खेल

आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक ही परिवार के तीन लोग, किसान की मौत, मां और पत्नी घायल

 बिलासपुर। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं उसकी मां और पत्नी भी घायल हो गए हैं। पूरा मामला तखतपुर थाना इलाके के नगोई गांव का है।

जानकारी के मुताबिक तीनों अपने खेत में अरहल बोने गए थे। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और आसमान से बिजली सीधे सुखदेव साहू पर गिरी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कुछ दूर पर काम कर रही उनकी 55 साल की मां कुंवारा बाई की भी हालत गंभीर है। साथ ही मृतक की पत्नी भी घायल हो गई थी जिसे कुछ देर बाद होश आया।

घटना करीब 3 बजे की बताई जा रही है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं मृतक सुखदेव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Leave Your Comment

Click to reload image