छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, देखें सूची
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव – 2023 के लिए एआईसीसी लोकसभा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से निम्नानुसार मंजूरी दे दी है। जारी सूची में प्रदीप कुमार बलमचू और राजकुमार वेरका का नाम शामिल है।
देखें सूची

बीजेपी ईडी,आईटी के बिना चुनाव नहीं लड़ सकतीः सीएम भूपेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में ईडी (ED) को लेकर घमासान मचा हुआ है। सीएम भूपेश बघेल ने ईडी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि जो मैं बोलता था वही हुआ। बीजेपी ईडी,आईटी के बिना चुनाव नही लड़ सकती। जब ई मेल ईडी को मिल रहे है तो उनका महादेव ऐप आरोपी से संपर्क है। संपर्क है तो गिरफ्तारी क्यों नही? गिरफ्तारी नहीं इसका मतलब कोई डील हुई है।
कल दो घोषणा पत्र जारी हुआ, एक घोषणा पत्र हिंदी में, दूसरा अंग्रेजी ईडी के लेटर पैड पर। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुबई के लोगों से पीएम के क्या संबंध है? लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नही हुई? महादेव ऐप बंद नहीं हुआ क्यों? पीएम और उनके लोग से क्या डील हुई है, बताएं?
चुनावी साल में ईडी की लगातार दबिश को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने हैं। सियासी घमासान के बीच ईडी ने कल यानि शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया है, जिसके बाद से पारा और गरमा गया है। वहीं, अब ईडी के आरोपों पर सीएम बघेल ने करारा पलटवार किया है।
उन्होंने आगे कहा कि कोरोनोलॉजी समझिए, पहले पीएम आते हैं, फिर गृह मंत्री आते हैं, उसके बाद होटल से पैसा पकड़ा जाता है। आचार संहिता लगी है तो पैसा यहां तक कैसे पहुंचा? इसका मतलब निर्वाचन आयोग का निकम्मापन है।
महादेव सट्टा एप पर मोदी ने कांग्रेस को घेरा, 5 सालों तक निःशुल्क अनाज देगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल को घेरा। उन्होंने शराब घोटाला, चावल घोटाला और महादेव एप घोटाले का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। पैसा पकड़े जाने के बाद सीएम बौखला गए हैं। मैंने सुना है कि नेता लोग दबी जबान से बोल रहे हैं हम भी देख लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। मैं अपने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि ये मोदी है, गालियों से ड़रता नहीं है। जिन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा है, उन पर कार्रवाई जरूर होगी। यहां की सरकार ने आपको ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ को लूटने का इन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा। बीजेपी सरकार आने पर इनको जेल भेजा जाएगा।
हमारे देश का गरीब गरीबी हटाओ के नारे सुनकर थक चुका था। हर गरीब सोचता था मेरा बच्चा तो गरीब नहीं होगा लेकिन कांग्रेस ने उनको गरीब ही रखा। कांग्रेस गरीब को सिर्फ वोट समझती है। उसे गरीब का दर्द समझ नहीं आता है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने गरीब कल्याण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाया। हमने गरीबी के खात्मे के लिए कई योजनाएं बनाईं। मोदी के लिए देश में एक ही जाति है ‘गरीब’। जो गरीब है मोदी उसका सेवक, बेटा और भाई है। उन्होंने जातिगत जनगणना पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि गरीबों को बांटने के लिए ये नए षडयंत्र रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने उस समय पीएम गरीब कल्याण योजना शुरु की, जिससे आपको आज भी फ्री में चावल और चने मिल रहे हैं। ये योजना दिसंबर में खत्म हो रही है, लेकिन हम इसे अगले 5 सालों के लिए और बढ़ा रहे हैं। हमने वन नेशन वन कार्ड लाए, अब आप दुनिया के किसी भी कोने में भूखे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द रहता है कि ओबीसी प्रधानमंत्री कैसे बन गया। मोदी को गाली देने की वजह से पूरे समाज को गाली देते हैं। पूरे ओबीसी समाज को चोर बोल दिया। कोर्ट ने सजा ठोक दी और सजा माफ नहीं की बस जेल जाने की अवधि बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया है, वही संवारेगी। एक बार फिर से उन्होंने जनता से कहा कि आपको मेरा काम करना है। रैली में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि आप मेरा नमस्कार आपको घर-घर जाकर देना है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण में 223 और दूसरे चरण में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1181 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 164 महिलाएं हैं। जबकि 1 उम्मीदवार थर्ड जेंडर से हैं।
दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, मुफ्त राशन योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया, राज्य सरकार के गिनाए घोटाले, सीएम भूपेश को लेकर कही ये बात…
दुर्ग/भिलाई। पीएम मोदी ने दुर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पहले संबोधन में पीएम ने कहा कि आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, भाजपा आवत हे अबकी बार भाजपा सरकार.मैं छत्तीसगढ़ भाजपा की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि उन्होंने आपके सपनो को सच बनाने वाला संकल्प पत्र कल ही जारी किया है। इस संकल्प पत्र में छत्तीसगढ़ की माताएं-बहनें, यहां के युवा और यहां के किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम जो कहते हैं, वो करके रहते हैं।
PM Modi in Durg: -पीएम मोदी ने चुनावी रैली को किया संबोधित
पीएम मोदी ने दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरी से बाहर करना है। पीएससी घोटाला में कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर किया और अपने बच्चों को अंदर किया। जब सरकारी दफतर से निकलता है तो कहता है तीस टका कका, आपका काम पक्का।
PM Modi in Durg: कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही: पीएम मोदी
PM Modi in Durg: उन्होंने कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में तीस टका पक्का है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नहि सहिबो, बदल के रहिबो। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है।
PM Modi in Durg: दो दिन पहले ही भिलाई में कार्रवाई हुई है। रुपयों का ढेर मिला है। लोग कर रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों को जुटाया है। इस पैसे का तार छत्तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं।
PM Modi in Durg: प्रधानमंत्री ने कहा, यहां की कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे घोटाले के आरोपितों के साथ क्या संबंध है। आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी। आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा।
PM Modi in Durg: -मोदी को ये कांग्रेसी दिन रात गालियां देते हैं: प्रधानमंत्री
PM Modi in Durg: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी को ये कांग्रेसी दिन रात गालियां देते हैं, हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं। लेकिन यहां के मुख्यमंत्री देश की जांच एजेंसियों और देश के सुरक्षाबल को भी गाली देने लगे हैं। इन साथियों पर भी आरोप लगा रहे हैं। मैं अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा कि ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्टाचारियों का हिसाब करने के लिए ही तो जनता ने मोदी को दिल्ली भेजा है। जिन्होंने यहां के गरीब को लूटा है, उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। उससे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा।
PM Modi in Durg: कांग्रेस ने गरीब को धोखा देने के सिवाय कुछ नहीं दिया
PM Modi in Durg: कांग्रेस ने गरीब को धोखा देने के सिवाय कुछ नहीं दिया। मोदी ने कहा, गरीब की चिंता भाजपा की प्राथमिकता रही है। ये छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी की गारंटी है। छत्तीसगढ़ के लोगों को एक और बात कहूंगा, भाजपा सरकार ने ऐसा काम किया है, जिससे लोगों को वन नेशन वन कार्ड के जरिए पूरे देश में राशन मिलेगा। भाजपा सरकार गरीब के इलाज की चिंता कर रही है।
चुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका...दो सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
कवर्धा । कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है। दो सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।कवर्धा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने उन्हें पार्टी का गमछा पहना कर उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार अकबर भाई के जनसंपर्क दौरे में ग्राम खैरझीटी, कोको, नवघटा एवं मोहगाँव के 136 वरिष्ठ व युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। इनके अलावा ग्राम भलपाहरी और रेंगाखार ग्राम पंडरिया क्षेत्र के भाजपा के 65 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है।
