हार्दिक के सिक्स से जीती टीम इंडिया : एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने पाकिस्तान से पिछले टी -20 वर्ल्ड कप में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया है । भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले के बाद 5 विकेट से हरा दिया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई । जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया । पाकिस्तान ने टी -20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था । हार्दिक पंड्या भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो साबित हुए । उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए थे । इसके बाद दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए ।