छत्तीसगढ़
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को Apple की तरफ से मिली हैकिंग की चेतावनी
रायपुर। विपक्ष नेताओ को एप्पल फ़ोन पर हैकिंग का अलर्ट मैसेज मिल रहा है. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पास भी Apple की तरफ से चेतावनी आया हैं. इसकी जानकारी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
बता दें शिवसेना (उद्धव गुट) नेता प्रियंका चतुर्वेदी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, पवन खेड़ा और कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें फोन और ईमेल पर Apple की ओर से अलर्ट मैसेज आय है. इस अलर्ट में एप्पल ने चेतावनी दी है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने प्रयास कर रही है. वहीँ सरकारी सूत्रों का दावा है कि ये ईमेल एल्गोरिदम की खराबी के कारण आए हैं.
इस तरह का अलर्ट जिन नेताओं को मिला है उसमें विपक्ष के बडे़ नेता शुमार हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, शशि थरूर, सपा चीफ अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के अलावा राहुल गांधी के कार्यालय को भी इस तरह का मेसेज मिला है। सांसद महुआ मोइत्रा ने सबसे पहले Apple की ओर से मिले अलर्ट का स्क्रीन शॉट शेयर कर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत, दो बच्चे घायल
रायगढ़। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां घरघोड़ा इलाके में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार सुखदार सिदार बहन लक्ष्मी सिदार और उनके दो बच्चों को लेकर बैहामुड़ा से कठरापाली जा रहा था। तभी कोगनारा के पास लैलूंगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे सुखदार की मौके पर मौत हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। काफी देर तक घटनास्थल पर घायल तड़पते रहे।पिकअप पलटने के बाद चालक भी नीचे दब गया था। जिससे उसके पैर में भी चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के दो बच्चों में एक को गंभीर चोटें आने से उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है। हादसे के बाद कोगनारा गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घरघोड़ा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर 108 एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक सुखदार ने मौके पर दम तोड़ चुका था।
कर्जमाफी की घोषणा से भाजपा परेशान : मुख्यमंत्री बघेल
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा को सांप सूंघ गया है। भाजपा ने अभी एक भी घोषणा नहीं की है। कांग्रेस ने फिर से कर्जमाफी की घोषणा की है। इस घोषणा से भाजपा परेशान हो उठी है। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जालबांधा में हुई जनसभा में कही।
मुख्यमंत्रीबघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो किसानों को 50 से 100 रुपये बोनस मिलता था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बोनस मिलना बंद हो गया। मैंने प्राधानमंत्री को पत्र लिखा कि बोनस पर आप रोक लगाए हैं, अनुमति देकर रोक हटाइए। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को अपने खजाने से बोनस का भुगतान करेगी लेकिन मोदी जी ने आज तक अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में जब हमने बिजली बिल हाफ, 25 सौ रुपये में धान खरीदी का वादा किया तो बीजेपी के लोग भरोसा नहीं कर पा रहे थे। हमने इस बार भी 2640 रुपये में धान खरीदने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी साढ़े 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उद्योगपतियों का माफ करते हैं। हमने किसानों का साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया तो बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है।
केंद्र भले पैसा न दे, हम आवास दे कर रहेंगे
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि हमने 17.5 लाख लोगों को आवास देने का वादा किया है, जिसे पूरा करके रहेंगे। आवास के लिए केंद्र सरकार पैसा दे या न दे। हमने साढ़े सात लाख गरीबों को आवास के लिए पहली किस्त जारी कर दी है।
मोदी ने चावल खरीदना बंद कर दिया था
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में कटौती कर दी, दो साल तक सांसद निधि बंद कर दी। लेकिन छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने न विधायक निधि बंद की और न ही किसी की तनख्वाह में कटौती की। उस दौर में भी हमने किसानों से 19 सौ रुपए में धान खरीदा और मोदी जी ने हमसे चावल लेना बंद कर दिया। हमारी सरकार ने घाटा सह कर बाजार में 13 सौ से 14 सौ धान बेचा लेकिन किसानों को घाटा नहीं होने दिया। कोरोना संकट के समय में हमने तीन महीने का राशन एडवांस में जरूरतमंदों को पहुंचाया। 26 लाख लोगों को मनरेगा से काम दिया। आम, इमली, तेंदूपत्ता खरीदने की व्यवस्था की।