किसानों का मान, महिलाओं का सम्मान, युवाओं का पूरा ध्यान : अमित शाह
गृहमंत्री ने लॉन्च किया भाजपा का संकल्प पत्र 'मोदी गारंटी 2023'
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधानसभा चुनाव के लिए मोदी गारंटी 2023 लॉन्च किया। भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। हमने इस संकल्प पत्र में जो घोषणाएं की हैं, वह पूरी ईमानदारी के साथ लागू की जाएंगी। समय सीमा में लागू की जाएंगी और पूरी तरह लागू की जाएंगी।
अमित शाह ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और विद्यार्थियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए तैयार किए गए घोषणा पत्र को जारी करते हुए विश्वास दिलाया कि छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्धिशाली राज्य बनाने में भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। समर्थन मूल्य की कीमत बोनस सहित एकमुश्त मिलेगी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसंबर को दिया जाएगा। प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपये मिलेगा। यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 50 फीसदी सब्सिडी के साथ युवाओं को उद्यम के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
भाजपा संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-
कृषक उन्नति योजना - 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 3100 रुपये में की जाएगी। एकमुश्त भुगतान होगा। पंचायत भवन में बैंकों के नगदी आहरण काउंटर खुलेंगे। धान खरीदी से पहले ही बारदाने उपलब्ध होंगे।
महतारी वंदन योजना- प्रत्येक विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी।
सरकारी पदो पर भर्ती - छत्तीसगढ़ के 1 लाख रिक्त शासकीय पदो पर समयबध्द एवं पारदर्शी रूप से भर्ती सुनिश्चित की जाएगी।
आवास - प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान के तहत कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने धनराशि का आबंटन होगा और दो सालों के अंदर छत्तीसगढ़ के हर घर में पीने का शुध्द पानी उपलब्ध होगा
तेन्दूपत्ता - प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500 रुपए प्रतिमानक बोरा दिया जाएगा। संग्राहकों को 4500 रुपए तक बोनस देंगे और चरणपादुका एवं अन्य सुविधाएं फिर शुरू की जाएगी।
मजदूर कल्याण - दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को सालाना 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आयुष्मान भारत- स्वस्थ छत्तीसगढ़ - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक सीमा को दुगुना करके प्रति परिवार 5 लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देंगे और राज्य में 500 नए जन औषधि केन्द्र स्थापित कर सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराएंगे।
पीएससी - यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ होंगी और राज्य में हुए पीएससी घोटाले की जांच कराई जाएगी।
उद्यम क्रांति - छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
स्टेट कैपिटल रीजन - दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में स्टेट कैपिटल रीजन की स्थापना कर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर क्षेत्र का समन्वित एवं संतुलित विकास करेंगे।
इनोवेशन हब - नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाकर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे।
रानी दुर्गावती योजना - रानी दुर्गावती योजना की शुरुआत कर बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
500 में सिलेंडर - गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
विद्यार्थियों को ट्रेवल अलॉवंस- कॉलेज आने जाने के लिए विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये मासिक अलॉवंस प्रदान करेंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग - भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेगी। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन होगा।
सिम्स और सीआईटी - छत्तीसगढ़ के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी) का निर्माण होगा।
इंवेस्ट छत्तीसगढ़ - इंवेस्ट इंडिया की तर्ज पर इंवेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करेंगे और वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन कर देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आकर्षित करेंगे।
