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने किया जीत का दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं। अब सभी की नजरें तीन दिसंबर को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।
अधिकांश एग्जिट पोल में एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती नजर आ रही है। हालांकि सर्वे के अनुसार भाजपा का प्रदर्शन बहुत हो रहा है। एग्जिट पाल के आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।
सरकार बनाने का कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों ने किया दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सातों एग्जिट पोल में से किसी के भी आंकड़ों में समानता नहीं है। दो दिन बाद सभी के आंकड़े एक समान हो जाएंगे। एग्जिट पोल चलने दीजिए, एग्जिट पोल पर ध्यान मत दीजिए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, अधिकांश एग्जिट पोल से स्पष्ट हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी मजबूती के साथ सरकार बना रही है।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर
अगर छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर डालें तो यहां 90 सीटें हैं और अभी वर्तमान में कांग्रेस की सरकार है। 2018 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। इस दौरान कुल 1269 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। छत्तीसगढ़ में दोनों चरणों में कुल 76.45 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें 76.58 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि 76.33 प्रतिशत महिला वोटर शामिल थी।
2018 में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद राज्य की सत्ता हासिल की। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में उतरी भाजपा को केवल 15 सीटें हासिल हुई थीं। जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने पांच सीटें जीते थीं और दो सीटें बसपा के खाते में गई थीं। 2018 के बाद से भाजपा यहां हुए पांच उपचुनाव हार चुकी है।
पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, शोकाकुल परिवार से की मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांग्रेस नेत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के घर किरना (सिलयारी) पहुंचे। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
बता दें, गुरुवार को छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का निधन हो गया। उन्होंने अंबडेकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।
पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार, वाहनों में आगजनी की घटना में थे शामिल
दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने दो इनामी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। भांसी क्षेत्र में वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल दो इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर व यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन व थाना भांसी के संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में आगजनी मामले में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुर्रेपाल व बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग के लिए रवाना हुआ। ग्राम हुर्रेपाल व कोण्डापाल के जंगल-पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर चार संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।
संदिग्धों से पूछताछ करने पर उनकी शिनाख्त बोटी उर्फ बदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतापारा मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी), लक्ष्मण हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष (एक लाख इनामी), मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर तथा सोनारू मड़काम निवासी मिरतुर डीएकेएमएस सदस्य के रूप में हुई। सभी नक्सल आरोपितों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाने में कई गंभीर मामले लंबित: बताया गया कि सभी के विरूद्ध थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
CG NEWS : पत्नी की हत्या कर पति ने बोरी में भरकर फेंकी लाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में बोरी में मिले नर कंकाल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है।
विधानसभा थाना क्षेत्रांतर्गत दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में 25 नवंबर को बोरी मे लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे मानव शरीर व कंकाल नुमा खोपडी था। खोपडी में लम्बी काली बाल अधपकी बिखरी हुई थी बोरी का मुंह खुला हुआ था। पुलिस मामले की जांच शुरु करते हुए रायपुर सहित सरहदी जिलों के थानों में दर्ज गुम इंसान के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाकर तस्दीक की जा रहीं थी
