छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे आस्था के केंद्र डोंगरगढ़, मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
डोंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ में हैं। आज वे प्रसिद्ध आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचे हैं, जहां माता बम्लेश्वरी के दर्शन किए इसके बाद चंद्रगिरि में जैन मुनि विद्यासागर जी से मुलाक़ात करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर क्षेत्र की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं. वहीं सुरक्षा कारणों से मंदिर क्षेत्र में मीडिया का प्रवेश निषेध किया गया ।

Breaking : छत्तीसगढ़ में ED की ताबरतोड़ कार्रवाही जारी...बीएसपी कर्मी समेत 3 के घर मारा छापा
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है. रविवार तड़के ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने एक साथ 3 लोगों के घर पहुंची है. जहां भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड कर्मचारी श्रीकांत मूसले के राधिका नगर स्थित दाऊ बाड़ा तालाब पर रेड मारा है. वहीं रिटायर्ड टीचर उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल के घर एक साथ ईडी की टीम पहुंची है. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की खबर है.
इस छापेमारी कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची है. टीम में 10 आधिकरी हैं, जिसमें एक महिला आधिकरी भी है. इसी टीम ने असीम दास के घर कार्रवाई की थी
वहीं जानकारी मिली है कि तीनों के निवास से ईडी की टीम वापस लौटी गई है. ईडी की टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी थी. श्रीकांत मसले और अन्य को नोटिस देकर ईडी की टीम वापस लौटी है.
पीएम मोदी आज डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के करेंगे दर्शन, तो सीएम योगी बस्तर से भरेंगे हुंकार
रायपुर । चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के प्रचार के लिए पांच नवंबर की शाम पांच बजे समय निर्धारित किया है।आखिरी दिन भाजपा की ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनावी सभा लेने के लिए मोर्च पर हैं। वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आखिरी दिन चुनावी सभा से गायब है।सूत्र के अनुसार आखिरी दिन कांग्रेस की ओर से प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कोई सभा नहीं है। चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी ईडी द्वारा 508 करोड़ के मामले में आरोप लगाया गया है।
दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले
शनिवार को दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को अगले पांच साल के लिए बढ़ाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा- “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी.” प्रधानमंत्री मोदी ने इसके आगे कहा कि देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद उन्हें हमेशा बड़े फैसले लेने की ताकत देता है।
कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की 6वीं लिस्ट जारी की, कई नए चेहरे, इस मंत्री का कटा टिकट
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी ने 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है।

आज आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र,किसानों का ‘कर्ज माफी’ से लेकर इन विषयों पर रहेगा विशेष जोर
रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी हो सकता है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा पत्र समिति ने मंत्री मोहम्मद अकबर की अगुवाई में बैठक की।
कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ,जातिगत जनगणना कराने, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास, तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को 4000 रुपये वार्षिक बोनस, लघु वनोपज की समर्थन मूल्य में 10 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे, सभी सरकारी स्कूलों-कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा निश्शुल्क, गरीबों को 10 लाख अन्य को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाकर 10 हजार रुपये।सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली निश्शुल्क, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक निश्शुल्क बिजली ,महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ, सभी सरकारी स्कूलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के रूप में अपग्रेड करना, सड़क दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निश्शुल्क इलाज, परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफी भी शामिल है ।
अब वोटर्स तय करेंगे भाग्य : पहले चरण की 20 सीटों पर आज शाम थमेगा प्रचार,7 नवंबर को होगा मतदान
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में 7 नवम्बर मतदान तिथि वाले विधानसभा क्षेत्रों में रविवार यानि आज 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।
7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध-
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर रोक लगाई गई है।
किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 7 नवम्बर को सवेरे सात बजे से 30 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि को एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि के रूप में अधिसूचित किया है। इस अवधि में विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।
आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन पांच राज्यों में साधारण निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
अब वोटर्स तय करेंगे भाग्य : पहले चरण की 20 सीटों पर आज शाम थमेगा प्रचार,7 नवंबर को होगा मतदान