डेढ़ लाख बेरोजगारों को भर्ती - सरकार तुहर दुवार योजना के तहत ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा प्रदान की जाएगी।
शक्तिपीठ- एक हजार किमी लंबी शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करने और जोड़ने का काम करेंगे।
रामलला के दर्शन - छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्मित हो चुका है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। छत्तीसगढ़ के वासियों को रामलला के दर्शन कराने अयोध्या ले जाएंगे।
भाजपा घोषणा पत्र जारी किए जाने के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, केन्द्रीय मंत्री मनसुख भाई मांडविया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, सह संयोजक राम विचार नेताम, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, केन्द्रीय मीडिया संयोजक सिध्दार्थनाथ सिंह राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख , सदस्य सचिव पंकज झा, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सहित घोषणा पत्र समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवरतन शर्मा तथा आभार प्रदर्शन अमर अग्रवाल ने किया।
भाजपा घोषणा पत्र से उत्साह का माहौल
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोदी की गारंटी 2023 को छत्तीसगढ़ के कायाकल्प का ब्लूप्रिंट बताते हुए कहा है कि रोड मैप तैयार हो गया है छत्तीसगढ़ अब इस पर चलेगा भाजपा की सरकार आने वाली है और पांच साल से अवरूध्द विकास फिर से आगे बढ़ने वाला है।
भाजपा ईडी, आईटी जैसी एजेंसियों के सहारे लड़ना चाहती है छत्तीसगढ़ का चुनाव: सीएम बघेल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने की सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह आरोप लगाया है कि छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है।
‘महादेव ऐप’ की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे डाले और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ लेने का आरोप लगा दिया है।
ईडी की चालाकी देखिए कि उस व्यक्ति का बयान ज़ाहिर करने के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है। अगर जांच नहीं हुई है तो एक व्यक्ति के बयान पर प्रेस रिलीज़ जारी करना न केवल ईडी की नीयत को बताता है बल्कि इसके पीछे केंद्र सरकार की बदनीयती को भी ज़ाहिर करता है।
इस समय राज्य में चुनाव हो रहे हैं। सब कुछ चुनाव आयोग के हाथों में है। पुलिस के अलावा सीआरपीएफ़ के जवान जांच कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी रकम लेकर लोग किस तरह से छत्तीसगढ़ पहुंच पा रहे हैं? कहीं इसमें भी तो केंद्रीय एजेंसियों की सांठगांठ नहीं चल रही है? कहीं ये रकम उन संदूकों में तो भरकर नहीं लाई गई है जो ईडी के अफ़सरों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ विशेष विमान से तो नहीं पहुंची है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोनों मिलकर भी कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं तो वे जांच एजेंसियों के सहारे चुनाव लड़ना चाहते हैं।
ईडी के ख़िलाफ़ मैंने खुले बयान दिए हैं और जनता को बताता रहा हूं कि ईडी किस तरह से काम करती है। वह पहले लोगों के नाम तय करती है फिर लोगों को गिरफ़्तार करके धमकाती डराती है और नाम लेने के लिए बाध्य करती है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। मारना, डराना धमकाना तो सामान्य बात है।
कांग्रेस तैयार है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता तैयार है। ईडी, आईटी जैसी एजेंसियों के मुक़ाबले के लिए छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है।
हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व जिला अध्यक्ष ने किया भाजपा प्रवेश
दुर्ग। कांग्रेस को के और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने भाजपा में प्रवेश कर लिया है। भाजपाइयों में खाश उत्साह देखने को मिला है। दुर्ग प्रत्याशी गजेंद्र यादव, वैशाली नगर प्रत्याशी रीकेश सेन, पाटन प्रत्याशी विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने मंच पर तुलसी साहू का भाजपा पार्टी में स्वागत किया।
विधायक बनने पर अधूरे विकास कार्य पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता –मोतीलाल
