इंडियाज गॉट टैलेंट में छत्तीसगढ़ मलखंभ ग्रुप, जबरदस्त परफॉर्मेंस देख बादशाह के उड़े होश, बोले- मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं..आज टीवी में होगा प्रसारित
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न-10 का 29 जुलाई को रात 9:30 बजे टीवी में प्रसारित होगा। 'हुनर' पर रोशनी डालते हुए, इस शो में बेमिसाल कलाकार इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे। गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों को जजों की तिकड़ी-शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करना होगा।