रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, भारी बारिश से सेजबहार, भाठागांव और साथ लगे इलाकों में जलभराव के मामले में निगम आयुक्त ने दो अधिकारी को निलंबित कर दिया हैं। बारिश पूर्व नाले, नालियों की सफाई के साथ-साथ बारिश के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज और फरहाद फारुखी को निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने निलंबित किया है।राजधानी में बीती रात से भारी जलभराव हुआ था। इससे निपटने और व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी लगने के बाद भी दोनों वहां से नदारत थे। जिसके बाद निगम आयुक्त ने बड़ी काईवाई की है।
रायपुर : 2 अगस्त को हमर सियान -हमर अभिमान मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais in CG) का सर्वसमाज की ओर से रायपुर में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. कार्यक्रम बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से होगा. हमर सियान हमर अभिमान मंच आयोजन समिति के संयोजक पद्मश्री डाॅ. एटी दाबके ने कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा सहज सरल स्वभाव के धनी रमेश बैस का राजनीतिक सफर पार्षद, विधायक, सांसद से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक रहा. त्रिपुरा, झारखंड के बाद अब महाराष्ट्र में राज्यपाल के संवैधानिक पद की जिम्मेदारी वे निभा रहे हैं. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित बैस का जीवन हमेशा विवादों से दूर रहा है. राज्य निर्माण से लेकर छत्तीसगढ़ के विकास में उन्होने महती भूमिका निभाई है.
रायपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1957 में कोरबा में बिजली प्लांट की पहली शुरूआत की थी। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि आज हम यहां अब तक के सबसे बड़े 1320 मेगावाट के पॉवर प्लांट की आधारशिला रख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत देश में सबसे ऊपर है। कोरबा ऊर्जा की राजधानी रही है। हमने छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ करने की योजना लागू की, हम 24 घंटे सभी को बिजली प्रदान कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि हम 42 लाख परिवारों को आधे दाम में 400 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 12 हजार 915 करोड़ रूपए के लागत से बनने वाले विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा (पश्चिम) के शिलान्यास एवं विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन के दौरान कही।
मुख्यमंत्री बघेल नेे कहा कि मुझे खुशी है कि पर्यावरण और कोयला की अनुमति मिल चुकी है, सारी प्रक्रिया बहुत तेज हुई है, मेरा विश्वास है कि 2028 तक इसे शुरू कर लेंगे। अब बिजली उत्पादन बढ़कर 40 मेगावाट हो जाएगा। हम सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। मोर बिजली एप से आप बिल जमा कर सकते हैं और बिजली कटने, खराब होने की शिकायत भी कर सकते हैं। हम विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों की सुविधाएं बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने वनोपजों का समर्थन मूल्य तय किया है, हम 67 प्रकार के वनोपज खरीद रहे हैं। गौठानों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से रोजगार की वृद्धि की जा रही है, अब गौठान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान कोरबा के घण्टाघर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा (पश्चिम) का शिलान्यास किया। इसकी अनुमानित लागत 12 हजार 915 करोड़ रूपए है। श्री बघेल ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत किए जा रहे 72 विकास कार्यों का भी लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया जिसकी लागत 112 करोड़ 13 लाख से भी अधिक है। इन कार्यों में 54 करोड़ 70 लाख राशि के 38 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 57 करोड़ 43 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का शिलान्यास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने यहां कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण एवं डिंगापुर में नवनिर्मित ई-लाईब्रेरी का लोकार्पण किया।
रायपुर : राजधानी के नये आईजी रतनलाल डांगी (IG Ratanlal Dangi) ने आज पदभार ग्रहण किया। बता दे गृह विभाग मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय ने 2 दिन पूर्व 27 जुलाई को एक आदेश जारी कर 6 महानिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पदभार लेते ही शहर में होने वाले अवैध सट्टा कारोबार, मादक पदार्थों के कारोबारियों पर विधिवत कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार गृह विभाग में एक प्रयोग के तौर पर एक रेंज में दो महानिरीक्षकों की पदस्थापना का प्रयोग किया गया है। रतनलाल डांगी दूसरे महानिदेशक होंगे इनकी पदस्थापना आईजी के रूप में राजधानी में हुई है। डांगी रायपुर से पहले बिलासपुर और सरगुजा जैसे संभागों में भी आईजी का कमान संभाल चुके हैं।