रायपुर। भाजपा रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने आज लाभांडी,सूरज नगर,ब्रह्मदेव नगर, चंडी नगर,अवंती विहार, अमन नगर, विजय नगर, राजीव गांधी नगर, राजेंद्र नगर में सघन जनसंपर्क किया जहां क्षेत्र के मतदाताओं ने ज़ोरदार स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर श्री साहू ने कहा की वे चुनाव जीतने के बाद जितने भी विकास के कार्य अधूरे पड़े है, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरे करेंगे।
इस अवसर पर श्री साहू ने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंदिरों में दर्शन कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना की। श्री साहू ने नुक्कड़ सभा को संबोधित कर कहा की प्रदेश की जनता ने कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल को देखा है और ये बात अच्छे समझ गई है की ये घोटालेबाजों की सरकार है एवं झूठे वादे कर छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का कार्य कर रही है।
साहू ने कहा की जहां तक रायपुर ग्रामीण विधानसभा की बात है यहां पर 10 वर्ष से कांग्रेस के विधायक ने ऐसा कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया जिससे क्षेत्र की जनता को कोई लाभ हुआ हो या जिसे विधायक की उपलब्धि के तौर पर याद कर सके। श्री साहू ने कहा की क्षेत्र की स्थिति इतनी खराब है की रहवासियों को बिजली,पानी, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से राजकुमार राठी, रविंद्र ठाकुर, शारदा पटेल, रामलाल साहू, हेमलाल भारती, जितेंद्र नाग, किशोर नायक, अखिल चटर्जी,रवींद्र चौहान, राधिका यादव, जयंती तांडी, गंगा महानंद,जुलेखा नायक, गज्जू साहू, खेमू साहू उपस्थित थे।
एक बार फिर नक्सलियों ने सड़क पर लिख चुनाव बहिष्कार की अपील की
बीजापुर:- विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। प्रदेश में दो चरण में मतदान होने हैं.पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है.कई बड़े दिग्गज प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं.
इसी में नक्सली एक बार फिर चुनाव बहिष्कार की अपील की है.आवापल्ली से उसूर के बीच सीतापुर का ये मामला है.सड़क पर लिख कर नक्सलियों ने अपील करते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार में आने वाले नेताओं को मार भगाओ.7 तारीख को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करों.
Mission 2023: छत्तीसगढ़ में आज दिग्गजों का जमावड़ा, दुर्ग में पीएम मोदी, जगदलपुर और खरसिया में राहुल की सभा
दुर्ग/रायपुर। Mission 2023: पहले चरण की 20 सीटों पर 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। इन सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य बड़ी राजनीतिक हस्तियां चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी दुर्ग शहर में भी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोंगरगांव व कांकेर में और राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोपहर एक बजे जगदलपुर में व दोपहर 2.30 बजे खरसिया में सभा लेंगे। इससे पहले राहुल गांधी कांकेर के भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। तीन नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अभनपुर व चंद्रपुर में सभा ली है।
बता दें कि कांकेर में तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने सभा ली थी। अब योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। वे भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके पहले राजनांदगांव के डोंगरगांव में योगी की रैली और सभा होगी। जबकि अमित शाह कल ही अपने छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरा में रायपुर में बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है।
कल छत्तीसगढ़ में धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे Rahul Gandhi
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। 7 और 17 नवंबर को प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में मतदान होने वाले है। सभी पार्टियां अपनी धुआंधार प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) कल छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करने आ रहे।
राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा जगदलपुर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट आयेंगे। वहां वे दोपहर 1 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। वहां से वे रायगढ़ जायेंगे तथा दोपहर 2.30 बजे खरसिया के जनसभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली वापस जायेंगे।
