खेल

भारत पाकिस्तान का महामुकाबला ; हार्दिक औऱ भुवनेश्वर के सामने नही टिक पाए पाकिस्तानी, टीम इंडिया को मिला इतने रन का टारगेट

तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 19.5 ओवर में विकेट पर 147 रन ही बनाने दिए । इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 148 रन का टारगेट मिला । पाकिस्तानी टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए । भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ने ज्यादा 4 विकेट लिए । ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 3 और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए । 1 विकेट आवेश खान को मिला ।

हार्दिक पंड्या ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटक लिए हैं । उन्होंने इफ्तिखार , रिजवान और खुशदिल को पवेलियन भेजा । तीनों विकेट इस खिलाड़ी ने शॉर्ट गेंद पर लिए । इफ्तिखार 22 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए । वहीं , मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 43 रन और खुशदिल ने 2 रन बनाए । इन तीनों के विकेट गिरने के बाद अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने भी पाकिस्तान का 2 और विकेट लिया । पहले भुवी ने आसिफ अली को आउट किया तो वहीं , अर्शदीप ने मोहम्मद नवाज को आउट किया ।

Leave Your Comment

Click to reload image