कांग्रेस पूरे करेगी वादे
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं उसे पूरा करेगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 रुपये सालाना, किसानों की कर्ज माफी, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपये सालाना, लघु वनोपज की एमएसपी पर 10 रुपये की वृद्धि, केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा, 17.5 लाख परिवारों को आवास, 10 लाख रुपये तक इलाज का वादा कांग्रेस ने किया है।
विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक पहुंचे रायपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले के सातों विधानसभाओं के लिये आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी आम नागरिकगण अपने विधानसभा से संबंधित प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर या उनसे निर्धारित स्थान पर प्रत्यक्ष संपर्क कर प्रदान कर सकते है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती विमला आर प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस मीटिंग हॉल में आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रेक्षक श्रीमती विमला आर से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16579 और ई-मेल 1द्बद्व50.2023ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विधानसभा क्र. 49 रायपुर पश्चिम हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी में सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 303 प्रथम तल में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी से मोबाईल नंबर 75870-16578 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विधानसभा क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र लक्ष्मण बिनवाडे प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस में कमरा नंबर 302 तीसरी मंजिल पर आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री बिनवाडे से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16577 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विधानसभा क्र. 51 रायपुर दक्षिण हेतु नियुक्त प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 305 में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक डॉ. लक्ष्मीशा से मोबाईल नंबर 75870-16580 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन आएंगे दुर्ग...विशाल रैली को करेंगे संबोधित
दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को दुर्ग में एक बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे, यह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब प्रधानमंत्री 4 नवंबर को दुर्ग में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली से 20 विधानसभा क्षेत्र को कवर करने का रणनीति बनाई गई है।
बता दें कि 2 नवंबर को नरेन्द्र मोदी कांकेर जिला मुख्यालय के नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से कांकेर जिला के साथ कोंडागांव और केशकाल विधानसभा क्षेत्र एवं धमतरी जिले के कुरूद, सिहावा, नगरी और धमतरी विधानसभा क्षेत्र और बालोद जिला की डौंडी लोहारा, बालोद एवं गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र को राजनीतिक दृष्टि से कवर करने की रणनीति बनाई गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने 29 अक्टूबर को कांकेर जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन में उपरोक्त विधानसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्षों की मैराथन बैठक ली और रणनीति तैयार की।
मल्लिकार्जुन खड़गे इस दिन महासमुंद और जगदलपुर में आमसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 1 नवंबर, बुधवार को वे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे महासमुंद और जगदलपुर जाएंगे. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि अभी उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ सकता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बच गए हैं. वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है. बीते शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर थे. इसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी छत्तीसगढ़ आए थे. इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में सभा को संबोधित किया था. साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की.
