खेल

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, उपकप्तान हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप से बाहर!

  आईसीसी विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराने के बाद अब अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मैच विनर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (hardik pandya injured) बीच विश्व कप से बाहर हो गया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने नौवें ओवर में गेंदबाजी ​थमाई हार्दिक पांड्या को, वे अभी तीन ही बॉल फेंक पाए थे कि इसी बीच उनके पैर में मोच आ गई। आनन फानन में फिजियो मैदान पर आए, काफी कोशिश की गई कि वे जल्द ठीक होकर फिर से बची हुई गेंदबाजी कर पाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आखिरकार उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया, बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ अगले मुकाबले के लिए धर्मशाला नहीं जा रहे हैं। वे इसके बाद होने वाले मैच के लिए सीधे लखनऊ पहुंचेंगे। हार्दिक पांड्या 22 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image