छत्तीसगढ़ / रायपुर

इंडियाज गॉट टैलेंट में छत्तीसगढ़ मलखंभ ग्रुप, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख बादशाह के उड़े होश, बोले- मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं..आज टीवी में होगा प्रसारित

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न-10 का 29 जुलाई को रात 9:30 बजे टीवी में प्रसारित होगा। 'हुनर' पर रोशनी डालते हुए, इस शो में बेमिसाल कलाकार इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे। गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों को जजों की तिकड़ी-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करना होगा।

 
उनके एक्ट से प्रभावित होकर जज बादशाह ने कहा, “मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मलखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि छत्तीसगढ़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है।''
 
इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा करेंगे ताकि सभी गांववाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, ये ग्रुप बादशाह को 'गौर मुकुट' से भी सम्मानित करेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image