घोषणापत्र में ये 6 बड़े ऐलान कर सकती हैं बीजेपी
रायपुर। 2018 में बंपर सीट्स के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के लिए 2023 में फिर से सरकार बनाने की चुनौती है, जिसके लिए वो एक के बाद पार्टी ने अब तक करीब एक दर्जन वायदे जनता से कर चुकी है। मुख्यमंत्री पहले ही किसानों की कर्जमाफी का वायदा कर मास्टर स्ट्रोक खेल चुके हैं, बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वायदा किया।
पहले की इन 6 घोषणाओँ के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की तरफ से 8 और घोषणाएं की। जबकि बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस की एक के बाद एक घोषणाओं को बीजेपी ने झूठ का पुलिंदा और छलावा बताया, साथ ही सही वक्त पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का दावा किया। बता दें कि ये सभी वो संभावित वायदे हैं जिनके बीजेपी घोषणापत्र में शामिल किए जाने की संभावना है।
- 1- हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन योजना
- 2- हर हाथ में हुनर और नौकरी की गारंटी- जिसमें MP की तर्ज पर उद्योगों के साथ करेगी लिंक कर ट्रेनिंग और नौकरियों का वादा
- 3- सबको फ्री इलाज का वादा
- 4- महिलाओं को 1500 रुपए महीने देने वायदा संभव
- 5- धान का समर्थन मूल्य 3 हजार से ज्यादा करने का वादा
- 6- संविदा और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण
कांग्रेस सिर्फ घोषणाओं को दोहरी रही, नया कुछ नहीं : बीजेपी
रायपुर। भाजपा संचार प्रमुख अमित चिमनानी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि लोगों के सुझाव के हिसाब से घोषणा पत्र आएगा. कांग्रेस का घोषणा पत्र सत्ता में आने के लिए है. वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के लोगों का सपना का पूरा करने वाला होगा.
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के लोगों की मन की बात होगी. यहां के लोग जो चाहते हैं, जिन लोगों की आकांक्षाए हैं, लाखों सुझाव पार्टी के पास आए हैं, उन सुझावों को लेकर ही हमारा घोषणा पत्र आएगा. भाजपा का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के लोगों के विकास को लेकर होगा.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ में की गई घोषणाएं को लेकर अमित चिमनानी ने कहा कि उनकी किरकिरी हो रही है. 5 साल पहले जिन घोषणाओं को किया था, उन्हीं घोषणाओं को फिर से कर रहे हैं. कर्ज माफी की घोषणा 5 साल पहले की थी, फिर से वही वादा कर रहे हैं, तो जनता क्यों विश्वास करेगी. 5 साल तक घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाए तो आने वाले दिनों में क्या करेंगे.कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर अमित चिमनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जो बयानबाजी कर रही है, क्या वह सकारात्मक राजनीति का परिचय है. विपक्ष का दायित्व है कि जनता का आवाज बने. छत्तीसगढ़ के जनता के साथ अन्याय होगा, तो बीजेपी बोलेगी.
कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज आज लेंगे बीजेपी की सदस्यता, बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ होंगे शामिल
अंबिकापुर। टिकट कटने से नाराज सामरी के कांग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में कार्यक्रम आयोजित है। दोपहर 12 से 2 बजे के बीच कार्यक्रम में वे बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
बता दें कि सरगुजा संभाग में इस बार कांग्रेस ने कई सीटिंग विधायकों की टिकट काट दी है। जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े शामिल हैं।
इनमें से बृहस्पत सिंह और सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने बगावत का झंड़ा बुलंद कर दिया है। बता दें कि इन सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
वोटिंग सेंटर तक गाड़ी से पहुंचेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, मतदान केंद्र में मिलेगी ये सुविधा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने-जाने की जिम्मेदारी निर्वाचन कार्यालय की होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्णय के बाद प्रदेशभर में निर्वाचन कार्यालय की टीम तैनात रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए सोमवार को राजधानी के रेडक्राम भवन में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस वर्ग के मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है
मतदान केंद्र में मिलेगी यह सुविधा
1. मतदान के दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाएगी
2. मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को कतार में खड़े न रहना पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग पहले करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
3. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों का नाम ब्रेल लिपि में भी मुद्रित कराया जा रहा है।
4. मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
5. मतदान केंद्र पर स्थापित होने वाले मतदाता सहायता बूथ (वीएबी) की स्थिति की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं को देने के लिए संकेतक चस्पा किए जा रहे हैं।
6. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।
आचार संहिता लगने के बाद प्रवर्तन विभागों की कार्रवाई, प्रदेश में अब तक 38 करोड़ से अधिक के शराब, नगदी व जेवरात जब्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से अब तक की स्थिति में 38 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें दस करोड़ 11 लाख रुपए की नगद राशि भी शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपए है।
सघन जाँच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपए कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत नौ करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक है, भी जब्त की गई हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।
BREAKING : तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की हालत गंभीर
अंबिकापुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड के पास एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदते हुए चार लोगो को ठोकर मार दिया है. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर रोड में स्कॉर्पियो वाहन चालक को शाम करीब 6:00 बजे वाहन चलाते वक्त मिर्गी का दौरा आने से स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर एक दर्जन से अधिक लोगो को रौंदते हुए चार लोगों को ठोकर मार दिया हैं. जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
‘छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023‘ : द्वितीय चरण के लिए अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल
रायपुर । विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लिए कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। द्वितीय चरण के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन कुल 1245 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थी 2 नवम्बर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। द्वितीय चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिसमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।
10-12वीं स्वाध्यायी मुख्य-अवसर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि आज
रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2024 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि सामान्य शुल्क के साथ 10 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक निर्धारित है। इसके पश्चात विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।
स्वाध्यायी मुख्य एवं अवसर परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थी शासकीय एवं अशासकीय अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है
मुख्यमंत्री बघेल आज बस्तर दौरे पर रहेंगे, इन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनावी सभा
रायपुर । आज सीएम भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर रहेंगे। सीएम 3 अलग-अलग नारायणपुर, बस्तर और चित्रकूट विधानसभा में चुनावी सभा करेंगे। जगदलपुर में सीएम भूपेश रात्रिविश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते दिन नामांकन भरने के लिए दुर्ग के जिला कलेक्ट्रेट पहुंचें. कागजी दस्तावेज से पहले कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी हुआ. अपने राजनैतिक गुरु दाऊ वासुदेव चंद्राकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर नामांकन भरा. मालवीय नगर चौक से रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आये।सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया।
जिले में पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में एडवाइजरी जारी, पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बलौदाबाजार : जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जिले में संचालित सभी स्थायी एवं अस्थायी पटाखा दुकानों में आग से बचाव के संबंध में एडवाइजरी (सलाह) जारी किया गया है। जांच के दौरान स्थायी एवं अस्थायी पटाखा दुकानों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा अधिनियम 2018 एवं छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री एस. डी. विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटाखा दुकान किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे कपड़ा, बास, रस्सी, टेंट इत्यादि का न होकर अज्वलनशील सामग्री से बने टिन शेड द्वारा निर्मित होना चाहिए। पटाखा दुकान एक दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी (साइड) पर एवं एक दूसरे के सामने नहीं बनाई जाए। पटाखा दुकानों में प्रकाश व्यवस्था हेतु किसी भी प्रकार के तेल लैम्प, गैस लैम्प एवं खुली बिजली बत्ती का प्रयोग प्रतिबन्धित होना चाहिए।