इधर राहुल के दौरे के लिए कांग्रेसियों ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राहुल की सभा मे करीब एक लाख लोगों की भीड़ आएगी ऐसे में भीड़ मैनेजमेंट सहित अन्य कामों के लिए जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को दी गई है।
Breaking : नक्सलियों की काली करतूत पर जवानों ने फेरा पानी, बड़ी साजिश नाकाम, डिफ्यूज किया IED बम…
दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नक्सलियों की गतिविधियां संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ गई है। वहीं नक्सलियों को बैकफुट पर धकेलने के लिए लगातार सुरक्षाबल अंदुरुनी इलाकों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने आईईडी (IED) जप्त कर उसे निष्क्रिय किया।
बता दें कि, किरंदुल के हिरोली सीएएफ कैम्प के एसटीएफ, डीआरजी और सीएफ के जवान गश्त पर जंगलों की तरफ निकले हुए थे। इस दौरान कैंप से लगभग 3 किमी दूर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी (IED) प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद किया। इसके बाद जिले में मौजूद बीडीएस की टीम की मदद से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव करवाने के लिए जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।
BREAKING : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की AICC पर्यवेक्षकों की नियुक्ति...देखें आदेश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आईसीसी लोकसभा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जारी आदेश के अनुसार, प्रदीप कुमार बलमुचू और राजकुमार वेरका को एआईसीसी लोकसभा पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया ‘कपट पत्र’, कही ये बड़ी बातें
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है। अमित शाह ने मेनिफेस्टो जारी कर किसान, युवा महिला और आदिवासियों को साधने की कोशिश की है।
बीजेपी ने जारी किया ‘कपट पत्र’-कांग्रेस
इधर, कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के घोषणा पत्र को ‘कपट पत्र’ बताया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी कर्जमाफी का विरोध करती है, इसलिए इन के घोषणा पत्र में कर्ज माफी का जिक्र नही है।
उन्होने कहा कि ‘मोदी जी की गारंटी’ की गारंटी कौन लेगा? बीजेपी छत्तीसगढ़ में धान की कीमत 3100 रुपए करने में मजबूर हुई है।
बीजेपी ने 15 साल में कुछ नहीं किया
शाह ने दिए छत्तीसगढ़ को बनाने और संवारने वाले बयान को लेकर कहा कि बीजेपी ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ को लूटने और घोटाला करने का काम किया है।
सुशील ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की नकल कर रही है, उनके पास बोलने के लिए कुछ बचा हीं है। देश भर में सिलेंडर की कीमत को दोगना कर दिया है।
कांग्रेस की नकल कर रही बीजेपी
कांग्रेस बीजेपी के घोषणा पत्र से पहले ही महिलाओं को 500 रूपऐ में गैस सिलेंडर देने का वादा कर चुकी है। बीजेपी ने लोगों को ठगने के लिए घोषणा पत्र जारी किया है।
कांग्रेस ने गिनाए बीजेपी के अधूरे वादे
कांग्रेस ने बीजेपी के सकंल्प पत्र को धोका बताते हुए पिछले तीन चुनावों में बीजेपी ने किए वादों को गिना दिया है।
उन्होने कहा कि बीजेपी ने 3 चुनावों में 150 वादे किए, जिसमें से 30 प्रतिशत भी पूरे नहीं किए गए हैं।
आखिर कौन है प्रमोद? CM भूपेश बघेल ने किया खुलासा, देखें VIDEO…
रायपुर. कई घंटों तक के सस्पेंस के बाद कांग्रेस के प्रमोद का इंतजार आखिरकार खत्म हो गई है. कांग्रेस ने प्रमोद का वीडियो सीरीज जारी किया है. यह सीरीज अमेजॉन की वर्ल्ड फेमस वेब सिरीज पंचायत के कलाकार के साथ शूट हुई है.
यह सीरीज “देख रहा है विनोद” डायलॉग पर आधारित है. बता दें कि 2018 के चुनाव में “रमन का उल्टा चश्मा” से भी कांग्रेस ने चौंकाया था. इस बार भी प्रमोद का वीडियो बनाकर सबको चौंका दिया है. भाजपा के घोषणा पत्र वाले दिन इसे जारी करना बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इस सीरीज में 9 फिल्म हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अलग-अलग ट्विटर पर ट्वीट कर सबको चौंका दिया था. ट्वीट में लिखा था कि प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा. इसको लेकर सस्पेंस क्रिएट हो गया था और हर कोई जानने को उत्सुक थे. सबको इस खुलासे का इंतजार था.
