छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में हुए एक्सीडेंट का लाइव वीडियो आया सामने,कार की रफ्तार इतनी की ,सेकेंडो में सब खत्म,कार चलाने वाला को थाने से ही छोड़ा,गाड़ी का नंबर प्लेट भी गयाब...

youtube.com/shorts/RXOF1I_TqjY देखे वीडियो

 

रायपुर में सोमवार को हुए मिनीकूपर हादसे का अब वीडियो सामने आया है। गाड़ी सर्विस रोड पर इतनी रफ्तार में थी कि 2 सेकंड में ही सब कुछ खत्म हो गया। इन दो सेकंड़ में गाड़ी ने सड़क किनारे चल रहे युवक को कुचलकर दो हिस्सों में बांट दिया, ऑटो को ठोकर मारकर उसके परखच्चे उड़ा दिए। लोहे की मजबूत रेलिंग को तोड़ते हुए गाड़ी सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी।


ये हादसा भाटागांव बस स्टैंड के पास फिल्टर प्लांट के करीब हुआ था। मिनीकूपर कार पचपेड़ी नाका की ओर जा रही थी। पूरी रफ्तार से गाड़ी आई और एक युवक को रौंदते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कार एक सराफा कारोबारी का बेटा चला रहा था। सदर बाजार में आरोपी कार चालक की ज्वेलरी शॉप है। युवक को थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया गया। कुछ ही मिनटों में उसे घर भेज दिया गया। मामले में पुलिस ने धारा 304 के तहत केस दर्ज किया था।

Leave Your Comment

Click to reload image