➡छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट ➡श्रीलंका लीजेंड और बांग्लादेश लीजेंड वही दूसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड के बीच ➡पहले दिन आम जनता के लिए हो सकता फ्री पास , वही रायपुर से स्टेडियम तक चलेगी फ्री बसे
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है । रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दो लीग मुकाबले , दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच रायपुर में खेले जाने हैं । यहां इसकी शुरुआत 27 सितम्बर से होगी । उस दिन बांग्लादेश लिजेंड्स - श्रीलंका लिजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लिजेंड्स - इंग्लैंड लिजेंड्स के बीच अंतिम लीग मैच खेला जाना है । आयोजकों की ओर से संकेत मिले हैं कि पहले दिन मैच का पास फ्री किया जा सकता है । रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 10 सितम्बर से कानपुर से शुरू हुआ था । इसके मैच कानपुर के अलावा इंदौर और देहरादून में भी खेले गए ।