इस दौरान पुलिस को विधानसभा थाना में दर्ज गुम इंसान साधना सिंह पति आनंद सिंह उम्र 32 साल निवासी दोंदेकला के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करने के साथ ही मानव कंकाल के पास प्राप्त हुए कड़ा एवं कपडों के आधार पर कंकाल की पहचान साधना सिंह के रूप में की। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मृतिका के पति सहित परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर बयान लिया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आनंद सिंह का अपनी पत्नि मृतिका साधना सिंह से विवाद होता रहता था।
मृतिका के पति आनंद सिंह से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने साधना सिंह के आचरण पर संदेह की वजह से गला दबाकर हत्या करने के साथ ही साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरी में भरकर घटना स्थल के पास फेंकना बताया गया।
आरोपी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
लापरवाही के चलते जानवरों की गई जान...जंगल सफारी में पांच दिनों में 17 चौसिंगा की मौत से हड़कंप
रायपुर। एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी में पांच दिन से चौसिंगा की लगातार मौत से पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। नवा रायपुर स्थित नंदनवन जू व जंगल सफारी के चौसिंगा बाड़े में 25 से 29 नवंबर के बीच 17 चौसिंगा की मौत हो गई है। चौसिंगा की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रबंधन की लापरवाही है या जानवरों में अज्ञात बीमारी के चलते यह घटना हुई है? फिलहाल मामले की जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया है।
जंगल सफारी में 5 दिन में 17 चौसिंगा की मौत
जंगल सफारी डीएफओ हेमचंद पहारे ने बताया कि नंदनवन जू में शाकाहारी वन्यप्राणियों के बाड़े में 25 नवंबर को चौसिंगा की अचानक मृत्यु की खबर मिली है, जिसकी प्रारंभिक जांच में उसका स्वास्थ्य खराब होना पाया गया था। इसके बाद पशु चिकित्सकों ने अन्य चौसिंगा का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार शुरू किया। इसके बाद भी अन्य चौसिंगा की हालत खराब होते चली गई। फिर अलग-अलग दिन 17 चौसिंगा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चौसिंगा के मौत के पीछे के सही कारणों का पता लगाने बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। जू के बाड़े में 24 चौसिंगा में से केवल 7 चौसिंगा बचे हैं, जिसे वन्यप्राणी पशु चिकित्सकों ने नेतृत्व में सुरक्षित स्थानों पर अलग रखकर इलाज किया जा रहा है, ताकि स्वस्थ वन्यप्राणियों को रोगी वन्य प्राणियों से अलग करके उनके जीवन की रक्षा की जा सके।
यह भी पढ़ें
नंदनवन पक्षी विहार में हुई बड़ी चूक... गोल्डन ब्लू मकाऊ के मादा की जगह निकले 2 नर, अधिकारियों ने कराई जांच
उत्तरप्रदेश भेजा गया बिसरा
घटना के बाद केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों का पालन करते हुए जंगल सफारी के अधिकारियों ने बिसरा और खून जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली (उत्तरप्रदेश) भेजा है। साथ ही कुछ सैंपल कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
एक-दूसरे पर आरोप
जंगल सफारी में चौसिंगा की मौत के बाद बवाल हो गया है। अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बताया जाता है कि वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा छुट्टी पर हैं। इसकी स्वीकृति नहीं मिली थी, फिर भी सीडब्ल्यूएलडब्लयू से स्वीकृति लेकर अवकाश पर चले गए। अधिकारियों ने पीसीसीएफ से इसकी शिकायत की है।
बिलासपुर व मारवाही से बुलाए गए वन्यप्राणी चिकित्सक
सीसीएफ सीतानदी उदंती एम. मर्सीबेला ने बताया कि जंगल सफारी में वन्यप्राणी चिकित्सक नहीं होने के कारण पशु चिकित्सा महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग से डाक्टर जसमीत और डॉ. एसएल अली से संपर्क किया गया है। उनसे बीमार चौसिंगा की चिकित्सा के लिए मार्गदर्शन लिया गया है। साथ ही पशु चिकित्सा अधिकारी कानन पेंडारी डॉ. चंदन तथा पशु चिकित्सा अधिकारी मरवाही डॉ. अजय पाण्डेय को भी बुलाया गया है। उनके उपचार के चलते 7 वन्यप्राणियों के जीवन की रक्षा की जा सकी। नीलगाय व काला हिरण के बाड़ों की भी चिकित्सक दल द्वारा निगरानी की जा रही है।
कब-कब हुई मौत
25 नवंबर - 5 चौसिंगा
26 नवंबर - 3 चौसिंगा
27 नवंबर - 5 चौसिंगा
28 नवंबर - 2 चौसिंगा
29 नवंबर - 2 चौसिंगा
100 किलो कबाड़ से राजकीय पक्षी को किया गया है तैयार...पहाड़ी मैना की प्रतिमा रायपुर की बढ़ा रही शोभा
रायपुर। राजधानी में छत्तीसगढ़ के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना की विशाल प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस पहाड़ी मैना की प्रतिमा रायपुर के महात्मा गांधी सदन नगर निगम मुख्यालय के सामने लगाई गई है. पहाड़ी मैना को 100 किलो कबाड़ से तैयार किया गया है, जो 8 फीट ऊंची है.