रायपुर सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम पहुचने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित तमाम अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ के साथ आईजी डांगी का स्वागत किया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि आगामी 2 चुनाव उनके लिए महत्वपूर्ण है। वही मुख्यमंत्री के द्वारा कुछ दिन पूर्व प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षकों की बैठक में पूरे प्रदेश में होने वाले समस्त अवैध कारोबार, मादक पदार्थों के कारोबारियों एवं ऑनलाइन सट्टा संचालकों पर विधिवत कार्रवाई आदेश को तत्काल निभाने की बात कही है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न-10 का 29 जुलाई को रात 9:30 बजे टीवी में प्रसारित होगा। 'हुनर' पर रोशनी डालते हुए, इस शो में बेमिसाल कलाकार इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे। गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों को जजों की तिकड़ी-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करना होगा।
उनके एक्ट से प्रभावित होकर जज बादशाह ने कहा, “मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मलखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि छत्तीसगढ़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है।''
इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा करेंगे ताकि सभी गांववाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, ये ग्रुप बादशाह को 'गौर मुकुट' से भी सम्मानित करेगा।
रायपुर। मणिपुर मामले में छत्तीसगढ़ का नाम जोड़े जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ये लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है, उसकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती। जानबूझकर जो इलेक्शन गोइंग स्टेट हैं, वहां उनका नाम लेना ही मकसद है, ताकी एक तीर से दो निशाना साध सकें, लेकिन वे अफसल हैं। बीजेपी के लोगों को वहां के राज्यपाल से सीखना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जिक्र किया था और मणिपुर उनके लिए तीसरा है, क्योंकि वहां पर उनकी डबल इंजन की सरकार है। पूरे 90 दिन हो गए हैं और उसमें वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
सीएम ने कहा ह्यूमन राइट्स की टीम भी मणिपुर नहीं जा रही है। छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन मणिपुर भी जाना चाहिए। ह्यूमन राइट्स वालों को और दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार उन्हें ढूंढने में लगी है की वीडियो वायरल किसने किया तो ये लोग गलत दिशा में प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को हठधर्मिता नहीं करनी चाहिए, अपनी हठधर्मिता छोड़ें और दोनों सदनों में आकर बयान देना चाहिए।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु कोरबा जिले में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन कोरबा का शिलान्यास किया। नई (9.78 करोड़ प्रति मेगावॉट) होगी। यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाइयां स्थापित होंगी।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 2978.7 मेगावाट है। राज्य स्थापना के समय उत्पादन क्षमता 1360 मेगावाट थी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट स्टेट बना हुआ है। प्रदेश में तेज गति से हो रहे आर्थिक विकास से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए कोरबा में 660-660 मेगावाट की दो नई इकाइयों की स्थापना की जा रही है। 1320 मेगावाट का यह सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा। इससे एक ओर प्रदेश बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होंगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने 25 अगस्त 2022 को इस संयंत्र की स्थापना का निर्णय लिया था। जिस पर तेज गति से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने आवश्यक अनुमति एवं स्वीकृतियां प्राप्त की। संयंत्र में 660 मेगावाट की एक इकाई से साल 2029 और 660 मेगावाट की दूसरी इकाई से साल 2030 तक बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। नए संयंत्र की स्थापना पुराने एचटीपीएस परिसर के रिक्त भूमि 71 हेक्टेयर में होगी। प्रस्तावित नए परियोजना के लिए 28 एमसीएम पानी की आवश्यकता और 6.5 एमटीपीए कोयले की आवश्यकता होगी।
रायपुर : देशभर में 31 जुलाई को 24 IAS अफसर रिटायर हो जाएंगे। इन 24 अफसरों में छत्तीसगढ़ के अमृत खलको का नाम भी शामिल है। रिटायरमेंट के साथ ही उन्हें संविदा नियुक्ति मिलना भी तय माना जा रहा है । खलको इस समय सचिव राज्यपाल के साथ श्रम विभाग के सचिव एवं आयुक्त भी हैं। खलको को संविदा नियुक्ति के लिए सीएम बघेल लगभग सहमत हैं।
