खेल

पहली बार देश के बाहर होगी खिलाड़ियों की नीलामी, जानें ऑक्शन से जुड़ा सबकुछ

 IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की आज 19 दिसंबर को दुबई में होगी. ये पहला मौका है, जब देश के बाहर आईपीएल ऑक्शन होगा. हालांकि ये मिनी ऑक्शन है. इस निलामी में सभी फ्रेंचाइजी कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. हम आपको यहां मिनी ऑक्शन से जुड़े हर सवाल की जानकारी देने की कोशिश करेंगे... 


इन नीलामी में कितने खिलाड़ी होंगे?
BCCI के मुताबिक इस साल कुल 1166 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनमें से 333 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें कुल 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. हालांकि 215 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. फिलहाल आईपीएल की 10 टीमों के पास कुल 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है, इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों की है.

जानिए कैसे होगी नीलामी?
बता दें कि खिलाड़ियों को 19 अलग-अलग सेट में बांट दिया गया है. इसमें बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिनर्स, कैप्ड और अनकैप्ड जैसे सेट हैं. हर सेट के आधार पर बोली लगेगी. 

नीलामकर्ता इस बार कौन हैं, नीलामी कब होगी?
आईपीएल इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि कोई महिला नीलामीकर्ता पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी करेंगी. नीलामी करने वाली महिला का नाम मल्लिका सागर है. आईपीएल नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी.

किन बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगने के आसार है. 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर सभी की नजरें रहेगी, और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर भी करोड़ों लगने के आसार है. इसके अलावा मिचेल मार्श, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी शामिल है.

किस टीम के पास कितने पैसे बचे?
चेन्नई सुपरकिंग्स - 31.4
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95
गुजरात टाइटंस- 38.15
कोलकाता- 32.7
लखनऊ- 13.15 
मुंबई इंडियन -17.75
पंजाब किंग्स- 29.1
बैंग्लोर - 23.15
राजस्थान रॉयल्स -14. 5
हैदराबाद - 34 
सभी राशि करोड़ों में है..

Leave Your Comment

Click to reload image