संकटग्रस्त प्रजातियों में से एक पहाड़ी मैना को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता लाने Young Indians Raipur Chapter ने यह प्रयास किया है. शहर को सुंदर बनाने और शहर को सुंदर बनाने पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने पहाड़ी मैना की सुंदर आकृति स्थापित की गई है.
पहाड़ी मैना की प्रतिमा तैयार करने फैक्ट्री और घरों से निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सरिया, गियर प्लेट, मशीनों के क्षतिग्रस्त हिस्से, लोहे की चेन, जाली, लोहे की प्लेट आदि का उपयोग किया गया है. नगर निगम रायपुर और Young Indians Raipur Chapter सहित कई संस्थाओं के सहयोग से सुंदर पहाड़ी मैना को तैयार किया गया है.

आकृति का मेंटेनेंस Young Indians Raipur Chapter और Hira Group द्वारा किया जाएगा. राजकीय पक्षी के बारे नई पीढ़ी को बताने और कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर विलुप्त होते पक्षियों को बचाने की पहल की आमजनों द्वारा सराहना भी की जा रही है.
कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम नहीं करने वाला : विकास उपाध्याय
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच ऑपरेशन लोटस पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम करने वाला नहीं है. जनता ने जहां मुहर लगा दी है, सरकार उनकी ही बनेगी.
कांग्रेस प्रत्याशियों के दिल्ली रवानगी चर्चाओं पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. मगर विपक्षी पार्टी के लोग ऐसी बातें कर सकते है. कांग्रेस पार्टी ने बहुत मेहनत से एक परिवार के रूप में चुनाव लड़ा है. सभी अपने-अपने साथी और कार्यकर्ताओं के साथ है. लगातार सबकी बातचीत हो रही है, सभी को 3 दिसंबर के परिणामों का इंतजार है. 3 दिसंबर को मतगणना होगा. मतगणना से पहले विधायक विकास उपाध्याय राजीव लोचन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे और कांग्रेस की जीत की कामना करेंगे.
बीजेपी के ऑपरेशन लोटस पर विकास उपाध्याय ने कहा कांग्रेस ने 15 साल तक सड़क और सदन की लड़ाई लड़कर सरकार बनाई है. हम लोग लाठियां खाई, खून बहाया और जेल भी गए. चाहे कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम करने वाला नहीं है. जनता ने जहां मुहर लगा दी है, सरकार उनकी ही बनेगी.
मतगणना को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस की सरकार बनेगी,
लोग चर्चा कर रहे हैं. भाजपा मुगालते में है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा हैं चौकाने वाले परिणाम आएंगे, भाजपा के बड़े नेताओं की रिपोर्ट अच्छी नहीं है.
छत्तीसगढ़ : हाथी ने महिला को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र में हाथी ने एक महिला को पटक-पटककर मार डाला. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट पर है और लोगों को हाथियों से बचाव को लेकर आगाह कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ वन परीक्षेत्र के ग्राम पतराटोली में हाथी ने महिला को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि महिला खेत में काम करने गई हुई थी. जहां अचानक विचरण कर रहे हाथी से उसका का सामना हो गया. इसी दौरान हाथी ने उसे मार डाला. वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार : नारायण चंदेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं भाजपा भी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे, जिसमें पता चलेगा की किसकी सरकार आ रही है. वहीं एग्जिट पोल पर भाजपा की ओर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने अपने बयान में कहा कि हमारा आकलन है और स्पष्ट मत है की छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है. प्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ में भाजपा की सरकार बनेगी. यह जो सर्वे है, वह मात्र आकलन है. इसलिए प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की विदाई चाहती है. जनता एक स्नेह भाजपा को प्राप्त होगा और स्पष्ट बहुमत के साथ में छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा.
BREAKING: कांकेर में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर उप सरपंच को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का शक
कांकेर से बड़ी खबर सामने आअ रही है यहां छोटे बेठिया थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है ।

मिली जानकारी के अनुसार कंदाड़ी गांव के उप सरपंच की हत्या की है । पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या की हिय , दूसरी तरफ पी व्ही 62 में मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया इसके बाद संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह जगह से काटा, भारी मात्रा में फेके पर्चे, बता दे 2 दिसंबर से नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है ।