देखें वीडियो –
उन्होंने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, हमने उनकी समृद्धि का रास्ता तैयार किया.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
इसीलिए किसान कह रहे हैं #मेरा_वोट_कांग्रेस_को pic.twitter.com/gfJ0CCDWSh
बोनस के नाम पर वो जुमले देते गए, हमने कर दिखाया.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
इसीलिए जनता कह रही है #मेरा_वोट_कांग्रेस_को pic.twitter.com/fV0VX1MkQt
breaking : अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र...जानिए आपके लिए क्या है खास
- भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच
- भाजपा घोषणाओं के जरिए एकाएक हावी होने की रणनीति पर कर रही काम
- घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं
रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लंबे इंतजार के बाद चुनाव से चंद दिनों पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से जारी किया है. इसमें किसानों, युवाओं और महिलाओं को साधने की कोशिश की गई है. “भाजपा ने बनाया, भाजपा ही संवारेगी” टैग लाइन के साथ ये घोषणा पत्र जारी किया गया है.इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सांसद विजय बघेल मौजूद रहे. बता दें कि भाजपा ने 3 अगस्त को घोषणा पत्र समिति की शुरुआत की थी. इसके लिए करीब 2 लाख सुझाव भाजपा को मिले. वहीं वॉट्सएप, ईमेल के जरिये भी लोगों के सुझाव आए.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी द्वारा भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के घोषणा पत्र का विमोचन...#BJP_Aawat_He
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) November 3, 2023
https://t.co/0rhfuEBAVy
जानिए क्या है भाजपा की घोषणाएं
1..कृषक उन्नति योजना के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 3100 रुपए प्रति एकड़ पर,
किसानों को किया जाएगा एकमुश्त भुगतान,
2.. महतारी वंदन योजना के तहत 12000 सलाना विवाहित महिला को दिया जाएगा,
3…रिक्त शासकीय पदों पर 1 लाख लोगों की भर्ती, सिर्फ दो साल में,
4….18 लाख प्रधामंत्री योजना के तहत घर बनाया जाएगा,
5….तेंदूपत्ता 5500 प्रति मानक बोरा किया जाएगा, 4500 तक बोनस दिया जाएगा,
6…भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10000 सलाना मदद दिया जाएगा,
7…..आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रु तक का उपचार मिलेगा,
8….सस्ती दवाइयों के लिए 500 जन औषधि केंद्र खोला जाएगा,
9…..PSC परीक्षा में पूरी पारदर्शिता होगी, कोई गड़बड़ी नहीं होगा,
10….छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना पर युवाओं को 50% सब्सिडी दिया जाएगा, (नया उद्योग डालने वाले युवाओं को पचास फ़ीसदी की सब्सिडी दी जाएगी.)
11….रायपुर में इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनेगा. इनोवेशन हब के तहत नवा रायपुर में छह लाख रोजगार पैदा करेंगे.
12…. रानी दुर्गावती योजना के तहत बालिकाओं को वयस्क होने पर 150000 दिया जाएगा,
13….महिलाओं को 500 में सिलेंडर दिया जाएगा,
14….मासिक ट्रेवल्स अलाउंस के तहत बस यात्रा सुविधा की छूट मिलेगी,
15….इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,
16….सरकार तुहर द्वार योजना 1.5 लाख बेरोजागरों की भर्ती पंचायत स्तर पर
17….रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू की जाएगी,
18…. चरणपादुका योजना फिर से शुरू
19…. AIMS की तर्ज पर सभी संभाग में सिम्स बनाकर रोजगार युक्त पढ़ाई-लिखाई और स्वाथ्य को ताकत देगी.
20… शक्तिपीठ परियोजना बनाई जाएगी. जिसमें पांच शक्तिपीठ को जोड़ा जाएगा. 1000 किमी परियोजना।
21… घोटाले की जांच कराई जाएगी. नया जांच आयोग बनेगा, आपराधिक मामलों की भी जांच होगी.