इसके विधिवत आदेश सोमवार को जारी किए जाने के संकेत हैं। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद संविदा नियुक्ति वाले वे. डॉ. आलोक शुक्ला, डीडी.सिंह के बाद तीसरे अफसर होंगे। इसी तरह से 31 जुलाई को ही देशभर के 21 IPS अफसर भी रिटायर होने जा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के डीजी, संजय पिल्ले शामिल हैं। सरकार ने आईएएस अमृत खलखो को श्रम विभाग के सभी पदों से हटा दिया है।
खलखो श्रम विभाग के सचिव के साथ कमिश्नर और डॉयरेक्टर भी थे। इसके साथ ही सरकार ने ईएसआई की 45 करोड़ की दवा खरीदी पर भी रोक लगा दी है। आज जारी हुई आईएएस की ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस खलखो को समाज कल्याण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही राज्यपाल के सचिव का उनका पुराना पद बराकरार रखा गया है, लेकिन श्रम विभाग की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो देश, प्रदेश और दुनिया में अनूठा होगा। साथ ही छत्तीसगढ़ के इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। वहीं, इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई मशहूर हस्तियों ने भी अपील की है।
दरअसल, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 11 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक लाख से अधिक लोग एक साथ मिलकर देश की राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ गाएंगे। इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी। वहीं, इस आयोजन में शामिल होने के लिए मशहूर हस्तियों ने लोगों से अपील की है। अपील करने वालों में दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी, बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दु्र्ग सांसद विजय बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत कई फेमस हस्तियां शामिल हैं। कार्यक्रम में देशभर से करीब 8 हजार लोग रायपुर आएंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान कई झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं शामिल होंगे। वहीं कई समाज की तरफ से भी झांकियां निकाली जाएंगी। इसमें हजारों बच्चे महापुरुषों के ड्रेस में रहेंगे। करीब एक हजार बहनें भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में रहेंगी। इस दौरान कर्मा माता की भी झांकी निकाली जाएगी। अनुपम गार्डन से साइंस कॉलेज मैदान तक झांकी निकाली जाएगी।
रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर के निमोरा गांव के पास सड़क पर एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान है। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फ़िलहाल सुचना पहुंची पुलिस प्राथमिक जांच के बाद अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत होने की आशंका जता रही है। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मामला राखी थाना इलाके का है।
दंतेवाड़ा. नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी की सरेराह पिटाई कर पुलिस के हवाले किया. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के कतियारास का है.
आरोपी तरूण सूर्यवंशी बारसूर के ठोटा पारा का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेडख़ानी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को वह स्कूल जा रही थी. इस दौरान आरोपी तरूण ने बीच सड़क पर हाथ पकड़ लिया. उससे हाथ छुड़ाने का प्रयास किया तो उसने कहा पहले बताओ मुझसे प्यार करती है कि नहीं, किसी तरह उससे हाथ छुड़ाकर भागी. पीड़िता ने इस बात को अपनी दादी को बताई.
देर शाम आरोपी एक बार फिर कतियाररास पहुंचा. पीड़िता के घर के सामने शराब के नशे में गाली गालौज करने लगा. शोर-शराबा और गाली- गालौज सुन मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए. लोगों को जब यह पता चला कि उसने छेड़खानी की है, इससे नाराज लोगों ने उसे पकड़ा और बुरी तरह से पीटा. इतना ही नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिए.
पीड़िता की दादी का कहना है कि ऐसे लोगों को तो पूरे शहर में निर्वस्त्र घुमाना चाहिए. मोहल्ले वाले युवक को पीटते हुए थाने ले जाने लगे. मोहल्ले में हो रही मारपीट की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पीड़िता की दादी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है. इन्हीं में से राखी उद्योग एक है. स्वसहायता समूह इन दिनों गोठानों में गोबर की राखियां तैयार कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में इन राखियों की डिमांड छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में बढ़ी है.
लोगों को इको फ्रेंडली राखियां बहुत पसंद आ रही है. इस बार भी राखी के त्यौहार में गोबर से बनी राखियां बाजार में रंग जमाने वाली है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की गोबर की बनी राखियाें की डिमांड छत्तीसगढ़ के साथ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई बड़े राज्यों के बाजारों में है. रायपुर के गौठानों में महिलाएं गोबर की सुंदर राखियां तैयार कर रही हैं. इसके लिए अयोध्या से राखियों का आर्डर भी रायपुर पहुंचा है.