किसी भी पटाखा दुकान से 50 मीटर के अंदर आतिशबाजी प्रदर्शन प्रतिबन्धित होनी चाहिए। विद्युत तारों में ज्वाइंट खुला नहीं होना चाहिए एवं प्रत्येक मास्टर स्विच में फ्युज या सर्किट ब्रेकर लगा होना चाहिए, जिससे शार्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह स्वतः बन्द हो जाए। दुकाने ट्रांसफार्मर के पास न हो और उसके ऊपर से हाई टेंशन पावर लाइन नहीं गुजरती हो। प्रत्येक पटाखा दुकान में 5 केजी क्षमता का डीपीएस अग्नि शामक यन्त्र होना चाहिए। इसकी मारक क्षमता 6 फीट की होती है। दुकानों के सामने कुछ अंतराल में 200 लीटर क्षमता के ड्रम की व्यवस्था बाल्टियों के साथ होनी चाहिए। पटाखा दुकानों के सामने बाइक व कार की पार्किंग प्रतिबंधित होना चाहिए। अग्निशमन विभाग एवं एम्बुलेंस का फोन नंबर दुकान परिसर के कुछ स्थानों में लगाया जाना चाहिए। अग्निशमन वाहन को उपलब्धता के अनुसार शाम 7 बजे से 10 बजे (रस ऑवर) के समय स्टैंड बाई ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है।अग्निशमन वाहन के मूवमेंट के लिए र्प्याप्त स्थान होना चाहिए।
कांग्रेस राज में टारगेट-सुपारी किलिंग, कर्ज में डूबा छत्तीसगढ़ : भाजपा
जब भाजपा का घोषणा पत्र जारी होगा, उस दिन प्रदेश में दिवाली सा माहौल होगा : केदार गुप्ता
रायपुर । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक केदार गुप्ता ने सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे तो क्या पूरे देश में हत्याओं की सीरीज चलेगी या आत्महत्या की घटनाएं लगातार होगी। क्या चाकूबाजी और नशाखोरी अब पूरे देश का एक-एक बच्चा करेगा। क्या यही कांग्रेस की सोच है? क्या कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जहां-जहां उनकी सरकार है वहां के लोगों को अपराध के लिए, नशे के लिए प्रेरित करने वाले हैं? कांग्रेस के ये राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के लोगों की आंखों में धूल झोंककर झूठ बोलकर जा रहे हैं क्योंकि जो छत्तीसगढ़ मॉडल की वह चर्चा कर रहे हैं वह छत्तीसगढ़ मॉडल यहां दिखता ही नहीं है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 5 सालों में 40 हजार से ज्यादा नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। 26 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते हैं। 4 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी जाती है। कांग्रेस सरकार के इन 5 सालों में 7600 से भी अधिक बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में हुई है। 1 लाख करोड़ रुपए से भी अधिक घोटाले कांग्रेस के राज में हुए हैं। पीएससी में नौजवान युवकों के भविष्य का गला घोटकर भर्ती में घोटाला कर महादेव एप जैसे धंधों में उन्हें धकेला जा रहा है। बहुसंख्यक हिंदुओं का लगातार अपमान किया जा रहा है। टारगेट किलिंग, सुपारी किलिंग जैसे नए-नए किस्म के अपराध छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम इसे ही छत्तीसगढ़ मॉडल कहते हैं? यह छत्तीसगढ़ का अपमान है। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लगातार नवजात शिशुओं की मृत्यु हो रही है। सरकारी अस्पताल में माताएं बहने जिनका प्रसव ठीक से करना चाहिए उनका प्रसव भी ठीक से नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से नवजात शिशु की लगातार मृत्यु हो रही है और कहीं न कहीं छत्तीसगढ़ का जो नौनिहाल बच्चा आगे बढ़ाने वाला था, उसकी भ्रूणहत्या हो रही है, वह पैदा होते ही मर जा रहा है क्या यही छत्तीसगढ़ मॉडल है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुराचार दुराचार एवं अपराध की घटनाओं ने छत्तीसगढ़ को झकझोर के रख दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी पेपर नहीं पढ़ते और पढ़ते भी है तो प्रियंका गांधी से ट्विट नहीं करवा पाते की लड़की हूँ लड़ सकती हूं और प्रसव करने वाली माताओं के बच्चों को सुरक्षित रख सकती हूं। शायद प्रियंका गांधी ट्वीट नही कर पाती इसलिए वह भूल जाती है। छत्तीसगढ़ के दुख भरी बातों को भी ट्वीट करना सीखिए ताकि आप भविष्य में जब आए यह ना कहे कि यही छत्तीसगढ़ मॉडल है। आपके चेहरे पर दुख की लकीरें एवं भाव दिखना चाहिए।
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने सभी वर्गों की खुशहाली के लिए घोषणा पत्र तैयार किया है। भाजपा का घोषणा पत्र जल्द जारी होगा और जिस दिन जारी होगा उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा। प्रेस ब्रीफ में मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी मौजूद रहे।