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा निवार्चन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में 7 नवम्बर मतदान तिथि वाले विधानसभा क्षेत्रों में रविवार यानि आज 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। प्रथम चरण में निर्वाचन हेतु कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इनमें पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य में प्रथम चरण में मतदान वाले अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में 9, केशकाल में 10, कोंडागांव में 8, नारायणपुर में 9, बस्तर में 8, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में 7, दंतेवाड़ा में 7, बीजापुर में 8 , कोंटा में 8, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में 9, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 अभ्यर्थी निर्वाचन में भाग ले रहे हैं।
7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध-
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण पर रोक लगाई गई है।
किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 7 नवम्बर को सवेरे सात बजे से 30 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि को एक्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि के रूप में अधिसूचित किया है। इस अवधि में विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का आयोजन करने तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार या किसी भी अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार पर रोक रहेगी।
आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 (1) (ख) के अधीन पांच राज्यों में साधारण निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में संबंधित मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।
अब चुनावी रण में ‘अगास ले नंजर’ : कांकेर में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
उत्तर बस्तर कांकेर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से सूक्ष्म निगरानी की जाएगी, जिसका नाम ‘अगास ले नंजर‘ रखा गया है।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस बार मतदान दलों व पोलिंग बूथों सहित समस्त प्रकार की गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक उपायों को और अधिक मजबूत बनाते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यह नवाचार किया जा रहा है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों व उनके आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे ’’अगास ले नंजर’’ सतत् निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि ये ड्रोन कैमरे उच्च तकनीकी गुणवत्तायुक्त एचडी टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को कैप्चर कर तत्काल कंट्रोल रूम को फुटेज प्रेषित करने में सक्षम होंगे। प्राप्त फुटेज के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अविलम्ब कार्रवाई करेगी।
: सीएम भूपेश बघेल आज कबीरधाम, राजनांदगांव और दुर्ग में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, बस्तर पर कांग्रेस का स्पेशल फोकस
रायपुर । सीएम भूपेश बघेल का ताबड़तोड़ प्रचार । आज सीएम भूपेश बघेल का कबीरधाम, राजनांदगांव और दुर्ग दौरा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । बता दे पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस का बस्तर फोकस।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होना है। इसमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ समेत 20 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के प्रचार के लिए पांच नवंबर की शाम पांच बजे समय निर्धारित किया है।
कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणा पत्र...जानिए अब तक की बड़ी घोषणाएं...!!
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई है. वहीं भाजपा ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें 20 से अधिक वादे शामिल है. वहीं कांग्रेस ने अब तक अपना घोषणा पत्र नहीं जारी किया है. इसको लेकर बड़ी अपडेट आई है कि कांग्रेस रविवार यानी कल घोषणा पत्र जारी करेगी.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र धान, किसान, आदिवासी, जल-जंगल-जमीन पर केंद्रित होगा. घोषणा पत्र के लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, घोषणा-पत्र के संयोजक मो. अकबर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस की अलग-अलग मंच से की गई घोषणाएं
- किसानों का कर्ज माफ
- 17.5 लाख गरीब परिवारों काे मिलेगा आवास
- प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
- जातिगत जनगणना
- KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
- तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस
- डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
- गैस सिलेंडर में पांच सौ रुपये का सब्सिडी
- 200 यूनिट तक बिजली फ्री
- महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ
- 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना
- सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मध्यम में अपग्रेड किया जाएगा
- सड़क दुर्घटनाओं और अन्य अकश्मिक घटनाओं में फ्री इलाज
- परिवहन व्यवसाय से जुड़े वहां मालिकों का 726 करोड़ का मोटरयान कर, शास्ति,ब्याज माफ
- तिवरा को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा
- भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा

भाजपा का घोषणा पत्र
- कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए में धान खरीदी की जाएगी. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी होगी. जिसका एक मुश्त भुगतान किया जाएगा.
- सालाना 12 हज़ार रुपये महीना हर विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा.
- एक लाख खाली पदों को दो साल के भीतर भरा जाएगा.
- 18 लाख आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये जाएंगे.
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक दर पर किया जायेगा. अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 45 सौ रुपये का बोनस देंगे.
- चरण पादुका योजना दोबारा शुरू होगी.
- भूमिहीन किसानों को दस हज़ार रुपये सालाना दिया जाएगा.
- आयुष्मान भारत में प्रति परिवार का पांच लाख का बीमा.
- पीएससी में पारदर्शिता लाई लाएगी.
- भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.
- रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.
- पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
- घोटाल की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.
- सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.
- एकल खिड़की योजना बनाकर इन्वेस्टमेंट लाया जाएगा.
- शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा.
- राम लला दर्शन योजना लाई जाएगी
diwali 2023: जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की पूजा करने की शुभ मुहूर्त ,पढ़े पूरी खबर
Diwali 2023: पुरे भारत देश में दिवाली बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। दिवाली 5 दिनों का होता है। दिवाली को लेकर लोगो में काफी उत्साह रहता है। लोग तरह तरह के पकवान बनाते है ,मिठाई बनाते है,परिवार के लोग एक साथ मिलजुल कर दिवाली की पूजा करते है। दिवाली की पूजा को लेकर लोगो में बड़ी संशय रहती है की कितने टाइम पूजा करनी चाहिए तो चलिए आपको बताते है इन 5 दिनों की त्योहारों के बारें में की किस दिन कब करनी है पूजा।
Diwali 2023: धनतेरस
धनतेरस इस बार 10 नवंबर को मनाई जाएगी। त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर होगा और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी। धनतेरस का त्योहार प्रदोष काल में मनाया जाता है, इसलिए यह शु्क्रवार को 10 नवंबर को होगा।
Diwali 2023: नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली
दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मनाई जाती है। यह कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी होती है और इसे रूप चौदस, नरक चौदस और काली चौदस भी कहते हैं। चतुर्दशी तिथि का आरंभ 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट से होगा और समापन अगले दिन 12 नवंबर को दोपहर में 2 बजकर 44 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार नरक चतुर्दशी 12 नवंबर को ही मनाएंगे। इसी दिन दीपावली भी मनाई जाएगी। जो लोग इस दिन काली पूजा करते हैं और यमदीप जलाते हैं वे 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी मना सकते हैं।
Diwali 2023: दीपावाली
दीपावली कार्तिक अमावस्या को होती है और इस दिन भगवान राम लंका को जीतकर अयोध्या लौटे थे और उनका स्वागत नगरवासियों ने घी के दीपक जलाकर किया था। इस उपलक्ष्य में हर साल हम लोग चारों तरफ दीए जलाकर खुशियां मनाते हैं। इस दिन गणेश भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है। गणेशजी हमें सभी अच्छे कार्यों में शुभ लाभ प्रदान करते हैं और मां लक्ष्मी हमें धनवान बनाती हैं। कार्तिक अमावस्या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को 2 बजकर 44 मिनट पर होगा और समापन 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा। दीपावली की पूजा भी धनतेरस की तरह प्रदोष काल में करना शुभ माना जाता है। इसलिए दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।
Diwali 2023: गोवर्द्धन पूजा
दीपावली के अगले दिन 13 नवंबर को कार्तिक शु्क्ल प्रतिपदा के दिन गोवर्द्धन पूजा की जाती है। इंद्र भगवान ने क्रोध में आकर जब भीषण वर्षा करवाई थी तो भगवान कृष्ण ने सभी गोकुल वासियों की रक्षा करने के लिए गोवर्द्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा लिया था पर्वत के नीचे खड़े होने से सभी लोगों की जान बच पाई थी। इस उपलक्ष्य में हर साल कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को गोवर्द्धन पूजा का पर्व मनाया जाता है।
Diwali 2023: भाई दूज
भाई दूज यानी के यम द्वितीया का पर्व बुधवार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके और उनकी आरती करके लंबी उम्र की कामना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन यमराज भी अपनी बहन यमुना से मिलने उनके घर आए थे।
बड़ी खबर: कल फिर छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुर्ग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस बीच उनके दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी का अचानक माता बमलेश्वरी दर्शन और प्रज्ञागिरी जाने का कार्यक्रम जारी किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह दिल्ली से सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलिकाप्टर के माध्यम से डोंगरगढ़ जाकर माता बमलेश्वरी के दर्शन और प्रज्ञागिरी जाकर आचार्य विद्यासागर जी से मुलाकात करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक वे डोंगरगढ़ में माता बमलेश्वरी के दर्शन करेंगे फिर चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज जी से मिलने भी जाएंगे। उनके दौरे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रज्ञागिरी में हैलीपैड बनाया गया है। कलेक्टर समेत तमाम सरकारी अमला हैलीपैड की तैयारियों में जुटा हुआ है।
Voter ID के अलावा इन 12 दस्तावेजों को दिखाकर डाल सकेंगे वोट…
जगदलपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता के लिए दिशा-निर्देश जारी कर एपिक कार्ड के अलावा 12 अन्य प्रकार के पहचान पत्रों को प्रस्तुत कर मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है। मतदाता पहचान पत्र के अलावा इन 12 प्रकार के पहचान पत्रों को अपने सम्बद्ध मतदान केन्द्रों में प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।
जिसके तहत आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य बीमा स्कीम के तहत जारी स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पैन कार्ड, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया शासकीय पहचान पत्र एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी युनिक निःशक्तता पहचान पत्र (यूडीआईडी) के माध्यम से मतदान किया जा सकता है।
CG Breaking : ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली
सुकमा : सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, यहां सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल के सीआरपीएफ मुख्यालय में एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान का नाम गौकरण उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है और जो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्थ था. मृतक जवान मानपुर मोहला का रहने वाला था. शनिवार की सुबह उनकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान उन्होंने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है, वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं : सीएम बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही ईडी ने महादेव बेटिंग एप केस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दावा किया गया है, जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वहीं शनिवार को महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते कहा कि बीजेपी उन्हें बदनाम करना चाहती है इसलिए ये कदम उठा रही है। उसके साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य के लोग इसका उचित जवाब देंगे।
मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं – सीएम बघेल
सीएम बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं भाजपा में जाने के बाद सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं
महादेव एप को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं?’ अगर आप ऐप बंद नहीं कर रहे हैं तो डील हो गई है। बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। ईडी और आईटी यहां घूम रही हैं। होटल में पैसा कैसे पहुंचा? इसका मतलब यह आपकी नालायकी है। लेकिन जब मेल आप तक पहुंचता है, इसका मतलब है कि आपके वहां कनेक्शन हैं। और जब आपके कनेक्शन हैं, तो आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा और अजित पवार पर भी बीजेपी कई आरोप लगाती थी, उनके खिलाफ जांच भी बैठाई गई थी, लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।’
पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर कचरे के ढेर में फेंकी लाश, गिरफ्तार
बिलासपुर। जिले से हत्या का मामला सनसनीखेज सामने आया है। पत्नी को मारकर कचरे के ढेर में लाश फेंकने वाल आरोपी पति को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत दिन आदित कलशाहा उर्फ फोकट ऑटो चालक का अलग-अलग कई लड़कियों के साथ प्रेम प्रसंग था, इसको लेकर उसका विवाद पत्नी मुस्कान उर्फ पूनम खान के साथ रोजाना हुआ करता था।
मिली जानकारी के मुताबिक रोज-रोज के विवाद से परेशान होकर आरोपी ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद अपने ही ऑटो में ले जाकर चुचुहियापारा के समीप कचरे के ढेर में फेंक दिया था। जिसकी लाश गत दिन तोरवा पुलिस ने बरामद की थी। आरोपी पति के विरुद्ध पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसे हत्या के मामले में जेल दाखिल कर दिया है।
निर्दलीय अभ्यर्थी ने लगाए रिटर्निंग ऑफिसर पर गंभीर आरोप, प्रेसवार्ता कर कहीं यह बात…
सरगुजा। अंबिकापुर विधानसभा से निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल श्रीवास्तव ने निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। सिंबल एलॉट करने के बाद सिंबल बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगा रहे है। अभ्यर्थी ने बताया कि सिंबल लेने के लिए तीन सिंबल ऑप्शन दिए जाते हैं जिसमें उगता हुआ सूरज सिंबल अलर्ट कर दिया गया था, उसके बदले में ए सी छाप दे दिया गया। इससे नाराज अभ्यर्थी ने सुप्रीम कोर्ट में पी आई एल दायर करने की भी बात कही है। निर्दलीय अभियार्त रिटर्निंग ऑफिसर पर आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की।
इस आरोपी पर रिटर्निंग ऑफिसर पूजा बसंल ने पत्रकारों को बताया कि अभ्यर्थीयों को 3 सिंबल दिए जाते है। जिसमें से उन्हें एक सिंबल दिए जाते है।

रिटर्निंग ऑफिसर पूजा बसंल-