इस रक्षाबंधन में करीब 3 हजार से ज्यादा राखियां रायपुर के गोकुल नगर गौठान में तैयार की जा रही है. पिछले साल एक गोठान को ही विभिन्न राज्यों से लगभग 70 हजार राखियाें की मांग आई थी. गौरतलब है कि गोशाला में महिलाएं और युवतियां आकर्षक डिजाइन में इन राखियों को तैयार कर रही है.
ये हैं राखियों की खासियत
गोशाला में बन रही राखियां पूरी तरह इको फ्रेंडली है. इसमें गोबर, औषधियुक्त पौधों के रस, मौली धागा और हल्के रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि आकर्षक लुक में नजर आएं. यही कारण है कि इन राखियों की मांग कई महानगरों से आने लगी है. रायपुर के गोठान में जो राखियां तैयार की जा रही है, इन राखियों में खास बात यह है कि हर राखी के बीच में तुलसी के बीज भी डाले गए हैं, जिससे अगर इन राखियों को मिट्टी से भरे गमले में डाला जाएगा तो उसमें से भी पौधा अंकुरित हो जाएगा.
गोबर को हमेशा से शुद्ध और पवित्र माना गया है और इसमें तुलसी के बीज जाने के बाद यह और भी ज्यादा खास हो गई है. विदित हो कि रायपुर के गोकुल नगर गौठान में यह पहल की जा रही है. गोठान के संचालक रितेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्व सहायता समूह की 13 महिलाएं राखियों को तैयार कर रही हैं.
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस की युवा इकाई एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष पर रेप का आरोप लगा है. बताया जा रहा है किa अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष ने बीजेपी नेता के होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. आरोप है कि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निशांत गुप्ता के होटल में वारदात को हैवान ने अंजाम दिया है.
आरोप है कि आरोपी युवक ने नाबालिग को कई बार हवस का शिकार बनाया है. इस मामले में अंबिकापुर पुलिस ने आरोपी एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अफसर अली और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
11वीं की छात्रा से कई बार किया रेप
अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग ने अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत परिजनों के साथ थाने में दर्ज करायी. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा पर शादी का दबाव बनाकर आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया.
इतना ही नहीं पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर कई बार अनाचार की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने मैनपाट सहित अंबिकापुर के निशांत इन होटल में भी नाबालिग के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया है.
साथी के साथ आरोपी पहुंचा हवालात
पीड़िता की शिकायत के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अफसर अली और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. सरगुजा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि पीड़िता नाबालिग है और मामला संवेदनशील है. इसलिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रायपुर: प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस में नए पदों पर नियुक्ति करना और कुछ लोगों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। इसी बीच जगदलपुर जिले के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इस्तीफा देने का कारण निजी बताया जा रहा है। 2014 में जगदलपुर शहर के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके बाद 2018 में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद मिला था। लेकिन अब चुनाव के ठीक 4 महीने पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिन IG और आज IAS अधिकारीयों के तबादले के बाद अब राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और IG के बाद अब इसी कड़ी में IAS अधिकारीयों का तबादला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का के तबादले का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं कोरबा कलेक्टर संजीव झा को बिलासपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कई अन्य विभाग के सचिव, आयुक्त भी बदले गए हैं।
कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कोरबा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस सत्र से अंग्रेजी महाविद्यालय कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय के साथ प्रारम्भ हो रहा है। यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबंद्ध है। सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है, जिसमें सभी संकायों में विद्यार्थी प्रवेश ले रहें है।
यह महाविद्यालय परम्परागत अध्यापन की सुविधा के साथ-साथ आधुनिकतम उपकरणों से भी सुसज्जित है। जिसका लाभ यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। सुरक्षात्मक दृष्टि से सम्पूर्ण परिसर को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा के निगरानी में रखा गया है। क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक गतिविधि हेतु आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गयी है। जिससे विद्यार्थियों का बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक एवं बहुआयामी विकास हो सके। शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन हेतु प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, कीड़ाधिकारी तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 34 पद स्वीकृत किए गए हैं एवं नवीन भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 40 लाख रूपये का भी प्रावधान किया गया है।
जिले में अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के प्रारम्भ होने से जिले में संचालित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अन्य जगहों में जाकर अध्ययन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें उनके शहर में ही गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।